Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

भोजपुरी फिल्म ‘संघर्ष’ मल्टीप्लेक्स में भी चल रही हाउसफुल

Published

on

Loading

पटना, 25 अगस्त (आईएएनएस)| केंद्र सरकार की ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ मुहिम पर आधारित खेसारीलाल यादव और काजल राघवानी अभिनीत भोजपुरी फिल्म ‘संघर्ष’ को शानदार सफलता मिली है। इस फिल्म के शो मल्टीप्लेक्स में भी हाउसफुल चल रहे हैं। पटना के पी एंड एम मॉल स्थित सिने पोलिस में ‘संघर्ष’ हाउसफुल रहा, तो मुजफ्फरपुर में भी दर्शक बेसब्री से इस फिल्म के टिकट के लिए कतार में दिखे। यहां तक कि पहली बार ऐसा हुआ है, जब भोजपुरी फिल्म के टिकट ‘बुक माइ शो’ वेबसाइट के जरिए भी बिक रहे हैं।

जहां तक फिल्म की बात है, ‘संघर्ष’ को लेकर लोगों में शुरू से ही उत्सकुता रही है। यह फिल्म लव स्टोरी तो है ही, इसके जरिये एक संदेश भी दिया गया है, जिसे पराग पाटिल ने मनोरंजक तरीके से बड़े पर्दे पर उतारा है।

खेसारीलाल यादव और काजल राघवानी की जोड़ी को भी लोग खूब पसंद कर रहे हैं।

भोजपुरी फिल्म समीक्षक आशुतोष रंजन ने कहा, यह महिला प्रधान फिल्म है, इसलिए इसमें काजल मुख्य भूमिका में हैं। अभिनेत्री ऋतु सिंह का फिल्म में प्रवेश जबरदस्त तरीके से होता है, जिसे देख दर्शक चौंक जाते हैं। वह एक्शन के जरिए एंट्री करती हैं और उनका स्टंट काफी प्रभावशाली है।

एक अन्य फिल्म समीक्षक रंजन सिन्हा कहते हैं कि काजल और खेसारीलाल को अब तक लोगों ने प्रेमी जोड़े के रूप में देखा था। इस फिल्म में वे दोनों मध्यांतर के बाद बूढ़े मां-बाप की सशक्त भूमिका में नजर आ रहे हैं। फिल्म मोटिवेशनल है और इसमें महिला सशक्तीकारण को बेहद बल मिलेगा।

उन्होंने कहा कि फिल्म की कहानी सामाजिक मुद्दों पर आधारित है, जिसे लोग काफी पसंद कर रहे हैं। फिल्म में खेसारीलाल और अवधेश मिश्रा की जोड़ी एक बार फिर अपने किरदार में असरदार नजर आए हैं।

Continue Reading

मुख्य समाचार

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला, 38 लोगों की मौत

Published

on

Loading

पख्तूनख्वा। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला हुआ है। इस हमले में 38 लोगों की मौत हो गई है। यह हमला खैबर पख्तूनख्वा के डाउन कुर्रम इलाके में एक पैसेंजर वैन पर हुआ है। हमले में एक पुलिस अधिकारी और महिलाओं समेत दर्जनों लोग घायल भी हुए हैं। जानकारी के मुताबिक उत्तर-पश्चिमी पाकिस्तान के अशांत प्रांत खैबर पख्तूनख्वा में आतंकियों ने शिया मुस्लिम नागरिकों को ले जा रहे यात्री वाहनों पर गोलीबारी की है। यह क्षेत्र में हाल के वर्षों में इस तरह का सबसे घातक हमला है। मृतकों की संख्या में इजाफा हो सकता है।

AFP की रिपोर्ट के मुताबिक इस हमले में 38 लोगों की मौत हुई है. पैसेंजर वैन जैसे ही लोअर कुर्रम के ओचुट काली और मंदुरी के पास से गुजरी, वहां पहले से घात लगाकर बैठे आतंकियों ने वैन पर अंधाधुंध गोलियां बरसानी शुरू कर दीं. पैसेंजर वैन पाराचिनार से पेशावर जा रही थी। पाकिस्तान की समाचार एजेंसी डॉन के मुताबिक तहसील मुख्यालय अस्पताल अलीजई के अधिकारी डॉ. ग़यूर हुसैन ने हमले की पुष्टि की है.

शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच तनाव 

अफगानिस्तान की सीमा से लगे कबायली इलाके में भूमि विवाद को लेकर शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच दशकों से तनाव बना हुआ है। किसी भी समूह ने घटना की जिम्मेदारी नहीं ली है। जानकारी के मुताबिक “यात्री वाहनों के दो काफिले थे, एक पेशावर से पाराचिनार और दूसरा पाराचिनार से पेशावर यात्रियों को ले जा रहा था, तभी हथियारबंद लोगों ने उन पर गोलीबारी की।” चौधरी ने बताया कि उनके रिश्तेदार काफिले में पेशावर से यात्रा कर रहे थे।

Continue Reading

Trending