नेशनल
भिलाई इस्पात संयंत्र ने रेल उत्पादन में अपना कीर्तिमान तोड़ा
भिलाई, 6 अक्टूबर (आईएएनएस/वीएनएस)। भिलाई इस्पात संयंत्र ने रेल उत्पादन में अपने ही कीर्तिमान को तोड़ दिया है। वर्ष 2014 के प्रथम छमाही में लंबी रेल सहित कुल यूटीएस-90 रेल उत्पादन 75 हजार 400 सौ टन था, जिसको तोड़ते हुए भिलाई इस्पात संयंत्र के रेल मिल ने इस प्रथम छमाही अप्रैल से सितंबर में इस बार 1 लाख 27 हजार 200 टन लांग रेल की लोडिंग का कीर्तिमान बनाया है।
भिलाई इस्पात संयंत्र के उपमहाप्रबंधक (जनसंपर्क) विजय मेरॉल ने बताया कि संयंत्र ने वर्ष 2012 के अप्रैल से सितंबर माह की प्रथम की छमाही में दौरान 3,94,600 टन यूटीएस-90 रेल के बेस्ट उत्पादन को पार किया। वर्ष 2017 में अप्रैल से सितंबर की अवधि के दौरान 4,24,200 टन यूटीएस-90 रेल्स की सर्वश्रेष्ठ उत्पादन किया।
संयंत्र ने वर्ष 2012 के अप्रैल से सितंबर माह (प्रथम छमाही) के दौरान 3,85,300 टन यूटीएस-90 रेल्स के बेस्ट लोडिंग को पार करते हुए वर्ष 2017 के अप्रैल से सितंबर की अवधि के दौरान 4,20,100 टन यूटीएस-90 रेल की बेस्ट लोडिंग की है। संयंत्र ने एसएमएस-2 में प्रथम छमाही में रेल मिल और यूआरएम के लिए कास्ट ब्लूम्स उत्पादन का सर्वश्रेष्ठ आंकड़ा दर्ज किया है।
संयंत्र के स्टील मेल्टिंग शॉप-2 ने वर्ष 2008 के अप्रैल से सितंबर की अवधि के दौरान 5,32,900 टन कास्ट ब्लूम्स के उत्पादन के कीर्तिमान को ध्वस्त करते हुए एसएमएस-2 ने वर्ष 2017 में इसी समान अवधि में 5,67,100 टन कास्ट ब्लूम्स का बेस्ट उत्पादन किया।
इसी तरह बीएसपी ने वर्ष 2014 में अप्रैल से सितंबर की अवधि के दौरान 8,92,000 टन इस्पात के डायरेक्ट डिस्पैच के रिकॉर्ड को ध्वस्त करते हुए वर्ष 2017 के इसी अवधि में संयंत्र ने 9,19,900 टन लोडिंग कर इस्पात का डायरेक्ट डिस्पैच किया है।
सितंबर में यूटीएस रेल्स का उत्पादन 75,000 टन और 74,336 टन यूटीएस 90 रेल्स का डिस्पैच किया गया। सितंबर में ही ब्लास्ट फर्नेस-6 से 82,500 टन हॉट मेटल का उत्पादन हुआ, जो अब तक का सितंबर महीने का सर्वश्रेष्ठ रहा।
वहीं ब्लास्ट फर्नेस-6 की उत्पादकता 1.854 टन/क्यूबिक मीटर/प्रतिदिन रही। ब्लास्ट फर्नेस-6 में सितंबर में 106.5 किग्रा/टीएचएम का सीडीआई दर बेस्ट रहा। वहीं वर्तमान ब्लास्ट फनेर्सेस का हॉट मेटल उत्पादन एबीपी का 112.9 प्रतिशत रहा। राजहरा खदान में लौह अयस्क का उत्पादन, नंदिनी में लाइमस्टोन का उत्पादन, रेल और स्ट्रक्चरल मिल में रेल्स का उत्पादन, मर्चेट मिल में लाइट स्ट्रक्चरल का उत्पादन और वायर रॉड्स के निर्यात की लोडिंग में भिलाई इस्पात संयंत्र ने सितंबर में अपने एबीपी लक्ष्यों को पार कर लिया है।
वहीं टीपीएल ने सितंबर, 2016 के दौरान 1,06,600 टन के उत्पादन को पीछे छोड़ते हुए सितंबर, 2017 में 1,07,300 टन का अब तक का बेस्ट उत्पादन किया है। बिक्री योग्य इस्पात की तुलना में विशेष इस्पात का उत्पादन 60.0 प्राप्त हुआ।
नेशनल
लॉरेंस बिश्नोई गैंग के निशाने पर श्रद्धा वॉकर का हत्यारा आफताब पूनावाला
नई दिल्ली । लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है. सूत्रों के मुताबिक, मीडिया में चल रही खबरों का संज्ञान लेते हुए तिहाड़ जेल प्रशासन, आफताब पूनावाला की सुरक्षा को लेकर अलर्ट हो गया है क्योंकि उसे लॉरेंश बिश्नोई गैंग से खतरे की बात सामने आई है. तिहाड़ जेल के अंदर जेल नंबर 4 में आफताब पूनावाला को रखा गया है. आफताब, श्रद्धा वॉल्कर हत्याकांड का आरोपी है. दिल्ली के छतरपुर इलाके में आफताब ने श्रद्धा की हत्या करके उसके शरीर को कई टुकड़ों में बांट दिया था.
तिहाड़ जेल से जुड़े सूत्रों के मुताबिक, मुंबई पुलिस से कोई आधिकारिक जानकारी नहीं मिली है लेकिन प्रशासन ने मीडिया में आई खबरों का संज्ञान लिया है. मुंबई पुलिस के मुताबिक, आफताब पूनावाला लारेंस बिश्नोई गैंग के शूटरों के निशाने पर है.
क्या है मामला ?
पुलिस की जांच में सामने आया था कि 18 मई 2022 की शाम करीब 6:30 से 7:00 बजे के बीच श्रद्धा विकास वॉल्कर की हत्या कर दी गई थी. इस मामले में आरोपी आफताब और पीड़िता के बीच रिलेशनशिप की टाइम लाइन अहम रही. मई 2019 से मार्च 2022 के दौरान मुंबई में आरोपी और पीड़िता की मुलाकात हुई और प्रेम संबंध बन गए थे. दोनों लिव-इन रिलेशनशिप में रहने लगे थे और खुद को शादीशुदा जोड़े के तौर पर दिखाते थे. उन्होंने 3 जगहों पर एक के बाद एक किराए का मकान लिया था, जहां वे रहते थे. दोनों 2 जगहों पर साथ काम कर चुके थे.
-
नेशनल3 days ago
उद्धव ठाकरे का बैग चेक करने पर बोला चुनाव आयोग- SOP के तहत हुई चेकिंग, नियम सबके लिए समान
-
अन्य राज्य2 days ago
सोशल मीडिया पर हवाबाजी करने के लिए युवकों ने रेलवे ट्रैक पर उतारी थार, सामने से आ गई मालगाड़ी
-
पंजाब1 day ago
भगवंत मान ने कांग्रेस पर साधा निशाना, कहा- गिद्दड़बाहा के विकास के कुछ नहीं किया
-
नेशनल2 days ago
चेन्नई के अस्पताल में मरीज के बेटे ने डॉक्टर पर चाकू से किया ताबड़तोड़ हमला, हालत गंभीर
-
खेल-कूद2 days ago
ICC वनडे रैंकिंग में नंबर एक गेंदबाज बने शाहीन अफरीदी, राशिद खान दूसरे नंबर पर
-
नेशनल2 days ago
कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने मुस्लिम आरक्षण को लेकर कही बड़ी बात
-
प्रादेशिक2 days ago
एक्ट्रेस अक्षरा सिंह को मिली जान से मारने की धमकी, मांगी गई 50 लाख की रंगदारी
-
नेशनल3 hours ago
दिल्ली की हवा ‘बेहद गंभीर कैटेगरी’ में, AQI 450 के पार