Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

अन्तर्राष्ट्रीय

भारत ने जाधव के वीडियो को ‘प्रोपेगेंडा अभ्यास’ बताया

Published

on

Loading

नई दिल्ली, 4 जनवरी (आईएएनएस)| भारत ने गुरुवार को पाकिस्तान की ओर से जारी कुलभूषण जाधव के वीडियो की विश्वसनियता पर सवाल उठाए और इसे ‘प्रोपेगेंडा फैलाने वाला अभ्यास’ कहा। भारत ने साफ कहा है कि इस ‘वीडियो की कोई विश्वसनीयता नहीं है।’ पाकिस्तान की ओर से गुरुवार को जारी वीडियो में कुलभूषण जाधव को यह कहते देखा जा सकता है कि पाकिस्तान में कैद के दौरान उन्हें कोई यातना नहीं दी गई है। वह यह भी कह रहे हैं कि जब उनकी पत्नी व मां उनसे मिलने आई थीं तो उन्होंने एक भारतीय व्यक्ति या राजनयिक को उन पर (पत्नी व मां पर) चिल्लाते देखा था।

जाधव जासूसी और आतंकवाद के आरोप में पाकिस्तान की जेल में बंद हैं। उन्हें पाकिस्तानी अदालत ने मौत की सजा सुनाई हुई है।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने कहा कि उन्हें इस पर (वीडियो पर) कोई आश्चर्य नहीं हुआ है। उन्होंने कहा, पाकिस्तान ने दबाव देकर दिलवाया गए बयान को वीडियो में डालने का अपना तरीका जारी रखा हुआ है।

उन्होंने कहा, अब पाकिस्तान को यह समझ लेना चाहिए कि प्रोपेगेंडा के ऐसे अभ्यासों की कोई विश्वसनीयता नहीं है। कैद में एक व्यक्ति दबाव में आकर अपनी ही भलाई की बात कर रहा है और कैद करने वाले के आरोपों के बारे में बोल रहा है, इस बेतुकेपन पर टिप्पणी की जरुरत नहीं है।

कुमार ने कहा, पाकिस्तान को बेहतरीन सलाह यह है कि वह अपनी अंतर्राष्ट्रीय प्रतिबद्धताओं को पूरा करे, चाहे वह राजनयिक संबंधों पर हो या आतंकवाद पर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद का प्रस्ताव 1267 और 1373 हो। पाकिस्तान को साथ ही भारतीय नागरिक के मानवाधिकार के लगातार उल्लंघन से दूर रहना चाहिए।

वीडियो में जाधव यह कहते दिख रहे हैं कि पाकिस्तान में हिरासत में उन्हें यातना नहीं दी गई और उन्होंने बीते महीने मुलाकात के बाद एक भारतीय राजनयिक को अपनी मां व पत्नी पर ‘चिल्लाते’ हुए देखा था।

जाधव ने वीडियो में पाकिस्तान सरकार को अपनी मां अवंती व पत्नी चेतनकुल से मुलाकात के लिए धन्यवाद दिया।

पाकिस्तानी अधिकारियों ने 25 दिसम्बर को जाधव और उसके परिजनों के बीच विदेश कार्यालय में शीशे के पार से मुलाकात करवाई थी।

Continue Reading

अन्तर्राष्ट्रीय

हिजबुल्लाह ने इजरायल पर दागे लगभग 250 रॉकेट, 7 लोग घायल

Published

on

Loading

बेरूत। हिजबुल्लाह ने एक बार फिर इजरायल पर बड़ा हमला किया है। रविवार को हिजबुल्लाह ने इजरायल पर लगभग 250 रॉकेट और अन्य हथियारों से हमला किया। इस हमले में कम से कम सात लोग घायल हो गए है। हिजबुल्लाह का यह हमला पिछले कई महीनों में किया गया सबसे भीषण हमला है, क्योंकि कुछ रॉकेट इजरायल के मध्य में स्थित तेल अवीव इलाके तक पहुंच गए।

इजराइल की ‘मैगन डेविड एडोम’ बचाव सेवा ने कहा कि उसने हिजबुल्लाह द्वारा इजराइल पर दागे गए हमलों में घायल हुए सात लोगों का इलाज किया. युद्ध विराम के लिए वार्ताकारों की ओर से दबाव बनाए जाने के बीच हिजबुल्लाह ने ये हमले बेरूत में घातक इजराइली हमले के जवाब में किये

सेना का अभियान चरमपंथियों के खिलाफ

इसी बीच लेबनान की सेना ने कहा कि इजराइल के हमले में रविवार को लेबनान के एक सैनिक की मौत हो गई जबकि 18 अन्य घायल हो गए. इस घटना पर इजराइल की सेना ने चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि यह हमला हिजबुल्लाह के विरुद्ध युद्ध क्षेत्र में किया गया और सेना का अभियान केवल चरमपंथियों के खिलाफ हैं.

 

Continue Reading

Trending