Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

खेल-कूद

भारतीय जूनियर कुश्ती टीम घोषित

Published

on

नई दिल्ली,भारतीय कुश्ती महासंघ,जूनियर एशियन फ्री स्टाइल, ग्रीको रोमन स्टाइल,महिला कुश्ती चैम्पियनशिप

Loading

नई दिल्ली | भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) ने बुधवार को जूनियर एशियन फ्री स्टाइल, ग्रीको रोमन स्टाइल एवं महिला कुश्ती चैम्पियनशिप के लिए जूनियर भारतीय कुश्ती टीम की घोषणा कर दी। चैम्पियनशिप का आयोजन नौ से 12 जुलाई के बीच होगा।

भारतीय जूनियर कुश्ती टीम :

फ्री स्टाइल टीम : भारत महादेव पाटिल (50 किलोग्राम), रवि कुमार (55 किलोग्राम), अमित (60 किलोग्राम), विकास (66 किलोग्राम), दिनेश कुमार (74 किलोग्राम), प्रवीण (84 किलोग्राम), रूबलेजित सिंह (96 किलोग्राम), दुष्यंत कुमार (120 किलोग्राम)।

ग्रीको रोमन स्टाइल : इनाखुना मेइतेई नोंगमाइथेम (50 किलोग्राम), मनीष (55 किलोग्राम), रविंदर (60 किलोग्राम), प्रवीण कुमार (66 किलोग्राम), मंजीत (74 किलोग्राम), राहुल (84 किलोग्राम), रवि (96 किलोग्राम), मेहर सिंह (120 किलोग्राम)।

महिला टीम : सोनू (44 किलोग्राम), पूजा गहलोत (48 किलोग्राम), पिंकी (51 किलोग्राम), इंदु तोमर (55 किलोग्राम), सरिता (59 किलोग्राम), मनीषा (63 किलोग्राम), दिव्या काकरान (67 किलोग्राम), पूजा (72 किलोग्राम)।

खेल-कूद

ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे टी20 मुकाबले में भी पाकिस्तान को पीटा

Published

on

Loading

नई दिल्ली। जिसकी उम्मीद थी ठीक वैसा ही हुआ। ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे टी20 मुकाबले में भी पाकिस्तान को पीट दिया और पाकिस्तान का सीरीज में सूपड़ा साफ किया। हालांकि इससे पहले जब वनडे सीरीज खेली गई थी, तब पाकिस्तान ने सीरीज पर कब्जा किया था। लेकिन टी20 इंटरनेशनल सीरीज में उसकी एक नहीं चली। तीसरे मैच को जीतकर ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड का एक बड़ा कीर्तिमान ध्वस्त कर दिया है। पाकिस्तान को ऑस्ट्रेलियाई टीम लगातार हराती चली जा रही है।

ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया

तीन टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हरा दिया है। ये ऑस्ट्रेलिया की पाकिस्तान पर इस फॉर्मेट में लगातार सातवीं जीत है। इससे पहले कोई भी टीम पाकिस्तान को लगातार इतने मैचों में नहीं हरा पाई थी। साल 2023 से लेकर 2024 तक न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को छह लगातार मैचों में मात दी थी। जहां तक बात ऑस्ट्रेलिया की करें तो उसने पाकिस्तान से साल 2019 से अब तक एक भी मैच नहीं हारा है और इस सीरीज में भी विरोधी टीम का सूपड़ा साफ कर दिया है।

Continue Reading

Trending