मुख्य समाचार
भाजपा की ‘कमल संदेश बाइक रैली’ शनिवार को लखनऊ में
लखनऊ, 1 मार्च (आईएएनएस/आईपीएन)। भारतीय जनता पार्टी लखनऊ महानगर ‘विजय संकल्प कमल संदेश बाइक रैली’ 2 मार्च को लखनऊ लोकसभा क्षेत्र के पांचों विधानसभा क्षेत्रों में निकालेगा।
महानगर महामंत्री/संयोजक अंजनी श्रीवास्तव ने आईपीएन को बताया कि शनिवार को अपराह्न् 12:30 बजे से पांचों विधानसभाओं में मुख्यअतिथियों के सानिध्य में विजय संकल्प कमल संदेश बाइर रैली का शुभारंभ किया जाएगा। कैंट विधानसभा में मुख्य अतिथि रमापतिराम त्रिपाठी लोकसभा प्रभारी, डॉ. रीता बहुगुणा जोशी कैबिनेट मंत्री, आलमबाग विधायक कार्यालय से हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।
रैली ओमनगर, गीतापल्ली, बाबू कुंजबिहारी, गुरुनानकनगर, रामजीलालनगर, पटेलनगर, केशरीखेड़ा, कृष्णानगर, अंबेडकरनगर, बाबू बनारसीदास, लालकुआं, मोतीलाल नेहरूनगर, आलमनगर के सामने तक जाएगी।
पूर्व विधानसभा में मुख्य अतिथि लोकसभा संयोजक जयपाल सिंह, कैबिनेट मंत्री आशुतोष टंडन गोपाल विकासनगर स्टेडियम हरी झण्डी दिखाकर रवाना करेंगे। रैली खुर्रमनगर चौराहा, मुंशी पुलिया चौराहा, भूतनाथ मंदिर, सर्वोदयनगर, रहीमनगर, महानगर गोल मार्केट, फैजाबाद रोड, आईटी चौराहा, हनुमान सेतु, पेपरमिल, फन माल, मिठाई वाला चौराह, पत्रकारपुरम, इंदिरा गांधी प्र्रतिष्ठान, सुषमा हास्पिटल, मुंशी पुलिया होते हुए विकास भवन के सामने तक जाएगी।
इसी तरह पश्चिम विधानसभा में मुख्य अतिथि मुकेश शर्मा महानगर अध्यक्ष, सुरेश श्रीवास्तव विधायक, प्रकाशपाल प्रदेश मंत्री कोठारी बंधु चौराहा से हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। रैली लेबर कालोनी, शीतलादेवी, राजाजीपुरम, आलमनगर, हैदरगंज 1, 2, ज्योतिन प्रसाद, बालागंज, कन्हैया माधवापुर, गढ़ीपीरखां के सामने तक जाएगी।
मध्य विधानसभा क्षेत्र में मुख्य अतिथि केंद्रीय मंत्री शिव प्रताप शुक्ल व मंत्री बृजेश पाठक ऐशबाग से हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। रैली राजेंद्रनगर, मालवीनगर, रानी लक्ष्मीबाई, यदुनाथ सान्याल, हजरतगंज, रामतीर्थ, राजाराममोहन राय, रफी अहमद किदवई, विक्रमादित्य, नजरबाग, जगदीशचंद्र बोस, गोलागंज, मौलवीगंज, राजाबाजार, यहियागंज, ऐशबाग के सामने तक जाएगी।
अंजनी ने बताया कि उत्तर विधानसभा में मुख्य अतिथि सुरेश तिवारी क्षेत्रीय अध्यक्ष, डॉ. नीरज बोरा विधायक आईआईएम फैजुल्लागंज से हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। रैली जानकीपुरम, जयशंकर, अलीगंज, लाललाजपतरायनगर, डालीगंज, मनकामेश्वर, कदम रसूल, हुसैनाबाद, चौक, मल्लाही टोला, अयोध्यादास 1, 2, त्रिवेणीनगर, आईआईएम के सामने तक जाएगी।
मुख्य समाचार
महाकुम्भ में पहली बार चप्पे चप्पे पर नजर रखने के लिए हवा में टीथर्ड ड्रोन तैनात
महाकुम्भनगर| महाकुम्भ में पहली बार चप्पे चप्पे पर नजर रखने के लिए हवा में टीथर्ड ड्रोन तैनात किया गया है। हाई रिजॉल्यूशन इमेज, वीडियो और सेंसर डेटा एकत्र करने की क्षमता वाले इस हाई सिक्योरिटी टीथर्ड ड्रोन की नजर से किसी का भी बच पाना नामुमकिन है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए यह अत्याधुनिक उपकरण महाकुम्भनगर में लगाया गया है। महाकुम्भनगर के एसएसपी ने इसकी निगरानी के लिए एक एक्सपर्ट टीम तैनात कर दी है।
हर गतिविधि होगी कैप्चर
महाकुम्भनगर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी ने इसे सेकेंडों में अलर्ट मोड में आ जाने वाला नायाब उपकरण बताया है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ चाहते हैं कि इस बार के महाकुम्भ को अविस्मरणीय बनाया जाए, जिसके लिए सुरक्षा व्यवस्था को हाईटेक किया जा रहा है। इस टीथर्ड ड्रोन में हाई रिजॉल्यूशन इमेज, वीडियो और सेंसर डेटा एकत्र करने की अद्भुत क्षमता है। डेटा ट्रांसमिशन के लिए यह बेहद सुरक्षित है और ऊंचाई से महाकुम्भनगर की हर छोटी-बड़ी गतिविधियां कैप्चर करने में इसे महारत हासिल है।
महाकुम्भ पुलिस की तीसरी आंख से बच पाना नामुमकिन
महाकुम्भनगर की पुलिस के लिए टीथर्ड ड्रोन तीसरी आंख का काम कर रहा है। इससे बच पाना किसी के लिए भी नामुमकिन है। इसके जरिए संगम तट के अलावा अत्यधिक भीड़ भाड़ वाले घाटों और प्रमुख स्थलों पर पैनी नजर रखी जा रही है। इसके अलावा मंदिरों और अन्य प्रमुख स्थलों पर नजर रखने के लिए हाई रिजॉल्यूशन कैमरे से लैस इस उपकरण को तैनात कर दिया गया है, जो पलक झपकते ही श्रद्धालुओं से संबंधित अलर्ट अफसरों को जारी कर रहे हैं।
एआई लाइसेंस युक्त कैमरे के साथ पुलिस अफसर मुस्तैद
महाकुम्भ के दौरान पुलिस पूरे मेला क्षेत्र में 2750 से अधिक सीसीटीवी कैमरों से निगरानी की जा रही है। इसमें आधे से ज्यादा एआई लाइसेंस युक्त कैमरे भी शामिल हैं। एसएसपी महाकुम्भनगर राजेश द्विवेदी के अनुसार, इस बार महाकुम्भनगर में 45 करोड़ श्रद्धालुओं के आने की संभावना है। ऐसे में सीएम योगी की मंशा के अनुरूप सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद बनाए रखने और किसी तरह की कोई अप्रिय घटना न हो, इसके लिए हर अधिकारी मुस्तैदी से कार्य कर रहा है।
ये है टीथर्ड ड्रोन
महाकुम्भनगर की महत्ता को ध्यान में रखते हुए इस बार टीथर्ड ड्रोन का इस्तेमाल किया जा रहा है। ये एक विशेष प्रकार के कैमरे होते हैं। इन कैमरों को एक बड़े बलून के सहारे रस्सी से बांधकर एक निश्चित ऊंचाई पर तैनात किया जाता है। महाकुम्भनगर में इन्हें ऊंचे टॉवर्स पर इंस्टॉल किया जा रहा है। यहीं से ये पूरे मेला क्षेत्र में नजर रख रहे हैं। इन्हें बार-बार उतारना भी नहीं पड़ेगा और ये पूरे मेला क्षेत्र पर अपनी पैनी नजर से निगरानी कर सकने में सक्षम हैं।
बहुत दूर तक देख पाने में सक्षम
टीथर्ड ड्रोन की मदद से कंट्रोल रूम को मेला क्षेत्र की हर एक महत्वपूर्ण फुटेज प्राप्त हो सकेगी। इसके माध्यम से अत्यधिक भीड़ भाड़ वाले स्थानों को चिह्नित कर वहां तत्काल पुलिस का प्रबंध किया जा सकता है। वहीं किसी भी तरह की संदिग्ध गतिविधि पर भी नजर रखी जा सकती है। हाई रिजॉल्यूशन के कारण ये कैमरे बहुत दूर तक देख पाने में सक्षम हैं।
-
मनोरंजन2 days ago
मशहूर कॉमेडियन समय रैना का शो एक बार फिर विवादों में, सोशल मीडिया पर मच रहा बवाल
-
नेशनल2 days ago
किसान नेता जगजीत डल्लेवाल की तबियत बिगड़ी, 20 दिनों से कर रहे हैं आमरण अनशन
-
राजनीति2 days ago
प्रियंका गांधी के बैग को लेकर राजनीति तेज, बीजेपी ने साधा निशाना
-
उत्तर प्रदेश2 days ago
संभल में 46 साल बाद खुले मंदिर के कुएं से निकली माता पार्वती की खंडित मूर्ति
-
अन्तर्राष्ट्रीय2 days ago
बांग्लादेश आज मना रहा विजय दिवस, जानें क्यों मनाया जाता है ये दिन
-
प्रादेशिक2 days ago
सीएम मोहन यादव ने किया बड़ा एलान- ग्राम पंचायत खटखरी को नगर पंचायत बनाने की घोषणा की
-
खेल-कूद2 days ago
भारतीय टीम के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने तीसरे टेस्ट में झटके 6 विकेट
-
नेशनल2 days ago
अयोध्या को लेकर मौलाना अरशद मदनी ने दिया विवादित बयान, “आज अयोध्या कोई नहीं आता जाता”