IANS News
भारत, मंगोलिया व्यापार बढ़ाने, आतंकवाद से मिलकर मुकाबला करने पर सहमत
उलानबातार, 25 अप्रैल (आईएएनएस)| विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने बुधवार को अपने मंगोलियाई समकक्ष दमदिन सोगतबातर के साथ आतंकवाद पर चर्चा की और दोनों नेताओं ने आतंकी समूह बनाने और उनका समर्थन करने वालों से मिलकर मुकाबला करने पर सहमति जताई।
सुषमा चीन का अपना दौरा पूरा करने के बाद मंगलवार को मंगोलिया की राजधानी पहुंचीं। सुषमा ने देश के व्यापारिक समुदाय को भारत के विकास से आर्थिक अवसरों का लाभ उठाने का आग्रह किया।
उन्होंने भारत-मंगोलिया संयुक्त परामर्श समिति (आईएमजेसीसी) के छठे संस्करण की सह-अध्यक्षता की, जिसमें आर्थिक, ऊर्जा, राजनीतिक, रणनीतिक, शिक्षा और सांस्कृतिक संबंधों समेत विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई।
सुषमा 42 सालों में मंगोलिया का दौरा करने वाली भारत की पहली विदेश मंत्री हैं।
नरेंद्र मोदी 2015 में इस एशियाई देश की यात्रा करने वाले पहले भारतीय प्रधानमंत्री थे। उनके दौरे से चीन की व्याकुलता बढ़ गई थी।
सोगतबातर के साथ बातचीच के बाद सुषमा ने एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा, हमने विशेष रूप से आतंकवाद और मानवता को प्रभावित करने वाली वैश्विक चुनौतियों पर चर्चा की और अंतर्राष्ट्रीय मंच पर इस बुराई को जड़ से उखाड़ने के लिए द्विपक्षीय सहयोग पर हम सहमत हुए हैं।
उन्होंने कहा कि भारत मंगोलिया को पूर्वी एशिया में स्थिरता के एक कारक के रूप में देखता है। उन्होंने कहा कि देश का सामाजिक और आर्थिक विकास क्षेत्र में शांति और समृद्धि के लिए जरूरी है।
भारत वर्तमान में मंगोलिया को उसकी पहली तेल रिफाइनरी के निर्माण में एक अरब डॉलर की मदद कर रहा है, ताकि उसकी निर्भरता पड़ोसी देशों पर कम हो सके।
सुषमा ने कहा, हमने मंगोलियाई सरकार द्वारा चयनित तेल रिफाइनरी परियोजना समेत हमारी चल रही सहयोगी परियोजनाओं की समीक्षा की है। तेल रिफाइनरी के लिए भारत ने सरकार को एक अरब डॉलर का समर्थन दिया हुआ है।
उन्होंने कहा, हमने हमारे अधिकारियों को इन परियोजनाओं के शीघ्र कार्यान्वयन के लिए प्रत्येक पक्ष के नियामक कदम उठाने का निर्देश दिया है। हमारे मजबूत राजनीतिक संबंधों को व्यापार, अर्थव्यवस्था और निवेश के अनुरूप स्तरों द्वारा पूरा किया जाना चाहिए।
सुषमा ने कहा कि भारत विश्व में सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था के रूप में उभरा है। अपने विशाल प्राकृतिक संसाधनों और विकास की मजबूत अकांक्षा के साथ मंगोलिया भारत की विकास की कहानी में एक अहम साझेदार हो सकता है।
सुषमा ने कहा, विदेश मंत्री सोगतबातर और मैं हमारे द्विपक्षीय व्यापार और निवेश को बढ़ाने और समान हितों के सभी क्षेत्रों में सहयोग के नए क्षेत्रों को पहचानने के लिए संभावित तरीकों को तलाशने पर सहमत हुए हैं। हमने आईटी, आधारभूत संरचना विकास, ऊर्जा और सेवा जैसे क्षेत्रों में आर्थिक सहयोग पर चर्चा की।
उन्होंने कहा, मैंने मंगोलियाई व्यापारी समुदाय से भारत के बढ़ते विकास के आर्थिक अवसरों का लाभ उठाने का आह्वान किया है।
बुधवार को हुई बैठक में दोनों देश व्यापार और पर्यटन को बढ़ावा देने और लोगों से लोगों के बीच संपर्क स्थापित करने के लिए संस्थागत और ता*++++++++++++++++++++++++++++र्*क बाधाएं दूर करने पर सहमत हुए हैं।
भारतीय विदेश मंत्री ने कहा, मैंने विदेश मंत्री सोगतबातर को मंगोलिया के लोगों के लिए क्षमता निर्माण कार्यक्रमों को लेकर हमारी प्रतिबद्धता को दोहराया है। इन कार्यक्रमों में उन्हें अंग्रेजी भाषा और आईटी में प्रशिक्षण जैसे क्षेत्र शामिल हैं।
उन्होंने कहा कि दोनों देशों ने आईटी, आधारभूत सरंचना, ऊर्जा और सेवा समेत सहयोग के नए क्षेत्रों की पहचान की है।
उन्होंने कहा, हम मंगोलिया के विद्यार्थियों को भारतीय कला, संगीत और संस्कृति में अध्ययन करने के लिए प्रोत्साहित करेंगे, जो हमारे सांस्कृतिक रिश्ते को बढ़ावा देगा।
सुषमा स्वराज ने मंगोलियाई विद्यार्थियों को भारत की यात्रा करने और बौद्ध अध्ययन क्षेत्र में शामिल होने के लिए भी प्रोत्साहित किया।
IANS News
टेनिस : दुबई चैम्पियनशिप में सितसिपास ने मोनफिल्स को हराया
दुबई, 1 मार्च (आईएएनएस)| ग्रीस के युवा टेनिस खिलाड़ी स्टेफानोस सितसिपास ने शुक्रवार को दुबई ड्यूटी फ्री चैम्पियनशिप के पुरुष एकल वर्ग के सेमीफाइनल में फ्रांस के गेल मोनफिल्स को कड़े मुकाबले में मात देकर फाइनल में प्रवेश कर लिया।
वर्ल्ड नंबर-11 सितसिपास ने वर्ल्ड नंबर-23 मोनफिल्स को कड़े मुकाबले में 4-6, 7-6 (7-4), 7-6 (7-4) से मात देकर फाइनल में प्रवेश किया।
यह इन दोनों के बीच दूसरा मुकाबला था। इससे पहले दोनों सोफिया में एक-दूसरे के सामने हुए थे, जहां फ्रांस के खिलाड़ी ने सीधे सेटों में सितसिपास को हराया था। इस बार ग्रीस के खिलाड़ी ने दो घंटे 59 मिनट तक चले मुकाबले को जीत कर मोनफिल्स से हिसाब बराबर कर लिया।
फाइनल में सितसिपास का सामना स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर और क्रोएशिया के बोर्ना कोरिक के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल के विजेता से होगा। सितसिपास ने साल के पहले ग्रैंड स्लैम आस्ट्रेलियन ओपन में फेडरर को मात दी थी।
-
वीडियो2 days ago
बीच रोड पर हो गई स्कूली लड़कियों की भयंकर लड़ाई, देखें वीडियो
-
नेशनल2 days ago
राहुल गांधी का पीएम मोदी पर निशाना, कहा- देश के प्रधानमंत्री मंच से झूठ बोलते हैं
-
मनोरंजन2 days ago
नोटिस मिलने पर भड़के Diljit Dosanjh , कहा- आप शराब बैन कर दो, मैं गाने गाना छोड़ दूंगा
-
नेशनल2 days ago
केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने फेक न्यूज से निपटने के लिए डिजिटल मीडिया में जवाबदेही की आवश्यकता पर दिया जोर
-
नेशनल2 days ago
G20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए ब्राजील पहुंचे पीएम मोदी
-
नेशनल2 days ago
कैलाश गहलोत ने थामा बीजेपी का हाथ, बोले- किसी के दबाव में नहीं करेंगे काम
-
नेशनल2 days ago
मल्लिकार्जुन खड़गे ने बीजेपी-आरएसएस को बताया जहरीला सांप, कहा- इसे मार देना चाहिए
-
नेशनल2 days ago
कोहरे की वजह से कई ट्रेनों की आवाजाही पर असर