मुख्य समाचार
भोजपुरी को संवैधानिक मान्यता देने की मांग
नई दिल्ली। भोजपुरी को संविधान की आठवीं अनुसूची में शामिल करने की मांग एक बार फिर बहुत जोर-शोर से उठाई गई। अवसर था इंडिया इंटरनेशनल सेंटर में भोजपुरी समाज दिल्ली द्वारा आयोजित मारीशस के भारत में नवनियुक्त उच्चायुक्त जगदीश्वर गोवर्धन के अभिनंदन समारोह का। पूर्व केन्द्रीय मंत्री एवं राज्यपाल डॉं. भीष्मनारायण सिंह की अध्यक्षता तथा सांसद जगदम्बिका पाल, अर्जुन मेघवाल, आर. के. सिन्हा, मनोज तिवारी, विधायक आदर्श शास्त्री व सीआईएसएफ के पूर्व डी.जी. के.एम. सिन्हा की उपस्थिति में सम्पन्न इस कार्यक्रम में भोजपुरी की संवैधानिक मान्यता के मुद्दे पर खूब खुलकर बातें हुईं तथा सरकार से इस मुद्दे पर जल्द से जल्द अपेक्षित कार्रवाई की जाने की मांग की गई। इस अवसर पर भोजपुरी समाज की स्मारिका का विमोचन भी किया गया।
भोजपुरी समाज दिल्ली के अध्यक्ष अजीत दुबे ने अपने संबोधन में कहा कि जगदीश्वर गोवर्धन की भारत में उच्चायुक्त के रूप में नियुक्ति से भारत मॉरीशस के संबंधो में और प्रगाढ़ता आएगी। हमारे लिए यह गौरव की बात है कि मॉरीशस सरकार ने मॉरीशस में भोजपुरी को संवैधानिक मान्यता प्रदान कर रखी है। भोजपुरी को संविधान की आठवीं अनुसूची में शामिल किए जाने के प्रश्न पर उन्होंने पिछली यूपीए सरकार पर वादा-खिलाफी का आरोप लगाते हुए कहा कि उस सरकार ने देश-विदेश के 20 करोड़ भोजपुरी भाषियों को केवल कोरा आश्वसन ही दिया । अब चूंकि देश में ऐसी सरकार बनी है जो भारतीय भाषाओं की पक्षधर है, तो हमें पूरी उम्मी द है सरकार भोजपुरी को संवैधानिक मान्यता प्रदान करेगी । उन्होंने यह जानकारी भी दी कि आज ही सांसदों का एक प्रतिनिधि मंडल इस संबंध में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी से भी मिला है और भोजपुरी, राजस्थानी व भोटी भाषा को संविधान की 8वीं अनुसूची में शामिल करने का अनुरोध करते हुए ज्ञापन सौंपा है । उन्होंने सांसदों से अपनी भाषा के सम्मान के इस मुद्दे को अपनी प्राथमिकताओं में रखने की अपील करते हुए उनसे संसद में इस मुद्दे को जोर-शोर से उठाने की मांग की।
इस अवसर पर मारीशस के उच्चायुक्त गदीश्वर गोवर्धन ने कहा कि मारीशस को मिनी भारत कहा जाता है और हमारी भाषा, संस्कृतिधर्म, परंपरा , पर्व आदि में पूरी तरह से भारतीयता का रंग मौजूद है। उन्होंने आशा व्यक्त की कि भोजपुरी को भारत में भी संवैधानिक मान्यता प्राप्त होगी। सांसद जगदम्बिका पाल ने कहा कि हम भोजपुरी की संवैधानिक मान्यता के लिए कोई कोर कसर नहीं छोडेंगे और लगातार प्रयास जारी है। सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि अपनी भाषा के प्रति संजीदा न होना ही भोजपुरी की संवैधानिक मान्यता की राह की असली रूकावट है और अगर हम ठान लें तो कोई शक्ति भोजपुरी को रोक नहीं सकती। आज न कल भोजपुरी संविधान की आठवीं अनुसूची में अवश्य शामिल होगी ।
कार्यक्रम का संचालन समाज के वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रभुनाथ पाण्डेय ने किया। इस अवसर पर समाज के वरिष्ठ उपाध्यक्ष गरीबदास, महामंत्री एल.एस.प्रसाद, संयोजक विनयमणि त्रिपाठी, जगद्गुरु कृपालु परिषत के प्रतिनिधि चार्टर्ड अकाउंटेंट राम पुरी , देशबंधु के वरिष्ठ सलाहकार अरूण कुमार सिंह आदि सहित अनेक कवि, लेखक, वकील, अध्यापक, समाजसेवी, पत्रकार व अन्य बुद्धिजीवी उपस्थित थे ।
मुख्य समाचार
पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला, 38 लोगों की मौत
पख्तूनख्वा। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला हुआ है। इस हमले में 38 लोगों की मौत हो गई है। यह हमला खैबर पख्तूनख्वा के डाउन कुर्रम इलाके में एक पैसेंजर वैन पर हुआ है। हमले में एक पुलिस अधिकारी और महिलाओं समेत दर्जनों लोग घायल भी हुए हैं। जानकारी के मुताबिक उत्तर-पश्चिमी पाकिस्तान के अशांत प्रांत खैबर पख्तूनख्वा में आतंकियों ने शिया मुस्लिम नागरिकों को ले जा रहे यात्री वाहनों पर गोलीबारी की है। यह क्षेत्र में हाल के वर्षों में इस तरह का सबसे घातक हमला है। मृतकों की संख्या में इजाफा हो सकता है।
AFP की रिपोर्ट के मुताबिक इस हमले में 38 लोगों की मौत हुई है. पैसेंजर वैन जैसे ही लोअर कुर्रम के ओचुट काली और मंदुरी के पास से गुजरी, वहां पहले से घात लगाकर बैठे आतंकियों ने वैन पर अंधाधुंध गोलियां बरसानी शुरू कर दीं. पैसेंजर वैन पाराचिनार से पेशावर जा रही थी। पाकिस्तान की समाचार एजेंसी डॉन के मुताबिक तहसील मुख्यालय अस्पताल अलीजई के अधिकारी डॉ. ग़यूर हुसैन ने हमले की पुष्टि की है.
शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच तनाव
अफगानिस्तान की सीमा से लगे कबायली इलाके में भूमि विवाद को लेकर शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच दशकों से तनाव बना हुआ है। किसी भी समूह ने घटना की जिम्मेदारी नहीं ली है। जानकारी के मुताबिक “यात्री वाहनों के दो काफिले थे, एक पेशावर से पाराचिनार और दूसरा पाराचिनार से पेशावर यात्रियों को ले जा रहा था, तभी हथियारबंद लोगों ने उन पर गोलीबारी की।” चौधरी ने बताया कि उनके रिश्तेदार काफिले में पेशावर से यात्रा कर रहे थे।
-
लाइफ स्टाइल8 hours ago
साइलेंट किलर है हाई कोलेस्ट्रॉल की बीमारी, इन लक्षणों से होती है पहचान
-
ऑफ़बीट2 days ago
बिहार का ‘उसैन बोल्ट’, 100 किलोमीटर तक लगातार दौड़ने वाला यह लड़का कौन
-
नेशनल3 days ago
आज शाम दिल्ली स्थित बीजेपी मुख्यालय जाएंगे पीएम मोदी, कार्यकर्ताओं को करेंगे संबोधित
-
नेशनल3 days ago
संजय राउत को महाराष्ट्र के नतीजे मंजूर नहीं, कहा- ये कैसा लोकतंत्र है, प्रदेश की जनता के साथ हुई बेईमानी
-
खेल-कूद2 days ago
IND VS AUS : दूसरी पारी में मजबूत स्थिति में भारत, केएल राहुल और यशस्वी ने जड़ा अर्धशतक
-
नेशनल3 days ago
महाराष्ट्र के रुझानों में महायुति को प्रचंड बहुमत, MVA को तगड़ा झटका
-
अन्तर्राष्ट्रीय3 days ago
पीएम मोदी को मिलेगा ‘विश्व शांति पुरस्कार’
-
उत्तर प्रदेश2 days ago
राम नगरी अयोध्या के बाद भगवान श्री राम से जुड़ी एक और नगरी को भव्य स्वरूप दे रही योगी सरकार