Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

अन्तर्राष्ट्रीय

भारत से देशद्रोह संबंधित कानून रद्द करने का आग्रह

Published

on

Loading

न्यूयार्क। अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार संस्था ह्यूमन राइट्स वाच ने भारत से देशद्रोह संबंधित उस कानून को रद्द करने का आग्रह किया है, जिसके तहत तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जे.जयललिता की आलोचना करने वाले एक लोक गायक को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने तिरुचिरापल्ली में 30 अक्टूबर को लोक गायक एस. कोवन (52) को गिरफ्तार किया था। उन्होंने अपने दो गीतों में जयललिता सरकार की आबकारी नीति का विरोध किया था। गानों में कहा गया था कि शराब की सरकारी दुकानें गरीबों की कीमत पर अपनी तिजोरी भर रही हैं।

ह्यूमन राइट्स वाच ने कहा, “लगता है कि मुख्यमंत्री को आलोचना से बचाने की एक दिशाविहीन कोशिश के तहत पुलिस ने कोवन को देशद्रोह के मामले में गिरफ्तार किया है।” मानवाधिकार संस्था ने कहा है, “गायकों, कार्टूनिस्टों और लेखकों के खिलाफ लगातार इस्तेमाल होने वाले कानून की लोकतंत्र में कोई जगह नहीं हो सकती। इसे निरस्त किया जाना चाहिए।”

कोवन जनकला और साहित्य संघ (मक्कल कालाई इलक्किया कजगम) के सदस्य हैं। यह संस्था महिलाओं, दलितों, शोषित तबकों के हक में कला-संस्कृति के जरिए आवाज उठाती रही है। कोवन के घरवालों का कहना है कि आधी रात को सादे कपड़ों में पुलिसवाले आए और कोवन को पकड़ कर ले गए। कोवन के वकील ने ह्यूमन राइट्स वाच को बताया कि गिरफ्तारी में पुलिस अफसरों ने कानूनी प्रक्रिया का पालन नहीं किया, घरवालों को नहीं बताया कि वे कोवन को कहां लेकर जा रहे हैं।

कोवन के लापता होने के बारे में मद्रास उच्च न्यायालय में बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका दायर की गई। इसके बाद कोवन को अदालत में पेश किया गया और 15 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। कहा जा रहा है कि पुलिस ने विनावु डॉट कॉम के मालिक को भी गिरफ्तार करने की कोशिश की थी। इसी वेबसाइट पर कोवन के गाने अपलोड किए गए थे। कोवन की गिरफ्तारी की बड़े पैमाने पर निंदा हो रही है। उनके गाने सोशल मीडिया पर वायरल हो गए हैं।

अन्तर्राष्ट्रीय

हिजबुल्लाह ने इजरायल पर दागे लगभग 250 रॉकेट, 7 लोग घायल

Published

on

Loading

बेरूत। हिजबुल्लाह ने एक बार फिर इजरायल पर बड़ा हमला किया है। रविवार को हिजबुल्लाह ने इजरायल पर लगभग 250 रॉकेट और अन्य हथियारों से हमला किया। इस हमले में कम से कम सात लोग घायल हो गए है। हिजबुल्लाह का यह हमला पिछले कई महीनों में किया गया सबसे भीषण हमला है, क्योंकि कुछ रॉकेट इजरायल के मध्य में स्थित तेल अवीव इलाके तक पहुंच गए।

इजराइल की ‘मैगन डेविड एडोम’ बचाव सेवा ने कहा कि उसने हिजबुल्लाह द्वारा इजराइल पर दागे गए हमलों में घायल हुए सात लोगों का इलाज किया. युद्ध विराम के लिए वार्ताकारों की ओर से दबाव बनाए जाने के बीच हिजबुल्लाह ने ये हमले बेरूत में घातक इजराइली हमले के जवाब में किये

सेना का अभियान चरमपंथियों के खिलाफ

इसी बीच लेबनान की सेना ने कहा कि इजराइल के हमले में रविवार को लेबनान के एक सैनिक की मौत हो गई जबकि 18 अन्य घायल हो गए. इस घटना पर इजराइल की सेना ने चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि यह हमला हिजबुल्लाह के विरुद्ध युद्ध क्षेत्र में किया गया और सेना का अभियान केवल चरमपंथियों के खिलाफ हैं.

 

Continue Reading

Trending