Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

नेशनल

भारत को बड़े सम्मान से देख रही दुनिया : मोदी

Published

on

Loading

नई दिल्ली| प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने म्यांमार, ऑस्ट्रेलिया और फिजी के दौरे के समापन के अगले दिन शुक्रवार को यहां कहा कि दुनिया भारत को नए आदर-सम्मान और काफी उत्साह के साथ देख रही है। मोदी ने अपने ब्लॉग पर लिखा कि जी-20 देश काले धन की समस्या से लड़ने के लिए तैयार हैं, क्योंकि काला धन में विश्व शांति और सौहार्द्र बिगाड़ने की क्षमता है। अपने 10 दिवसीय दौरे की ऐतिहासिक अद्वितीयता का उल्लेख करते हुए मोदी ने कहा कि उन्होंने अपनी यात्रा पर विश्व के कुल 38 नेताओं से मुलाकात की और 20 द्विपक्षीय बैठकें की, जिस दौरान उन्होंने खुल कर विस्तृत और लाभप्रद चर्चा की।

उन्होंने कहा, “इन द्विपक्षीय बैठकों में मैंने एक बात गौर की कि विश्व भारत को नए आदर-सम्मान और भरपूर उत्साह से देख रहा है। मैंने देखा कि वैश्विक समुदाय भारत के साथ जुड़ने के लिए बेहद उत्साहित है।” मोदी की यात्रा का पहला पड़ाव म्यांमार था, जहां उन्होंने पूर्व एशिया और आसियान शिखर सम्मेलन में शिरकत की और उसके बाद म्यांमार के नेताओं के साथ द्विपक्षीय वार्ता की। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में जी-20 देशों के शिखर सम्मेलन में शिरकत की और फिर फिजी के लिए रवाना हुए।

मोदी ने कहा कि व्यापार और वाणिज्य को सुदृढ़ बनाना और भारत में उद्योगों का विस्तार उनकी यात्रा में चर्चा का मुख्य केंद्र था। उन्होंने कहा, “मैंने कई नेताओं से मुलाकात की और वे सभी हमारे ‘मेक इन इंडिया’ पहल को लेकर काफी सकारात्मक थे और भारत आने और यहां मौजूद विभिन्न अवसरों का हिस्सा बनने को लेकर वे बेहद उत्सुक थे।” प्रधानमंत्री ने कहा, ‘मैंने इसे सकारात्मक संकेत के रूप में देखता हूं।”

उन्होंने कहा कि भारत ने जी-20 शिखर सम्मेलन में काले धन की मौजूदगी और स्वदेश वापसी के मुद्दे को प्रमुखता से उठाया है। मोदी ने कहा, “मुझे खुशी है कि विश्व समुदाय ने इस पर ध्यान दिया, क्योंकि यह मुद्दा किसी एक देश को प्रभावित नहीं करता। काला धन विश्व की शांति और सौहार्द्र को अस्थिर कर सकता है। काला धन आतंकवाद, धन की हेराफेरी और मादक पदार्थो की तस्करी को प्रोत्साहित करता है।”

नेशनल

राहुल गांधी रायबरेली पहुंचे, पीपलेश्वर मंदिर में दर्शन-पूजन कर लिया हनुमान जी का आशीर्वाद

Published

on

By

Loading

लखनऊ। कांग्रेस के सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी एक दिवसीय रायबरेली के दौरे पर हैं। राहुल गांधी ने रायबरेली लखनऊ बॉर्डर स्थित पीपलेश्वर मंदिर में दर्शन-पूजन कर हनुमान जी का आशीर्वाद लिया। नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी इसके बाद डिग्री कॉलेज चौराहा शहीद चौक पर पहुंचे। यहां माल्यार्पण कर डिग्री कॉलेज चौराहे का लोकार्पण किया।

लखनऊ एयरपोर्ट पर उतरने के बाद उन्होंने सड़क मार्ग से रायबरेली तक का रास्ता तय किया। इस बीच वह चुरुवा हनुमान मंदिर में पूजा करने के लिए भी रुके। रायबरेली पहुंचने के बाद राहुल गांधी दिशा की बैठक में शामिल हुए। लोकसभा चुनाव के बाद राहुल का अपने संसदीय क्षेत्र रायबरेली में तीसरा और यूपी का 5वां दौरा है।

कांग्रेस प्रवक्ता अंशू अवस्थी का कहना है कि राहुल गांधी के दौरे से उत्तर प्रदेश कांग्रेस में नई ऊर्जा आएगी। चुनाव में पार्टी के कार्यकर्ताओं का हौसला बढ़ेगा। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी लखनऊ पहुंच गए हैं। वह एयरपोर्ट से सड़क मार्ग से रायबरेली के लिए रवाना हो गए हैं।

इसके पहले राहुल गांधी को रिसीव करने आए कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी ने कहा कि राहुल गांधी एक जागरूक और जिम्मेदार नेता हैं। वह रायबरेली संसदीय क्षेत्र में विकास कार्यों की स्थिति जानने के लिए दिशा की बैठक में हिस्सा लेंगे। बैठक के बाद 2:30 बजे राहुल गांधी फुरसतगंज एयर पोर्ट के लिए रवाना होंगे।

Continue Reading

Trending