करियर
भारतीय सेना में अधिकारी बनने का मौका, आवेदन ऑनलाइन
अविवाहित युवक ही कर सकते हैं आवेदन
नई दिल्ली। संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने ‘नेशनल डिफेंस एकेडमी एंड नेशनल नेवल एकेडमी एग्जामिनेशन (कक), 2017’ के लिए अविवाहित युवकों से आवेदन आमंत्रित किए हैं।
इस परीक्षा से तीनों सेनाओं के लिए कुल 390 युवक चुने जाएंगे, जिन्हें नेशनल डिफेंस एकेडमी और नेवल एकेडमी में प्रशिक्षण देकर लेफ्टिनेंट बनाया जाएगा। आयोग 10 सितंबर 2017 को परीक्षा का आयोजन करेगा। परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है।
यह भी पढें- UGC और AICTE का अस्तित्व होगा खत्म, HEERA लेगा इनकी जगह
सेना में अधिकारी बनने की ख्वाहिश रखने वाले युवक परीक्षा में शामिल होने के लिए 30 जून तक आवेदन कर सकते हैं। पद, योग्यता और आवेदन की पूरी जानकारी के लिए आगे पढ़ें :
रिक्तियों और योग्यता का विवरण (एकेडमी के अनुसार)
-नेशनल डिफेंस एकेडमी, पद : 335
सेना के अनुसार रिक्तियों और योग्यता का विवरण
-थल सेना, पद : 208
योग्यता : किसी मान्यता प्राप्त स्कूल शिक्षा बोर्ड या यूनिवर्सिटी से बारहवीं की परीक्षा पास की हो।
-नौसेना, पद : 55
-वायु सेना, पद : 72
योग्यता (नौसेना और वायु सेना के लिए) : फिजिक्स और मैथमेटिक्स विषय से बाहरवीं कक्षा की परीक्षा पास हो या समकक्ष परीक्षा में उत्तीर्ण हो।
-नेवल एकेडमी, पद : 55
योग्यता : फिजिक्स और मैथमेटिक्स विषय के साथ 12वीं की परीक्षा पास हो या समकक्ष परीक्षा में उत्तीर्ण हो।
अधिकतम आयु (दोनों एकेडमी के लिए) : अभ्यर्थी का जन्म 2 जनवरी 1999 से पहले और 1 जनवरी 2002 के बाद का नहीं होना चाहिए।
चयन प्रक्रिया
-योग्य अभ्यर्थियों का चयन संघ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित लिखित परीक्षा और सर्विस सिलेक्शन बोर्ड (एसएसबी) के इंटेलिजेंस एंड पर्सनैलिटी टेस्ट से होगा।
-लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले अभ्यर्थियों को ही एसएसबी के टेस्ट में शामिल होने का मौका मिलेगा।
लिखित परीक्षा का प्रारूप
-यह परीक्षा 900 अंकों की होगी। इसमें शामिल सभी प्रश्न बहुविकल्पीय होंगे।
-इस परीक्षा में दो पेपर होंगे। पहला पेपर मैथमेटिक्स विषय का होगा। यह पेपर कुल 300 अंकों का होगा। प्रश्नों का जवाब देने के लिए ढाई घंटे का समय मिलेगा।
-दूसरा पेपर जनरल एबिलिटी टेस्ट नाम से होगा। इसमें इंग्लिश, जनरल नॉलेज, फिजिक्स, केमिस्ट्री, जनरल साइंस, हिस्ट्री, फ्रीडम मूवमेंट,ज्योग्राफी, करंट इवेंट्स पर आधारित प्रश्न पूछे जाएंगे। यह पेपर 600 अंकों का होगा। इसके लिए भी अभ्यर्थियों को ढाई घंटे का वक्त मिलेगा।
-परीक्षा में प्रश्नों का गलत जवाब देने पर नेगेटिव मार्किंग की जाएगी। हर गलत जवाब के लिए 0.33 अंक काटे जाएंगे।
परीक्षा का आयोजन : इलाहाबाद, बरेली, देहरादून, कोलकाता, लखनऊ, दिल्ली, पटना और रांची सहित 34 शहरों में किया जाएगा।
इंटेलिजेंस और पर्सनैलिटी टेस्ट का प्रारूप
-यह टेस्ट 900 अंक का होगा। इसमें दो चरण (स्टेज-1 और स्टेज-2) होंगे। स्टेज-1 में सफल होने वाले अभ्यर्थियों को ही स्टेज-2 में भाग लेने का मौका मिलेगा।
स्टेज-1 में ऑफिसर इंटेलिजेंस रेटिंग (ओआईआर) टेस्ट और पिक्चर पर्सेप्शन एंड डिस्क्रिरप्शन टेस्ट (पीपी एंड डीटी) होगा। इन टेस्ट में प्रदर्शन के आधार पर अभ्यर्थियों को अगले स्टेज के लिए शॉर्टलिस्ट किया जाएगा।
-स्टेज-2 में इंटरव्यू, ग्रुप टेस्टिंग ऑफिसर टास्क, साइकोलॉजी टेस्ट और कॉन्फ्रेंस होगा।
आवेदन शुल्क
-100 रुपये। इस शुल्क का भुगतान एसबीआई की किसी शाखा में नगद या नेट बैंकिंग/ डेबिट/ क्रेडिट कार्ड के माध्यम से ऑनलाइन किया जा सकता है।
-एससी/ एसटी आवेदकों को कोई शुल्क नहीं देना होगा।
आवेदन प्रक्रिया
-आवेदकों को ऑनलाइन आवेदन करना होगा। इसके लिए सबसे पहले यूपीएससी की वेबसाइट ( https://upsconline.nic.in ) पर लॉगइन करें। फिर वेबसाइट के होमपेज पर संघ लोक सेवा आयोग की विभिन्न परीक्षाओं के लिए ऑनलाइन आवेदन पर क्लिक करें। इसके बाद आगे के निर्देशों को फॉलो करते जाएं।
-अंत में फॉर्म में दर्ज की गई जानकारियों के सही होने पर ‘मैं सहमत हूं ‘ बटन पर क्लिक कर दें। इसके बाद फॉर्म में किसी प्रकार का संशोधन नहीं किया जा सकेगा।
महत्वपूर्ण तिथियां
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तारीख : 30 जून 2017 (शाम 6 बजे तक)
अधिक जानकारी यहां
वेबसाइट : www.upsc.gov.in
फोन : 011-23385271/ 23381125/23098543
ऑफ़बीट
आ गई आईपीएल की डेट, 14 मार्च को पहला मैच, जानें कब खेला जाएगा फाइनल
नई दिल्ली। आईपीएल का अगला सीजन 14 मार्च से शुरू होगा और इसका फाइनल 25 मई को खेला जाएगा। IPL ने इसकी जानकारी टीमों को गुरुवार को भेजे ईमेल में दी है। क्रिकइंफो के मुताबिक, IPL ने सभी टीमों को अगले तीन सीजन का ड्राफ्ट शेड्यूल भेजा है, लेकिन संभावना है कि ये अंतिम तारीखें होंगी।
2025 के सीज़न में पिछले तीन सीज़न की तरह ही 74 मैच खेले जाएंगे। हालांकि 2022 में आईपीएल द्वारा 2023-27 के चक्र के लिए बेचे गए मीडिया राइट्स में 84 मैच खेले जाने का ज़िक्र था।
आईपीएल ऑक्शन पर सभी की निगाहें
दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेटिंग लीग आईपीएल का फैंस का हमेशा बेसब्री से इंतजार रहता है। आईपीएल दुनिया भर के क्रिकेटरों को एक शानदार मंच देता है। यहां खेलने वाले खिलाड़ियों को पैसा और शोहरत दोनों चीजें मिलती हैं। आईपीएल रिटेंशन के बाद अब फैंस की निगाहें मेगा ऑक्शन पर टिकी हुई हैं। इस ऑक्शन में कई फ्रेंचाइजी पूरी तरह से नया स्क्वाड बनाएंगी और कई प्लेयर्स के सबसे महंगे भी खरीदे जाने की उम्मीद है।
इस बार की मेगा ऑक्शन में 574 खिलाड़ियों का भविष्य दांव पर होगा, जिसमें 366 भारतीय जबकि 208 विदेशी खिलाड़ी शामिल हैं। कुल 330 अनकैप्ड खिलाड़ी इस नीलामी का हिस्सा होंगे, जिसमें 318 भारतीय और 12 विदेशी खिलाड़ी शामिल हैं। 10 टीमों में 204 खिलाड़ियों के लिए स्लॉट खाली हैं, जिसमें 70 विदेशी खिलाड़ी जगह बना सकते हैं। बड़ी नीलामी 24 नवंबर को भारतीय समयानुसार दोपहर 3.30 बजे शुरू होगी।
-
मनोरंजन3 days ago
क्या श्वेता तिवारी ने कर ली है तीसरी शादी, जानें इस खबर की सच्चाई
-
ऑफ़बीट2 days ago
बिहार का ‘उसैन बोल्ट’, 100 किलोमीटर तक लगातार दौड़ने वाला यह लड़का कौन
-
खेल-कूद3 days ago
IND VS AUS: पर्थ में भारतीय गेंदबाजों का कहर, बैकफुट पर ऑस्ट्रेलिया, 67 रनों पर गंवाए 7 विकेट
-
नेशनल2 days ago
आज शाम दिल्ली स्थित बीजेपी मुख्यालय जाएंगे पीएम मोदी, कार्यकर्ताओं को करेंगे संबोधित
-
Success Story3 days ago
पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में शिया मुसलमानों से भरी पैसेंजर वैन पर आतंकी हमला, 50 की मौत
-
ऑफ़बीट3 days ago
आ गई आईपीएल की डेट, 14 मार्च को पहला मैच, जानें कब खेला जाएगा फाइनल
-
नेशनल2 days ago
संजय राउत को महाराष्ट्र के नतीजे मंजूर नहीं, कहा- ये कैसा लोकतंत्र है, प्रदेश की जनता के साथ हुई बेईमानी
-
बिजनेस3 days ago
जियो ने जोड़े सबसे अधिक ‘एक्टिव सब्सक्राइबर’- ट्राई