मनोरंजन
भोजपुरी फिल्म में गंगा स्वच्छता का संदेश
पटना, 1 नवंबर (आईएएनएस)| भोजपुरी फिल्म ‘आर पार के माला चढ़इबो गंगा मइया’ के लेखक और निर्देशक गोपाल एस. गुप्ता का कहना है कि इस फिल्म में न केवल फूहड़ता से परहेज किया गया है, बल्कि इसमें गंगा नदी के स्वच्छ और निर्मल बनाने का संदेश भी दिया गया है। उन्होंने यहां बुधवार को बताया कि इस फिल्म के जरिए दर्शक अपनी माटी की सुगंध को महसूस कर सकते हैं।
उन्होंने बताया, इस फिल्म की एक और खास बात यह है कि इसकी कहानी भारत सरकार के गंगा सफाई अभियान को भी ‘सपोर्ट’ करती है। ‘नमामि गंगे मिशन’ को फिल्म के जरिए लोगों में जागरूकता फैलाने के लिए भी एक संदेश है।
‘आर पार के माला चढ़इबो गंगा मइया’ इसी महीने रिलीज होने वाली है।
फिल्म के निर्माता देवेंद्र वर्मा और टी. राजेश ने कहा, हमने एक समाज और परिवार को केंद्र में रखकर एक ऐसी फिल्म बनाई है, जिससे आधी आबादी यानी महिलाओं का जुड़ाव फिर से भोजपुरी सिनेमा से हो सके।
उन्होंने कहा कि इस फिल्म की रिलीज के दिन महिलाओं को सिनेमाघारों तक लाने के लिए पहले शो का टिकट महिलाओं के सम्मान में नि:शुल्क होगा, जिससे वे एक बार इस फिल्म को देख सकें और इसके बारे में लोगों को बता सकें।
देवा फिल्म एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनी फिल्म ‘आर पार के माला चढ़इबो गंगा मइया’ की मुख्य भूमिका में शिवम तिवारी, श्वेता मिश्रा, दीपेश वर्मा, समर्थ चतुर्वेदी, माया यादव, गोपाल राय, सुमांती बनर्जी, अभिलाषा, खुशी गुप्ता, मनोज अर्पण, गोपाल गुप्ता और सोनू पांडेय हैं। श्वेता मिश्रा और दीपेश वर्मा इस फिल्म के जरिए अपने अभिनय करियर की शुरुआत कर रहे हैं।
फिल्म के गीत आतिश जौनपुरी और गोपाल एस. गुप्ता ने लिखे हैं। फिल्म में सुभाष कन्नौजिया ने संगीत दिए हैं, जबकि राहुल सक्सेना छायाकार हैं।
मनोरंजन
गदर जैसी हिट फिल्मों में अभिनय कर चुके टोनी मीरचंदानी का निधन
मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता टोनी मीरचंदानी का आज सोमवार को स्वास्थ्य समस्याओं के चलते अभिनेता का निधन हो गया। बता दें अभिनेता टोनी ‘कोई मिल गया’ और ‘गदर’ जैसी फिल्मों से दर्शकों के बीच मशहूर हुए थे। अभिनेता के निधन से सिनेमा जगत में मातम छाया हुआ है। दिवंगत अभिनेता के परिवार में उनकी पत्नी रमा मीरचंदानी और बेटी श्लोका मीरचंदानी हैं।
गदर जैसी हिट फिल्मों में कर चुके है अभिनय
टोनी मीरचंदानी ने फिल्मों के अलावा टीवी शो में भी काम किया है। वह एक मल्टी टैलेंटेड एक्टर थे। ‘कोई मिल गया’ में उनके रोल को दर्शकों ने खूब सराहा था। ‘गदर’ से भी उन्होंने दर्शकों के मन पर गहरी छाप छोड़ी। एक्टर का काम कला के प्रति उनके जुनून को दर्शाता था। वह टीवी जगत के भी एक लोकप्रिय अभिनेता थे। उन्होंने कई शो में काम किया। उन्हें स्क्रीन पर बेहतरीन किरदार निभाने में महारत हासिल थी जो एक एक्टर के तौर पर उनकी काबिलियत को बयां करता था। वह अक्सर सेट पर नए एक्टर्स को सलाह देते थे, जिसका खुलासा उनके को-एक्टर्स ने कई इंटरव्यू में किया था।
-
लाइफ स्टाइल2 days ago
सुबह डल नजर आता है चेहरा, तो अपनाएं ये आसान घरेलू उपाय
-
आध्यात्म20 hours ago
नौकरी में चाहिए प्रमोशन तो अपनाएं ज्योतिष के ये उपाय
-
खेल-कूद22 hours ago
विराट कोहली ने की है 12वीं तक पढ़ाई, इस सब्जेक्ट का नाम सुनकर ही आ जाता था पसीना
-
आध्यात्म3 hours ago
पारंपरिक गीतों के बिना अधूरा है सूर्य उपासना का महापर्व छठ
-
नेशनल1 day ago
दिल्ली में सांस लेना हुआ मुश्किल, कई इलाकों में AQI 4OO पार
-
उत्तर प्रदेश2 days ago
दिवाली के दिन यूपी के इस जिले में 25 करोड़ की शराब पी गए लोग
-
खेल-कूद1 day ago
HAPPY BIRTHDAY KING KOHLI : भारतीय क्रिकेट टीम के किंग विराट कोहली आज मना रहे हैं अपना 36वां जन्मदिन
-
नेशनल5 hours ago
लोक गायिका शारदा सिन्हा के निधन पर, पीएम मोदी, नितीश कुमार समेत बड़े नेताओं ने जताया शोक