Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

भारत में 40 हजार लोगों को दिया रोजगार : वालमार्ट

Published

on

Loading

नई दिल्ली, 7 मई (आईएएनएस)| अमेरिकी कंपनी वालमार्ट भारत में तेजी से अपना कारोबार फैला रही है और देश के नौ राज्यों के 19 शहरों में इसके 21 होलसेल स्टोर खोल चुकी है। आपूर्ति श्रृंखला व लॉजिस्टिक्सि के क्षेत्र में यह कंपनी लगातार अपने कारोबार का विस्तार कर रही है।

वालमार्ट इंडिया के चीफ कॉरपोरेट अफेयर्स ऑफिसर रजनीश कुमार के मुताबिक, वालमार्ट ने अपने इस विस्तार कार्य में देश में तकरीबन 40,000 लोगों को प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार प्रदान किया है। इनमें 2,000 कुशल व प्रशिक्षित युवा हैं जो कंपनी की योजनाओं को आगे बढ़ा रहे हैं।

कुमार ने बताया कि वालमार्ट ने 2016 में ‘महिला उद्यमिता विकास कार्यक्रम’ शुरू किया, जिसके पहले चरण में 32 महिलाओं को प्रशिक्षण प्रदान कर उन्हें अपना कारोबार शुरू करने में मदद की। इसके दूसरे चरण में 61 महिलाओं को शामिल किया गया।

उन्होंने कहा, अगले कुछ साल में हम 50 और नए स्टोर खोलने वाले हैं। दरअसल, हम इसी साल पांच से सात स्टोर देश के कई हिस्सों में खोलने जा रहे हैं।

उन्होंने कहा, वालमार्ट ने सबसे पहले बेस्ट प्राइस वाले मॉडर्न होलसेल स्टोर 2009 में खोला। आज किराना स्टोर, दफ्तर व संस्थान, होटल, रेस्तरां हमारे कारोबार के अंग हैं।

रजनीश कुमार ने कहा, हम किराना स्टोर को लागत कटौती और आधुनिक तकनीकों का उपयोग करने की सलाह देते हैं। हम रिटेल के क्षेत्र में अपने अनुभव व विशेषज्ञताओं को साझा कर किराना स्टोर को आधुनिक व सक्षम बनाते हैं ताकि उनको न सिर्फ अपना लाभ बढ़ाने में मदद मिले बल्कि उनके कारोबार में बढ़ोतरी हो और वे ग्राहकों को बेहतर सेवा प्रदान कर सकें।

गौरतलब है कि वालमार्ट-फ्लिपकार्ट के बीच ई-कॉमर्स के क्षेत्र में साझेदारी का स्वदेशी जागरण मंच समेत अन्य संगठनों की ओर से विरोध किया जा रहा है।

हालांकि बाजार के विश्लेषक बताते हैं कि वालमार्ट का भारत में जो कारोबार है वह रिटेल से कहीं ज्यादा लॉजिस्टिक्स व सप्लाई चेन के क्षेत्र में है और प्रस्तावित फ्लिकार्ट के अधिग्रहण से इस क्षेत्र का डिजिटलीकरण होगा और प्रबंधन आसान हो जाएगा।

ग्रेहाउंड रिसर्च के संस्थापक व सीईओ संचित वीर गोगिया ने कहा, वालमार्ट रिटेल से कहीं ज्यादा लॉजिस्टिक्स व सप्लाई चेन कंपनी है। वालमार्ट द्वारा फ्लिकार्ट के प्रस्तावित अधिग्रहण से कंपनी को वस्तुओं की आपूर्ति के प्रबंधन में सहूलियत होगी।

Continue Reading

मुख्य समाचार

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला, 38 लोगों की मौत

Published

on

Loading

पख्तूनख्वा। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला हुआ है। इस हमले में 38 लोगों की मौत हो गई है। यह हमला खैबर पख्तूनख्वा के डाउन कुर्रम इलाके में एक पैसेंजर वैन पर हुआ है। हमले में एक पुलिस अधिकारी और महिलाओं समेत दर्जनों लोग घायल भी हुए हैं। जानकारी के मुताबिक उत्तर-पश्चिमी पाकिस्तान के अशांत प्रांत खैबर पख्तूनख्वा में आतंकियों ने शिया मुस्लिम नागरिकों को ले जा रहे यात्री वाहनों पर गोलीबारी की है। यह क्षेत्र में हाल के वर्षों में इस तरह का सबसे घातक हमला है। मृतकों की संख्या में इजाफा हो सकता है।

AFP की रिपोर्ट के मुताबिक इस हमले में 38 लोगों की मौत हुई है. पैसेंजर वैन जैसे ही लोअर कुर्रम के ओचुट काली और मंदुरी के पास से गुजरी, वहां पहले से घात लगाकर बैठे आतंकियों ने वैन पर अंधाधुंध गोलियां बरसानी शुरू कर दीं. पैसेंजर वैन पाराचिनार से पेशावर जा रही थी। पाकिस्तान की समाचार एजेंसी डॉन के मुताबिक तहसील मुख्यालय अस्पताल अलीजई के अधिकारी डॉ. ग़यूर हुसैन ने हमले की पुष्टि की है.

शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच तनाव 

अफगानिस्तान की सीमा से लगे कबायली इलाके में भूमि विवाद को लेकर शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच दशकों से तनाव बना हुआ है। किसी भी समूह ने घटना की जिम्मेदारी नहीं ली है। जानकारी के मुताबिक “यात्री वाहनों के दो काफिले थे, एक पेशावर से पाराचिनार और दूसरा पाराचिनार से पेशावर यात्रियों को ले जा रहा था, तभी हथियारबंद लोगों ने उन पर गोलीबारी की।” चौधरी ने बताया कि उनके रिश्तेदार काफिले में पेशावर से यात्रा कर रहे थे।

Continue Reading

Trending