Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

नेशनल

भारत, सिंगापुर ने आर्थिक संबंधों पर चर्चा की

Published

on

Loading

नई दिल्ली, 25 जनवरी (आईएएनएस)| प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को सिंगापुर के अपने समकक्ष ली सियन लूंग के साथ मुलाकात के दौरान आर्थिक व वाणिज्यिक संबंधों और भारत व सिंगापुर के बीच कनेक्टिविटी सहित अन्य मुद्दों पर चर्चा की।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने ट्वीट किया, रणनीतिक भागीदारी को वाणिज्यिक, सांस्कृति व लोगों के बीच संपर्क के जरिए मजबूत किया गया।

कुमार ने कहा कि दोनों नेताओं के बीच आर्थिक व वाणिज्यिक संबंधों, वित्तीय प्रौद्योगिकी, पर्यटन, कनेक्टिविटी बढ़ाने व स्मार्ट सिटी पर सकारात्मक चर्चा हुई।

भारत-सिंगापुर के संबंधों को मोदी के सिंगापुर के 2015 के दौरे के दौरान रणनीतिक साझेदारी के तौर पर बढ़ावा मिला था।

दोनों देशों के द्विपक्षीय संबंधों को पांच क्षेत्रों में सहयोग के जरिए बढ़ावा मिल सकता है। इसमें निवेश व व्यापार बढ़ाने, कनेक्टिविटी बढ़ाने, स्मार्ट सिटी व शहरी पुनर्निर्माण, कौशल विकास के क्षेत्र शामिल हैं, जिन पर दोनों देश ध्यान दे सकते हैं।

सिंगापुर भारत का दस सदस्यीय दक्षिण पूर्व एशियाई राष्ट्रों के संगठन (आसियान) में दूसरा सबसे बड़ा व्यापारिक साझेदार है।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता के अनुसार, दोनों पक्षों के 2005 में व्यापक आर्थिक सहयोग समझौते पर हस्ताक्षर करने के बाद द्विपक्षीय व्यापार 16.7 अरब डॉलर तक पहुंच गया।

इससे पहले मोदी गुरुवार को थाईलैंड के प्रधानमंत्री प्रयुत चान ओ चा से द्विपक्षीय वार्ता की।

ली यहां बुधवार को पहुंचे। वह गुरुवार को आयोजित होने वाले भारत-आसियान संवाद साझेदारी के 25 साल होने के स्मारक शिखर सम्मेलन में भाग लेने पहुंचे हैं।

इस सम्मेलन में 10 आसियान देशों के राष्ट्र प्रमुख व सरकारें भाग ले रही हैं।

आसियान में ब्रुनेई, कंबोडिया, इंडोनेशिया, लाओस, मलेशिया, म्यांमार, फिलीपींस, सिंगापुर व वितयनाम शामिल हैं।

भारत के गणतंत्र दिवस के मौके पर शुक्रवार को आसियान के 10 देशों के प्रमुख भी भाग लेंगे, जो अभूतपूर्व है।

Continue Reading

नेशनल

दिल्ली की हवा ‘बेहद गंभीर कैटेगरी’ में, AQI 450 के पार

Published

on

Loading

नई दिल्ली। दिल्ली का एक्यूआई लेवल गुरुवार को 400 पार कर गया। प्रदूषण के स्तर को देखते हुए 15 नवंबर को ग्रेप 3 (GRAP 3) को लागू करने का फैसला लिया गया है। इस कारण दिल्ली में निर्माण संबंधित कामों को बंद किया जा सकता है। साथ ही भवन व इमारतों की तोड़फोड़ व निर्माण, खनन से संबंधित गतिविधियों को पूरी तरह से बंद कर दिया जाएगा। साथ ही स्कूलों को लेकर भी सरकार जल्द ही फैसले ले सकती है और ऑनलाइन माध्यम से क्लास लिए जा सकते हैं।

कहां कितना एक्यूआई?

दिल्ली के एक्यूआई की अगर बात करें तो दिल्ली के अलीपुर का एक्यूआई 398, आनंद विहार में 441, अशोक विहार में 440, चांदनी चौक में 347, बवाना में 455, मथुरा रोड में 399, इंदिरा गांधी एयरपोर्ट का 446, दिलशाद गार्ड में 407, नरेला में 447, दिल्ली यूनिवर्सिटी नॉर्थ कैंपस में 448, नेहरू नगर में 480, ओखला फेज 2 में 422, द्वारका में 444, पंजाबी बाग में 443, पटपड़गंज में 475, पूरा में 448, आरके पुरम में 477, रोहिणी में 458, आईटीओ में 358, जएलएन स्टेडियम में 444, जहांगीरपुरी में 468, नजफगढ़ में 404, लोधी रोड में 314 एक्यूआई दर्ज किया गया है।

इस बैठक के बाद पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने दिल्ली में ग्रेप 3 दिशानिर्देशों का सख्ती से पालन करने को लेकर निर्देश दिए। सीपीसीबी के आंकड़ों के मुताबिक, दिल्ली में औसत एक्यूआई 404 पहुंच चुका है। यानी दिल्ली की हवा अब ‘बेहद गंभीर कैटेगरी’ में पहुंच गई है। सबसे ज्यादा खराब हवा नजफगढ़ की है।

Continue Reading

Trending