Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

भारतीय पारी को संवारने में जुटे रोहित, राहुल

Published

on

Loading

सिडनी| रोहित शर्मा (नाबाद 40) और लोकेश राहुल (नाबाद 31) की संयमभरी बल्लेबाजी की बदौलत भारतीय क्रिकेट टीम ने सिडनी क्रिकेट मैदान (सीएसजी) पर जारी चौथे टेस्ट के दूसरे दिन बुधवार का खेल खत्म होने तक अपनी पहली पारी में एक विकेट पर 71 रन बना लिए। भारतीय टीम ने मुरली विजय (0) का विकेट खाता खुलने से पहले ही गंवा दिया था लेकिन उसके बाद रोहित और राहुल ने बल्लेबाजों के लिए उपयुक्त विकेट पर टिके रहकर पारी को संवारने का काम किया। इस सीरीज में भारत के दूसरे सबसे सफल बल्लेबाज विजय को मिशेल स्टार्क ने उस समय आउट किया, जब भारत का खाता भी नहीं खुला था। वह सिर्फ तीन गेंदों का सामना कर सके। इसके बाद अपने करियर का दूसरा टेस्ट खेल रहे राहुल तथा सिडनी में वापसी करने वाले रोहित ने पारी को सम्भालने का काम किया और दूसरे विकेट के लिए 71 रनों की साझेदारी निभाई।

एडिलेड और ब्रिस्बेन टेस्ट में बल्ले के साथ नाकाम रहने के बाद मेलबर्न टेस्ट के बाहर किए गए रोहित ने अपनी 76 गेंदों की पारी में तीन चौके लगाए हैं जबकि मेलबर्न में पर्दापण करते हुए दोनों पारियों में निराश करने वाले कर्नाटक के सलामी बल्लेबाज राहुल ने 71 गेंदों का सामना कर दो चौके जड़े हैं।

भारतीय टीम ने 25 ओवरों का सामना किया है और वह पहली पारी की तुलना में अभी भी 501 रन पीछे है। भारत ने 2.84 के औसत से रन बनाए हैं। भारत के सामने अभी भी विशाल स्कोर है, जिसे उसे पार करना है। विकेट बल्लेबाजों के लिए उपयुक्त है और रोहित तथा राहुल ने आस्ट्रेलियाई स्पिन गेंदबाज नेथन लॉयन को जिस सहजता से खेला है, उसे देखते हुए लगता है कि दोनों तीसरे दिन के पहले सत्र में भी सहजता से बल्लेबाजी कर सकेंगे।

इससे पहले, मेजबान टीम ने अपनी पहली पारी सात विकेट पर 572 रनों पर घोषित कर दी। आस्ट्रेलियाई टीम ने अपनी पारी के आखिर में तेजी से रन जुटाए और चायकाल के बाद 21 गेंदों में 34 रन बनाए। नौ गेंदों में पांच चौके की मदद से 25 रन बनाने वाले रायन हैरिस का 153वें ओवर की तीसरी गेंद पर विकेट गिरते ही पारी घोषित कर दी।

करियर के दूसरे मैच में अर्धशतक लगाने वाले जोए बर्न्‍स (58) के रूप में आस्ट्रेलिया का छठा विकेट गिरा था। बुधवार को आस्ट्रेलिया ने पहले सत्र में कप्तान स्टीवन स्मिथ (117) और शेन वॉटसन (81) के दो विकेट गंवाए, जबकि दूसरे सत्र में शॉन मार्श (73) का विकेट गिरा।

आस्ट्रेलियाई टीम मौजूदा सीरीज के सभी मैचों की अपनी पहली पारियों में 500 से अधिक का स्कोर खड़ा करने में सफल रही है।

पहले दिन डेविड वार्नर (101) और क्रिस रोजर्स (95) के विकेट गंवाकर 348 रन बनाने वाली मेजबान टीम के लिए दूसरे दिन स्मिथ और वॉटसन ने तीसरे विकेट के लिए 196 रनों की साझेदारी कर टीम का स्कोर 400 तक पहुंचा दिया, जिसे मार्श और बर्न्‍स ने पांचवें विकेट के लिए 114 रनों की साझेदारी कर 500 की सीमारेखा भी पार पहुंचा दिया।

Continue Reading

अन्तर्राष्ट्रीय

पीएम मोदी को अपना सर्वोच्च राष्ट्रीय पुरस्कार देगा डोमिनिका, कोरोना के समय भेजी थी 70 हजार वैक्सीन

Published

on

Loading

डोमिनिका। कैरेबियाई देश डोमिनिका भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपना सर्वोच्च राष्ट्रीय पुरस्कार- ‘डोमिनिका अवॉर्ड ऑफ ऑनर’ से सम्मानित करेगा। भारतीय प्रधानमंत्री को कोविड-19 महामारी के दौरान डोमिनिका की मदद करने के लिए यह पुरस्कार दिया जा रहा है।भारत ने फरवरी 2021 में डोमिनिका को एस्ट्राजेनेका कोविड-19 वैक्सीन के 70 हजार डोज भेजे थे। यह वैक्सीन डोमिनिका और उसके पड़ोसी अन्य कैरेबियाई देशों के काम आई थी। भारतीय प्रधानमंत्री के डोमिनिका के हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर में सहयोग के लिए यह अवॉर्ड दिया जा रहा है।

डोमिनिका के प्रधानमंत्री कार्यालय ने कहा कि राष्ट्रपति सिल्वेनी बर्टन भारत-कैरिबियन समुदाय (कैरिकॉम) शिखर सम्मेलन के दौरान पीएम मोदी को डोमिनिका सम्मान से सम्मानित करेंगी। डोमिनिका के पीएम ऑफिस के आधिकारिक बयान में कहा गया, “फरवरी 2021 में, प्रधानमंत्री मोदी ने डोमिनिका को एस्ट्राजेनेका कोविड-19 वैक्सीन की 70,000 खुराकें उपलब्ध कराईं। एक उदार उपहार जिसने डोमिनिका को अपने कैरेबियाई पड़ोसियों को सहायता प्रदान करने में सक्षम बनाया।” इसमें कहा गया कि यह पुरस्कार पीएम मोदी के नेतृत्व में स्वास्थ्य सेवा, शिक्षा और सूचना प्रौद्योगिकी में डोमिनिका के लिए भारत के समर्थन को मान्यता देता है।

बयान में कहा गया कि पीएम मोदी ने जलवायु परिवर्तन और भू-राजनीतिक संघर्ष जैसी वैश्विक चुनौतियों से निपटने में सहयोग के महत्व पर जोर देते हुए पुरस्कार की पेशकश स्वीकार की। इसके मुताबिक पीएम मोदी ने इन मुद्दों को हल करने में डोमिनिका और कैरिबियन के साथ काम करने के लिए भारत की प्रतिबद्धता की पुष्टि की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कई देशों द्वारा सर्वोच्च नागरिक सम्मान से सम्मानित किया गया है। ये सम्मान प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व और दूरदर्शिता का प्रतिबिंब हैं, जिसने वैश्विक मंच पर भारत के उदय को मजबूत किया है। यह दुनिया भर के देशों के साथ भारत के बढ़ते संबंधों को भी दर्शातें हैं।

 

Continue Reading

Trending