Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

अन्तर्राष्ट्रीय

भारत, पाकिस्तान बीच बातचीत का अमेरिका ने स्वागत किया

Published

on

modi and nawaz sharif

Loading

वाशिंगटन| भारत और पाकिस्तान के बीच भविष्य में बातचीत शुरू होने की घोषणा का स्वागत करते हुए अमेरिका ने कहा है कि वह दोनों देशों के बीच उठाए जाने वाले उन सभी कदमों का समर्थन करता है, जिनसे संवाद और सहयोग को बढ़ावा मिले।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता मार्क टोनर ने संवाददाताओं से शुक्रवार को कहा कि अमेरिका उफा में शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) की शिखर बैठक के अलग भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके पाकिस्तानी समकक्ष नवाज शरीफ के बीच हुई मुलाकात तथा भावी आदान-प्रदान को लेकर की गई घोषणा का स्वागत करता है।उन्होंने कहा, “हम उस घोषणा का भी स्वागत करते हैं, जिसमें कहा गया है कि भारत और पाकिस्तान सुरक्षा, नागरिकों के बीच आपसी संपर्क और मुंबई हमले की जांच में तेजी लाने जैसे द्विपक्षीय मुद्दों पर आगे चर्चा करेंगे।”टोनर ने कहा, “हम संवाद तथा सहयोग को बढ़ाने के लिए भारत तथा पाकिस्तान सरकार की तरफ से उठाए जाने वाले हर कदम का समर्थन करते हैं।”

जब उनसे पूछा गया कि अमेरिका एससीओ द्वारा भारत तथा पाकिस्तान को पूर्ण सदस्यता देने को किस रूप में लेता है, तो उन्होंने कहा, “मैं चाहूंगा कि आप भारत तथा पाकिस्तान से इस संबंध में प्रतिक्रिया लें, आखिर वे किस वजह से इस समूह से जुड़े।”एक अन्य सवाल के जवाब में टोनर ने कहा कि विदेश मंत्रालय जनरल जोसेफ डनफोर्ड के मूल्यांकन से सहमत नहीं है, जिसमें उनका कहना है कि रूस अमेरिका के लिए बड़ा वैश्विक खतरा बनता जा रहा है। डनफोर्ड को राष्ट्रपति बराक ओबामा ने जॉइंट चीफ्स ऑफ स्टाफ का अगला प्रमुख नामित किया है।

उन्होंने कहा कि अमेरिका ने इन चुनौतियों से निपटने के लिए कई कदम उठाए हैं, “लेकिन मैं यह कहना चाहूंगा कि विदेश मंत्री इस मूल्यांकन से सहमत नहीं है कि रूस या फिर चीन अमेरिका के लिए खतरा बन रहे हैं।”प्रवक्ता ने कहा, “ये बड़ी शक्तियां हैं, जिनके साथ हमारे संबंध हैं और हम कई मुद्दों पर असहमति के बावजूद सहयोग कर रहे हैं। ये मुद्दे निसंदेह ईरान और सीरिया जैसे अन्य देशों से जुड़े हुए हैं।”

अन्तर्राष्ट्रीय

अमेरिका में हैलोवीन पार्टी के दौरान फायरिंग, 3 की मौत

Published

on

Loading

न्यूयार्क। अमेरिका के कोलोराडो प्रांत के डेनवर के उत्तर में स्थित नॉर्थग्लेन शहर में हैलोवीन के अवसर पर एक घर में चल रही पार्टी के दौरान हुई गोलीबारी में तीन लोगों की मौत हो गई और तीन अन्य लोग घायल हो गए.

नॉर्थग्लेन पुलिस विभाग ने बताया कि अधिकारी आधी रात के बाद एक घर में आयोजित पार्टी में पहुंचे तो वहां एक व्यक्ति मृत मिला जबकि पांच अन्य गोली लगने से घायल थे. उसने बताया कि घायलों को अस्पताल ले जाया गया जहां दो लोगों की मौत हो गई.

पुलिस ने बताया कि अभी तक किसी संदिग्ध को हिरासत में नहीं लिया गया है लेकिन इस घटना से जनता के लिए कोई खतरा नहीं है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है. उन्होंने जनता से ऐसी कोई भी जानकारी प्रदान करने का आग्रह किया जो जांच में मदद कर सके.

Continue Reading

Trending