Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

नेशनल

भरूच में राहुल गांधी ने BJP पर चलाए शब्दबाण, कहा- गुजरात में लगेगा करंट

Published

on

Loading

भरूच। गुजरात चुनाव को लेकर लगातार घमासान देखने को मिल रहा है। बीजेपी और कांग्रेस दोनों के बीच जुब़ानी जंग तेज होती दिख रही है। कांग्रेस के राजकुमार राहुल गांधी मोदी के गढ़ में भाजपा को चुनौती देते दिख रहे हैं। कांग्रेस गुजरात में अपनी खोई हुई साख को दोबारा पाने के लिए लगातार कोशिशों में भी जुटी हुई है। दोनों दल लगातार रैली कर रहे हैं और एक दूसरे पर निशाना साध रहे हैं।

Image result for bjp v/s congress

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने बुधवार को भरूच में एक रैली में भाजपा पर कड़ा प्रहार करते हुए कहा कि वोटिंग के दिन बीजेपी को करंट लगेगा।

Image result for rahul gandhi in bharuch

राहुल गांधी इस रैली में पीएम मोदी पर जमकर बरसे। उन्होंने बीजेपी को घेरते हुए कहा कि भरूच उनके दादा फिरोज गांधी का गृह जिला है। राहुल ने जोर देते हुए कहा कि यह वह इलाका है जो कभी कांग्रेस का गढ़ रहा है। राहुल ने मौजूदा भाजपा सरकार पर अपनी भड़ास निकाले कहा कि गुजरात का मॉडल उद्योगपतियों के लिए है गरीबों के लिए नहीं है।

इतना ही नहीं राहुल गांधी ने यहां तक कहा कि गरीबों से जमीन, बिजली, पानी लो और उद्योगपतियों को दो यही मोदी जी का और विजय रुपाणी जी का गुजरात मॉडल है।

Image result for rahul gandhi in bharuch

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने गुजरात मॉडल को लेकर मोदी पर हमला बोलते हुए कहा कि इतना ही नहीं अस्पताल भी उद्योगपतियों के पास है। इलाज के लिए पैसे की जरूरत है। पैसा नहीं तो इलाज नहीं। यही गुजरात मॉडल है। राहुल गांधी भरूच रैली में पूरी तरह से फॉर्म में नजर आ रहे थे।

Image result for rahul gandhi in bharuch

उन्होंने कई मुद्दो पर मोदी सरकार विफलता को गिनाते हुए कहा कि मौजूदा सरकार से गरीब जनता परेशान है। नोटबंदी और जीएसटी को लेकर भी केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए राहुल ने कहा कि छोटे व्यापारी अपना काम कर रहे थे। ये लोग देश और गुजरात की रीड़ की हड्डी है मोदी ने नोटबन्दी कर दी।

अब ये छोटे दुकानदार परेशान हैं। काले धन को लेकर राहुल ने मोदी सरकार की कड़ी आलोचना की है। कुल मिलाकर गुजरात की जंग बेहद रोचक होने जा रही है। दोनों दल जीत का दावा कर रहे हैं।

नेशनल

लॉरेंस बिश्नोई गैंग के निशाने पर श्रद्धा वॉकर का हत्यारा आफताब पूनावाला

Published

on

Loading

नई दिल्ली । लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है. सूत्रों के मुताबिक, मीडिया में चल रही खबरों का संज्ञान लेते हुए तिहाड़ जेल प्रशासन, आफताब पूनावाला की सुरक्षा को लेकर अलर्ट हो गया है क्योंकि उसे लॉरेंश बिश्नोई गैंग से खतरे की बात सामने आई है. तिहाड़ जेल के अंदर जेल नंबर 4 में आफताब पूनावाला को रखा गया है. आफताब, श्रद्धा वॉल्कर हत्याकांड का आरोपी है. दिल्ली के छतरपुर इलाके में आफताब ने श्रद्धा की हत्या करके उसके शरीर को कई टुकड़ों में बांट दिया था.

तिहाड़ जेल से जुड़े सूत्रों के मुताबिक, मुंबई पुलिस से कोई आधिकारिक जानकारी नहीं मिली है लेकिन प्रशासन ने मीडिया में आई खबरों का संज्ञान लिया है. मुंबई पुलिस के मुताबिक, आफताब पूनावाला लारेंस बिश्नोई गैंग के शूटरों के निशाने पर है.

क्या है मामला ?

पुलिस की जांच में सामने आया था कि 18 मई 2022 की शाम करीब 6:30 से 7:00 बजे के बीच श्रद्धा विकास वॉल्कर की हत्या कर दी गई थी. इस मामले में आरोपी आफताब और पीड़िता के बीच रिलेशनशिप की टाइम लाइन अहम रही. मई 2019 से मार्च 2022 के दौरान मुंबई में आरोपी और पीड़िता की मुलाकात हुई और प्रेम संबंध बन गए थे. दोनों लिव-इन रिलेशनशिप में रहने लगे थे और खुद को शादीशुदा जोड़े के तौर पर दिखाते थे. उन्होंने 3 जगहों पर एक के बाद एक किराए का मकान लिया था, जहां वे रहते थे. दोनों 2 जगहों पर साथ काम कर चुके थे.

Continue Reading

Trending