IANS News
भाजपा भ्रष्टाचार और आरक्षण पर दुष्प्रचार से समझौता नहीं करेगी : सुशील मोदी
पटना, 8 अप्रैल (आईएएनएस)| भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता और बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने यहां रविवार को कहा कि भाजपा भ्रष्टाचार और जातीय तनाव पैदा करने वालों से कभी समझौता नहीं करेगी।
उन्होंने कहा कि एक-दो जातियों की राजनीति करने वाले दल आज आरक्षण खत्म करने का दुष्प्रचार कर समाज में जातीय तनाव पैदा कर रहे हैं। भाजपा आरक्षण न खत्म करेगी और न कभी किसी को खत्म करने देगी।
राष्ट्रवादी कुशवाहा परिषद की ओर से यहां आयोजित ‘प्रियदर्शी सम्राट अशोक’ के 2323वीं जयंती समारोह को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा कि भाजपा समाज में समरसता पर विश्वास करती है।
उन्होंने राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद पर निशाना साधते हुए कहा, वे कोई आंदोलन में नहीं, भ्रष्टाचार के मामले में सीबीआई की चार-चार अदालतों से मिली सजा के बाद जेल में बंद हैं, परंतु हम पर फंसाने का आरोप लगाया जा रहा है, मानो भाजपा के लोग ही न्यायाधीश हैं।
मोदी ने राजद के कार्यकाल को याद कराते हुए कहा कि राजद के 15 वर्षो के राज में कभी दलितों, तो कभी सवर्णो को लाइन में खड़ा कर गोलियों से भून दिया जाता था। जब शासन का मौका मिला, खजाना लूट लिया।
उन्होंने कहा कि जब राजद सरकार में था, तब वर्ष 2003 में दलितों, पिछड़ों, अतिपिछड़ों को बिना आरक्षण दिए पंचायत स्तर का चुनाव करा दिया। मंत्री, सांसद, विधायक बनाने और चपरासी-खलासी तक से जमीन-मकान लिखवा कर बेनामी संपति इकट्ठा की गई।
उन्होंने सवालिया लहजे में कहा, पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव 28 साल की उम्र में 30 हजार करोड़ से ज्यादा की संपत्ति के मालिक बन गए। क्या यह विरासत में मिली पुस्तैनी संपत्ति है?
भ्रष्टाचार के खुलासे का एक दौर प्रारंभ करने की बात करते हुए मोदी ने कहा कि अभी खुलासे का एक और दौर होना शेष है। उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद ने तो टाटा जैसी कंपनी को भी नहीं छोड़ा है। आने वाले दिनों में इसका खुलासा किया जाएगा।
भाजपा नेता ने कहा कि केंद्र के साथ 20 राज्यों में भाजपा की सरकार है। कई प्रदेशों में तो 15-20 वर्षो से सरकार चल रही है। आज तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर भाजपा शासित राज्यों के किसी मंत्री तक पर भ्रष्टाचार का एक भी आरोप नहीं लगा है।
मोदी ने कहा कि चैत्र अष्टमी को सम्राट अशोक की जयंती के दिन सार्वजनिक अवकाश की घोषणा की गई है। उन्होंने कहा कि पटना के अशोक कन्वेंशन सेंटर में सम्राट अशोक की मूर्ति स्थापित की जाएगी तथा प्रत्येक जिले में 1़32 करोड़ की लागत से सम्राट अशोक भवन के निर्माण का सरकार ने निर्णय लिया है।
उन्होंने कहा, भाजपा गरीबों की चिंता करने के साथ सबका साथ, सबका विकास में विश्वास करती है। हमारे आदर्श सम्राट अशोक, महात्मा गांधी, अंबेडकर, लोहिया और पं़ दीनदयाल उपाध्याय हैं।
IANS News
टेनिस : दुबई चैम्पियनशिप में सितसिपास ने मोनफिल्स को हराया
दुबई, 1 मार्च (आईएएनएस)| ग्रीस के युवा टेनिस खिलाड़ी स्टेफानोस सितसिपास ने शुक्रवार को दुबई ड्यूटी फ्री चैम्पियनशिप के पुरुष एकल वर्ग के सेमीफाइनल में फ्रांस के गेल मोनफिल्स को कड़े मुकाबले में मात देकर फाइनल में प्रवेश कर लिया।
वर्ल्ड नंबर-11 सितसिपास ने वर्ल्ड नंबर-23 मोनफिल्स को कड़े मुकाबले में 4-6, 7-6 (7-4), 7-6 (7-4) से मात देकर फाइनल में प्रवेश किया।
यह इन दोनों के बीच दूसरा मुकाबला था। इससे पहले दोनों सोफिया में एक-दूसरे के सामने हुए थे, जहां फ्रांस के खिलाड़ी ने सीधे सेटों में सितसिपास को हराया था। इस बार ग्रीस के खिलाड़ी ने दो घंटे 59 मिनट तक चले मुकाबले को जीत कर मोनफिल्स से हिसाब बराबर कर लिया।
फाइनल में सितसिपास का सामना स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर और क्रोएशिया के बोर्ना कोरिक के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल के विजेता से होगा। सितसिपास ने साल के पहले ग्रैंड स्लैम आस्ट्रेलियन ओपन में फेडरर को मात दी थी।
-
नेशनल20 hours ago
प्रधानमंत्री मोदी ने आदिवासी नेता और स्वतंत्रता सेनानी भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती पर दी श्रद्धांजलि
-
अन्य राज्य3 days ago
सोशल मीडिया पर हवाबाजी करने के लिए युवकों ने रेलवे ट्रैक पर उतारी थार, सामने से आ गई मालगाड़ी
-
नेशनल21 hours ago
दिल्ली की हवा ‘बेहद गंभीर कैटेगरी’ में, AQI 450 के पार
-
उत्तर प्रदेश16 hours ago
कार्तिक पूर्णिमा पर कटेहरी व मझवां के मतदाताओं से संवाद करेंगे योगी
-
खेल-कूद3 days ago
ICC वनडे रैंकिंग में नंबर एक गेंदबाज बने शाहीन अफरीदी, राशिद खान दूसरे नंबर पर
-
नेशनल19 hours ago
लॉरेंस बिश्नोई गैंग के निशाने पर श्रद्धा वॉकर का हत्यारा आफताब पूनावाला
-
नेशनल3 days ago
चेन्नई के अस्पताल में मरीज के बेटे ने डॉक्टर पर चाकू से किया ताबड़तोड़ हमला, हालत गंभीर
-
नेशनल3 days ago
कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने मुस्लिम आरक्षण को लेकर कही बड़ी बात