Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

नेशनल

सैन्य ताकत में इजाफा, ब्रह्मोस क्रूज मिसाइल का परीक्षण सफल

Published

on

भारत,अरब-सागर,शक्तिशाली,युद्धपोत,आईएनएस-कोलकाता,सफलतापूर्वक,प्रवीण-पाठक,नौसेना,ब्रह्मोस,विस्फोटक,सबसोनिक,नडुब्बी,जहाज,विमान

Loading

भुवनेश्वर | भारत ने शनिवार को अरब सागर में नौसेना के सबसे शक्तिशाली और नए युद्धपोत आईएनएस कोलकाता से सुपरसोनिक ब्रह्मोस क्रूज मिसाइल का सफलतापूर्वक परीक्षण किया। ब्रह्मोस एयरोस्पेस के प्रवक्ता प्रवीण पाठक ने आईएएनएस को बताया कि प्रक्षेपण बाधारहित रहा और यह अपने तैयार किए गए मानक पर पूरी तरह खरा उतरा।

आईएनएस कोलकाता को 16 अगस्त, 2014 में नौसेना में शामिल किया गया था। यह इस श्रेणी का सबसे पहला जहाज है। दो अन्य इसी तरह के जहाजों को शामिल किया जाना है। इधर, ब्रह्मोस प्रमुख सुधीर मिश्रा ने ब्रह्मोस टीम और नौसेना को सफल मिशन के लिए बधाई दी।

ब्रह्मोस 290 किलोमीटर तक मार कर सकता है और यह करीब 300 किलोग्राम तक के विस्फोटक ढो सकता है। इसकी उड़ान की गति अमेरिका के सबसोनिक तोमाहॉक क्रूज मिसाइल से तीन गुना ज्यादा तेज यानी माच 2.8 है। यह विश्व में सबसे तेज गति से उड़ान भरने वाले क्रूज मिसाइलों में से एक है। इसे पनडुब्बी, जहाज, विमान और जमीन से प्रक्षेपित किया जा सकता है।

नेशनल

लोक गायिका शारदा सिन्हा की तबियत बिगड़ी एम्स में भर्ती, पीएम मोदी ने फोन कर ली जानकारी

Published

on

Loading

नई दिल्ली। पद्म श्री और पद्म भूषण से सम्मानित प्रसिद्ध लोक गायिका शारदा सिन्हा की तबीयत अधिक बिगड़ गयी है. पिछले कई दिनों से शारदा सिन्हा दिल्ली स्थित एम्स में भर्ती हैं. एम्स के आइसीयू में उनका इलाज चल रहा था. शारदा सिन्हा की स्थिति स्थिर बनी हुई थी. वहीं अचानक उनकी तबीयत अधिक बिगड़ गयी और सोमवार को उन्हें वेंटिलेटर पर शिफ्ट कर दिया है.

यह जानकारी बाहर आयी तो शारदा सिन्हा के प्रशंसकों की भी चिंता बढ़ी है. वहीं उनके स्वास्थ्य लाभ प्राप्ति को लेकर हर तरफ प्राथनाएं लोग कर रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी शारदा सिन्हा के स्वास्थ्य की जानकारी उनके पुत्र अंशुमान से ली है.

पीएम मोदी ने ली जानकारी

मशहूर गायिका शारदा सिन्हा के स्वास्थ्य की जानकारी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ली है. पीएम ने शारदा सिन्हा के पुत्र से फोन पर बातचीत की है और शारदा सिन्हा का हेल्थ अपडेट जाना है.पीएम ने अंशुमान की हिम्मत बढ़ाते हुए उन्हें मजबूती से मां का इलाज कराने की सलाह दी है

Continue Reading

Trending