मुख्य समाचार
भाजपा सरकार ने आलोचकों को अपमानित किया : कांग्रेस
नई दिल्ली| कांग्रेस ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेतृत्व वाली सरकार पर विरोधियों को अपमानित करने का आरोप लगाते हुए बुधवार को कहा कि इसके कार्यकाल में देश का लोकतंत्र खतरे में पड़ गया है। कांग्रेस नेता आनंद शर्मा ने संवाददाताओं से बातचीत के दौरान कहा कि जिन लोगों ने भी भाजपा से अलग राय रखी, पार्टी के नेतृत्व वाली सरकार ने उन्हें अपमानित किया।
शर्मा ने कहा कि भाजपा द्वारा कांग्रेस की आलोचना समझ में आती है, लेकिन उन्हें देश के लिए योगदान देने वाले लोगों को सिर्फ इसलिए कतई निशाना नहीं बनाना चाहिए कि उन्होंने उनसे अलग राय रखी हो।
उन्होंने संवाददाताओं से कहा, “लोग चिंतित हैं। दो महत्वपूर्ण व्यक्तियों ने अपनी नाखुशी (असहिष्णुता की घटनाओं पर) जताई है। उनकी बातें सुनने की बजाय सरकार उन्हें अपमानित करने में लगी है।”
भाजपा के एक नेता की इस टिप्पणी पर कि शाहरुख खान भारत में रहते जरूर हैं, लेकिन उनकी आत्मा पाकिस्तान में बसती है, की ओर संकेत करते हुए उन्होंने कहा, “जो कोई भी सरकार के साथ है, वह सही है, लेकिन जिनके विचार उनके विपरीत हैं, उन्हें निशाना बनाया जाता है।”
कांग्रेस ने इस टिप्पणी के लिए सरकार को लोगों से माफी मांगने के लिए कहा।
इंफोसिस के संस्थापक एन.आर.नारायणमूर्ति व बायोकॉन लिमिटेड की अध्यक्ष किरण मजूमदार शॉ ने कट्टरवादी तत्वों पर सरकार द्वारा नियंत्रण न किए जाने पर शनिवार को चिंता जताई थी।
शर्मा ने कहा कि ऐसे हिन्दुओं की बड़ी संख्या है, जो भाजपा के वैचारिक जनक राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) की नीतियों में विश्वास नहीं रखते। इसलिए आरएसएस को यह दावा करना बंद करना चाहिए कि वह समस्त हिंदू समुदाय का प्रतिनिधित्व करता है।
मुख्य समाचार
पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला, 38 लोगों की मौत
पख्तूनख्वा। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला हुआ है। इस हमले में 38 लोगों की मौत हो गई है। यह हमला खैबर पख्तूनख्वा के डाउन कुर्रम इलाके में एक पैसेंजर वैन पर हुआ है। हमले में एक पुलिस अधिकारी और महिलाओं समेत दर्जनों लोग घायल भी हुए हैं। जानकारी के मुताबिक उत्तर-पश्चिमी पाकिस्तान के अशांत प्रांत खैबर पख्तूनख्वा में आतंकियों ने शिया मुस्लिम नागरिकों को ले जा रहे यात्री वाहनों पर गोलीबारी की है। यह क्षेत्र में हाल के वर्षों में इस तरह का सबसे घातक हमला है। मृतकों की संख्या में इजाफा हो सकता है।
AFP की रिपोर्ट के मुताबिक इस हमले में 38 लोगों की मौत हुई है. पैसेंजर वैन जैसे ही लोअर कुर्रम के ओचुट काली और मंदुरी के पास से गुजरी, वहां पहले से घात लगाकर बैठे आतंकियों ने वैन पर अंधाधुंध गोलियां बरसानी शुरू कर दीं. पैसेंजर वैन पाराचिनार से पेशावर जा रही थी। पाकिस्तान की समाचार एजेंसी डॉन के मुताबिक तहसील मुख्यालय अस्पताल अलीजई के अधिकारी डॉ. ग़यूर हुसैन ने हमले की पुष्टि की है.
शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच तनाव
अफगानिस्तान की सीमा से लगे कबायली इलाके में भूमि विवाद को लेकर शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच दशकों से तनाव बना हुआ है। किसी भी समूह ने घटना की जिम्मेदारी नहीं ली है। जानकारी के मुताबिक “यात्री वाहनों के दो काफिले थे, एक पेशावर से पाराचिनार और दूसरा पाराचिनार से पेशावर यात्रियों को ले जा रहा था, तभी हथियारबंद लोगों ने उन पर गोलीबारी की।” चौधरी ने बताया कि उनके रिश्तेदार काफिले में पेशावर से यात्रा कर रहे थे।
-
प्रादेशिक3 days ago
कक्षा 12 के छात्रों ने शिक्षिका की कुर्सी के नीचे लगाया बम, कर दिया विस्फोट
-
छत्तीसगढ़3 days ago
CRPF 241 बस्तियां बटालियन पहुंचे सीएम विष्णु देव साय, जवानों को भोजन परोसा, बढ़ाया हौसला
-
प्रादेशिक3 days ago
बहु-बेटियों की इज्जत के लिए करें मतदान – केंद्रीय मंंत्री गिरिराज सिंह
-
उत्तराखंड2 days ago
जगद्गुरु रामभद्राचार्य अस्पताल में भर्ती, सांस लेने में तकलीफ
-
उत्तराखंड2 days ago
उत्तराखंड सरकार ने भू-कानून के उल्लंघन पर अपनाया सख्त रुख
-
झारखण्ड3 days ago
भाजपा सिर्फ जाति-धर्म के नाम पर उन्माद फैलाने की कोशिश करती है : हेमंत सोरेन
-
उत्तर प्रदेश3 days ago
महाकुम्भ 2025 के सफल आयोजन के लिए 07 हजार बसों के अलावा 550 शटल बसें संचालित करेगा परिवहन निगम
-
उत्तराखंड3 days ago
वायु सेना ने उत्तराखंड सरकार को भेजा 213 करोड़ का बिल, आपदा के दौरान की थी सहायता