Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

नेशनल

भारत ने बनाई नई रणनीति, बॉर्डर पर चीन को चटा देगा धूल

Published

on

Loading

नई दिल्ली। भारत ने चीन से सटे सीमावर्ती इलाकों में ड्रैगन को धूल चटाने के लिए नई रणनीति तैयार की है। रक्षा मंत्रालय ने करीब 4000 किलोमीटर लंबी भारत-चीन सीमा पर बुनियादी ढांचे को मजबूत करने का फैसला लिया है। सेना के कमांडरों के कॉन्फ्रेंस में डोका-ला में दो महीने से ज्यादा समय तक चले विवाद को ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिया गया है।

डोका-ला गतिरोध के कारण उत्पन्न चुनौतियों से निपटने के लिए सेना ने चीन से लगती सीमा पर सडक़ बनाने के काम में तेजी लाने तथा लिपुलेख, नीती, थांगला और त्सांगचोकला जैसे सामरिक रूप से महत्वपूर्ण दर्रों को अगले तीन साल में जोडऩे का निर्णय लिया है।

सम्मेलन में खासकर चीन से लगे सीमांत इलाकों में पैदा सुरक्षा चुनौतियों से निबटने के उपायों पर भी कमांडरों ने अपने विचार रखे। यहां थलसेना के छमाही सम्मेलन के दौरान डोकलाम विवाद पर गहन चर्चा की गई। तय हुआ कि चीन के साथ सैन्य तनातनी की पृष्ठभूमि मेें सरकार लम्बे वक्त से चली आ रही जरूरतों को पूरा करने पर ध्यान दिया जाएगा।

स्टाफ ड्यूटी के महानिदेशक लेफ्टिनेंट जनरल विजय सिंह ने सम्मेलन के परिणामों की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि उत्तरी सेक्टर में सडक़ निर्माण गतिविधि की दिशा में गहराई से विचार करने का फैसला लिया गया।

नेशनल

लोक गायिका शारदा सिन्हा की तबियत बिगड़ी एम्स में भर्ती, पीएम मोदी ने फोन कर ली जानकारी

Published

on

Loading

नई दिल्ली। पद्म श्री और पद्म भूषण से सम्मानित प्रसिद्ध लोक गायिका शारदा सिन्हा की तबीयत अधिक बिगड़ गयी है. पिछले कई दिनों से शारदा सिन्हा दिल्ली स्थित एम्स में भर्ती हैं. एम्स के आइसीयू में उनका इलाज चल रहा था. शारदा सिन्हा की स्थिति स्थिर बनी हुई थी. वहीं अचानक उनकी तबीयत अधिक बिगड़ गयी और सोमवार को उन्हें वेंटिलेटर पर शिफ्ट कर दिया है.

यह जानकारी बाहर आयी तो शारदा सिन्हा के प्रशंसकों की भी चिंता बढ़ी है. वहीं उनके स्वास्थ्य लाभ प्राप्ति को लेकर हर तरफ प्राथनाएं लोग कर रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी शारदा सिन्हा के स्वास्थ्य की जानकारी उनके पुत्र अंशुमान से ली है.

पीएम मोदी ने ली जानकारी

मशहूर गायिका शारदा सिन्हा के स्वास्थ्य की जानकारी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ली है. पीएम ने शारदा सिन्हा के पुत्र से फोन पर बातचीत की है और शारदा सिन्हा का हेल्थ अपडेट जाना है.पीएम ने अंशुमान की हिम्मत बढ़ाते हुए उन्हें मजबूती से मां का इलाज कराने की सलाह दी है

Continue Reading

Trending