IANS News
भारत 2030 तक तीसरी आर्थिक महाशक्ति बनेगा : राजनाथ
बहराइच/लखीमपुर खीरी, 14 जनवरी (आईएएनएस/आईपीएन)। केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि साढ़े चार वर्ष में भारत आर्थिक क्षेत्र में विश्व में नौवें स्थान से आगे बढ़कर छठे स्थान पर पहुंच चुका है। वर्ष 2030 तक भारत दुनिया की तीसरी आर्थिक शक्ति ताकत बनेगा।
उन्होंने साफ किया कि 2019 का लोकसभा चुनाव प्रधानमंत्री मोदी के चेहरे पर ही लड़ा जाएगा। साथ ही दावा किया कि सपा-बसपा गठबंधन से लोकसभा चुनाव पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा।
गृहमंत्री राजनाथ सोमवार को बहराइच और लखीमपुर खीरी जिले में थे। जनपद बहराइच में गृह मंत्री ने भारत-नेपाल सीमा पर स्थित रुपईडीहा में 200 करोड़ से बनने वाले एकीकृत जांच चौकी के शिलान्यास किया।
उन्होंने कहा कि यहां 145 एकड़ भूमि में 200 करोड़ की लागत से चेक पोस्ट का निर्माण कराया जाएगा। कहा कि पहली बार उत्तर प्रदेश की पहली एकीकृत जांच चौकी रुपईडीहा होगी, जो सभी आधुनिक सुख सुविधाओं से लैस होगी। उन्होंने कहा कि ऐसी भी सूचनाएं मिलती रहती हैं कि पड़ोसी देश नेपाल से पाकिस्तान के आतंकवादी भारत मे घुसने की फिराक में रहते हैं। एकीकृत चौकी से इस पर अंकुश लगेगा।
राजनाथ ने कहा कि भारत के सभी पडोसी देशों से मधुर सम्बन्ध हैं और वह मधुर संबंध बनाने का इच्छुक भी रहा है। लेकिन एक देश पाकिस्तान को छोड़कर। पाकिस्तान अपनीं हरकतों से बाज नहीं आता। जम्मू कश्मीर में आतंकवाद को पाक बढ़ावा देता रहा है।
उन्होंने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी ने कहा करते थे कि दोस्त तो बदले जा सकते हैं, मगर पड़ोसी नहीं बदला जा सकता। इसलिए पड़ोसियों से संबंध अच्छे रखने चाहिए। हम संबंध बेहतर रखना चाहते हैं, लेकिन पाकिस्तान इस हकीकत को आज नहीं तो कल समझेगा।
उन्होंने कहा कि भारत दुनिया का ताकतवर देश बन चुका है। हालात बिल्कुल बदले हुए है। अर्थव्यवस्था में भी भारत तेजी से आगे बढ़ रहा है। वर्ष 2014 में भारत 9वें स्थान पर था। साढ़े चार वर्ष में भारत दुनिया के 10 देशों में 6ठे स्थान पर पहुंच चुका है। वर्ष 2030 में भारत, अमेरिका, रूस, और चीन में से किसी एक को पछाड़कर विश्व की तीसरी आर्थिक शक्ति के रूप में उभरेगा।
पत्रकार वार्ता के दौरान राजनाथ ने कहा कि भाजपा 2019 का लोकसभा चुनाव प्रधानमंत्री मोदी के चेहरे पर लड़ेगी और यूपी में 72 से ज्यादा सीटों पर जीतेगी।
राजनाथ ने कहा कि सपा-बसपा गठबंधन से लोकसभा चुनाव पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा, क्योंकि जनता ने अब तक विकास को वोट दिया और आगे भी विकास को ही देगी। उन्होंने कहा कि राफेल मामले में कांग्रेस लगातार झूठ बोल रही है।
इससे पहले राजनाथ सिंह लखीमपुर खीरी पहुंचे, जहां उन्होंने एसएसबी मुख्यालय के प्रशासनिक भवन व मेस का उद्घाटन किया। साथ ही पौधरोपण भी किया। यहां उन्होंने सैनिकों और अधिकारियों को राष्ट्रीय स्वाभिमान की याद दिलाई और कहा कि हमारे सैनिक सरहद पर खड़े होकर राष्ट्रीय स्वाभिमान की भावना के साथ काम कर रहे हैं। गृहमंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार सैनिकों के साथ खड़ी हुई है। इस सरकार की वजह से सैनिकों के भीतर भरोसा बढ़ा है।
उन्होंने कहा कि शहीद सैनिक के परिवारों को पहले कुछ लाख रुपये ही सहायता के रूप में मिलते थे, लेकिन उनके गृहमंत्री बनने के बाद कम से कम एक करोड़ की सहायता दी जा रही है। गृहमंत्री ने एसएसबी को अलर्ट किया कि नेपाल सीमा के रास्ते घुसपैठ की कोशिश कर रहे पाकिस्तान को माकूल जवाब दिया जाए।
IANS News
टेनिस : दुबई चैम्पियनशिप में सितसिपास ने मोनफिल्स को हराया
दुबई, 1 मार्च (आईएएनएस)| ग्रीस के युवा टेनिस खिलाड़ी स्टेफानोस सितसिपास ने शुक्रवार को दुबई ड्यूटी फ्री चैम्पियनशिप के पुरुष एकल वर्ग के सेमीफाइनल में फ्रांस के गेल मोनफिल्स को कड़े मुकाबले में मात देकर फाइनल में प्रवेश कर लिया।
वर्ल्ड नंबर-11 सितसिपास ने वर्ल्ड नंबर-23 मोनफिल्स को कड़े मुकाबले में 4-6, 7-6 (7-4), 7-6 (7-4) से मात देकर फाइनल में प्रवेश किया।
यह इन दोनों के बीच दूसरा मुकाबला था। इससे पहले दोनों सोफिया में एक-दूसरे के सामने हुए थे, जहां फ्रांस के खिलाड़ी ने सीधे सेटों में सितसिपास को हराया था। इस बार ग्रीस के खिलाड़ी ने दो घंटे 59 मिनट तक चले मुकाबले को जीत कर मोनफिल्स से हिसाब बराबर कर लिया।
फाइनल में सितसिपास का सामना स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर और क्रोएशिया के बोर्ना कोरिक के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल के विजेता से होगा। सितसिपास ने साल के पहले ग्रैंड स्लैम आस्ट्रेलियन ओपन में फेडरर को मात दी थी।
-
नेशनल2 days ago
प्रधानमंत्री मोदी ने आदिवासी नेता और स्वतंत्रता सेनानी भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती पर दी श्रद्धांजलि
-
नेशनल2 days ago
दिल्ली की हवा ‘बेहद गंभीर कैटेगरी’ में, AQI 450 के पार
-
उत्तर प्रदेश2 days ago
कार्तिक पूर्णिमा पर कटेहरी व मझवां के मतदाताओं से संवाद करेंगे योगी
-
नेशनल2 days ago
लॉरेंस बिश्नोई गैंग के निशाने पर श्रद्धा वॉकर का हत्यारा आफताब पूनावाला
-
उत्तर प्रदेश2 days ago
शिव की काशी में धरती पर उतरेंगे देवता, असंख्य दीप प्रज्ज्वलित कर मनाई जाएगी देव दीपावली
-
नेशनल2 days ago
साइबर ठगों ने किया डिजिटल अरेस्ट खाते से उड़ाए 10 करोड़ रुपये, दिल्ली के रोहिणी इलाके का मामला
-
अन्तर्राष्ट्रीय3 days ago
उत्तर कोरिया ने टेस्ट किया विस्फोटक ड्रोन, टारगेट पर सटीक निशाना लगाने में सक्षम
-
राजनीति3 days ago
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में इंटरनेट सेंसेशन “डॉली चायवाला” की भी एंट्री