Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

IANS News

भीकमपुरा चिंतन शिविर का दूसरा दिन, मजदूरों, युवाओं पर होगी चर्चा

Published

on

Loading

भीकमपुरा (राजस्थान), 8 अप्रैल। राजस्थान के अलवर जिले के भीकमपुरा में चल रहे चिंतन शिविर का रविवार को दूसरा दिन है। दूसरे दिन किसानों, मजदूरों और युवाओं की समस्याओं पर खुलकर चर्चा होगी।

तरुण भारत संघ के आश्रम में किसानों की समस्या और भावी रणनीति तय करने के मकसद से चल रहे तीन दिवसीय चिंतन शिविर का आज दूसरा दिन है। यह शिविर एकता परिषद के संस्थापक पी वी राजगोपाल के निर्देशन में चल रहा है।

पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार, इस दौरान किसान संकट, मजदूरों व युवाओं के बिगड़ते हालात, भयभीत समाज व बढ़ती हिंसा और जल संकट से जूझ रहे समाज जैसे मुद्दों पर गहन मंथन होगा।

आयोजकों की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, युवाओं, किसानों, मजदूरों के मुद्दे पर होने वाले संवाद के समन्वय की जिम्मेदारी सवरेदय मंडल के सचिव और जनांदोलन 2018 राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य मनीष राजपूत को सौंपी गई है।

राजपूत का कहना है कि देश का किसान, नौजवान सबसे ज्यादा संकट में है। लिहाजा इनके इस संकट और उसके निवारण पर संवाद व संभावनाओं पर चर्चा होगी।

शिविर के पहले दिन किसानों के मुद्दे, किसान आंदोलन के जुड़ाव सहित अन्य मुद्दों पर खुलकर चर्चा हुई थी। इसमें किसान नेता रामपाल जाट, अन्ना हजारे के करीबी विनायक राव पाटिल, जलपुरुष राजेंद्र सिंह, देश में 193 किसान संगठनों के संयुक्त किसान संगठन के संयोजक वी एम सिंह, करणी सेना के प्रमुख लोकेंद्र सिंह कलवी, एकता परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष रनसिंह, जल-जन जोड़ों के राष्ट्रीय संयोजक संजय सिंह, महाराष्ट्र से प्रतिभा शिंदे, रमाकांत बापू, निशिकांत भालेराव, विनोद बोदनकर, पर्यावरणविद मार्क एडवर्ड सहित बड़ी संख्या में किसान नेता व सामाजिक कार्यकर्ताओं ने अपनी बात रखी।

इस शिविर में हिस्सा लेने मध्य प्रदेश, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, बिहार, कर्नाटक, महाराष्ट्र, हरियाणा, तमिलनाडु, तेलंगाना, पंजाब सहित कुल 19 राज्यों के किसान नेता और सामाजिक कार्यकर्ता पहुंचे हैं।

Continue Reading

IANS News

टेनिस : दुबई चैम्पियनशिप में सितसिपास ने मोनफिल्स को हराया

Published

on

Loading

 दुबई, 1 मार्च (आईएएनएस)| ग्रीस के युवा टेनिस खिलाड़ी स्टेफानोस सितसिपास ने शुक्रवार को दुबई ड्यूटी फ्री चैम्पियनशिप के पुरुष एकल वर्ग के सेमीफाइनल में फ्रांस के गेल मोनफिल्स को कड़े मुकाबले में मात देकर फाइनल में प्रवेश कर लिया।

  वर्ल्ड नंबर-11 सितसिपास ने वर्ल्ड नंबर-23 मोनफिल्स को कड़े मुकाबले में 4-6, 7-6 (7-4), 7-6 (7-4) से मात देकर फाइनल में प्रवेश किया।

यह इन दोनों के बीच दूसरा मुकाबला था। इससे पहले दोनों सोफिया में एक-दूसरे के सामने हुए थे, जहां फ्रांस के खिलाड़ी ने सीधे सेटों में सितसिपास को हराया था। इस बार ग्रीस के खिलाड़ी ने दो घंटे 59 मिनट तक चले मुकाबले को जीत कर मोनफिल्स से हिसाब बराबर कर लिया।

फाइनल में सितसिपास का सामना स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर और क्रोएशिया के बोर्ना कोरिक के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल के विजेता से होगा। सितसिपास ने साल के पहले ग्रैंड स्लैम आस्ट्रेलियन ओपन में फेडरर को मात दी थी।

Continue Reading

Trending