Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

आध्यात्म

भोपाल में युवाओं ने सिर पर बना लिए बप्पा!

Published

on

Loading

भोपाल, 1 सितंबर (आईएएनएस)| देश के युवाओं में औरों से अलग दिखने की होड़ किसी से छुपी नहीं है। मौका कोई भी हो, वे उसे अपने ही तरीके से भुना लेते हैं। अब देखिए न, गणेशोत्सव के मौके पर जहां जगह-जगह गणपति की प्रतिमाएं स्थापित की गई हैं, वहीं मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में कई ऐसे युवा हैं, जिन्होंने अपने सिर के बालों में ही गणेश की आकृति बनवा ली है।

देश के अन्य हिस्सों की तरह मध्यप्रदेश भी गणेशोत्सव के रंग में रंगा हुआ है, जगह-जगह भव्य और आकर्षक प्रतिमाएं स्थापित की गई हैं, वहीं राजधानी में कुछ युवा ऐसे हैं, जिनके सिर पर गणपति की आकृति उभरी नजर आती है।

सिर पर हेयर टैटू बनवाने वाले राहुल का कहना है, गणेशोत्सव चल रहा है, इसलिए मैंने यह टैटू बनवाया है। लोग घरों में, सड़कों पर गणेश प्रतिमा स्थापित करते हैं, तो मैंने भी अपने सिर पर बप्पा की आकृति उभरवाई है। एक तरफ बप्पा गणेशोत्सव के दौरान अपने साथ रहेंगे, वहीं हम दूसरों के आकर्षण का केंद्र भी रहेंगे।

आइडियल पार्लर के संचालक नरेश सेन ने बताया है कि युवाओं में अलग दिखने की जो होड़ है, उसी के चलते कुछ युवा उनके पास आए और नया करने को कहा। उनकी फरमाइश पर सिर के बालों पर गणेश आकृति का स्केच बनाने के बाद कटिंग कुछ इस तरह से की, ताकि रंग भरने में दिक्कत न आए। पहले बाल काटे और उसके बाद रंगों को भर दिया गया। पीछे से सिर को देखें तो आपको गणेश की आकृति साफ नजर आएगी।

सेन का कहना है कि यह सिर्फ गणेश उत्सव के समय युवा इस तरह के हेयर टैटू बनवा रहे हैं, ऐसा नहीं है, बल्कि स्वतंत्रता दिवस व गणतंत्र दिवस के मौके पर बालों में तिरंगे के तीनों रंग कराने भी युवा आते हैं। ऐसा इसलिए, क्योंकि युवाओं में उत्सव से ज्यादा अपने को उस रंग में रंगने का जोश होता है।

हेयर टैटू बनवाने वाले विजय को इस बात की प्रसन्नता है कि वह जहां से भी निकलता है, हर किसी की नजर उस पर पड़ती है। विजय का कहना है कि लोग कटिंग तरह-तरह की इसलिए कराते हैं, ताकि वे अन्य लोगों से अलग दिखें और आकर्षक लगें। लिहाजा, इसी बात को ध्यान में रखकर उन्होंने हेयर टैटू बनवाया है।

युवा वर्ग में अपने को दूसरे से अलग दिखने की चाहत है, इसके लिए वे तरह-तरह के जतन करते हैं। कोई कपड़ों से, तो कोई अपने अंदाज और कोई हेयर स्टाइल से अपनी पहचान बनाने को बेताव रहता है। उसी का नजारा राजधानी भोपाल में गणेशोत्सव पर देखने को मिल रहा है।

Continue Reading

उत्तर प्रदेश

जगतगुरु कृपालु जी महाराज की तीनों बेटियों का एक्सीडेंट, बड़ी बेटी डॉ. विशाखा त्रिपाठी की मौत

Published

on

Loading

नोएडा। उत्तर प्रदेश के नोएडा में यमुना एक्सप्रेसवे पर रविवार सुबह करीब 5 बजे भीषण हादसा हो गया। इस हादसे में जगतगुरु कृपालु जी महाराज की बड़ी बेटी डॉ. विशाखा त्रिपाठी की मौत हो गई। इसके अलावा उनकी दो बेटियां गंभीर रूप से घायल हैं। घायल दोनों बेटियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनका इलाज चल रहा है। हादसे के बाद जगतगुरु कृपालु परिषत की ओर से शोक संदेश भी जारी किया गया है। संदेश जारी करने के बाद भक्तों द्वारा इस घटना को लेकर दुख व्यक्त किया जा रहा है।

दिल्ली जाते समय हुआ हादसा बताया जा रहा है कि मथुरा से जगतगुरु कृपालु जी महाराज की तीनों बेटियां डॉ. विशाखा त्रिपाठी, डॉ. कृष्णा त्रिपाठी और डॉ. श्यामा त्रिपाठी कार से दिल्ली एयरपोर्ट जाने के लिए निकलीं थीं। उनके साथ आश्रम से जुड़े अन्य लोग भी मौजूद थे। दिल्ली एयरपोर्ट से उनको फ्लाइट पड़कर सिंगापुर जाना था। कार यमुना एक्सप्रेसवे पर दनकौर कोतवाली क्षेत्र में पहुंची थी। इसी दौरान तेज रफ्तार की एक डीसीएम ने आगे चल रही दोनों कारों में टक्कर मार दिया। टक्कर लगने के बाद कार क्षतिग्रस्त हो गईं।

हादसे में बड़ी बेटी का निधन

हादसे में कृपालु जी की बड़ी बेटी 65 साल की डॉ. विशाखा त्रिपाठी का निधन हुआ है. हादसा दो छोटी बेटियों, डॉ. श्यामा त्रिपाठी व डॉ. कृष्णा त्रिपाठी की हालत गंभीर बताई जाती जा रही है. सभी घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. सिंगापुर जाने के लिए तीनों बहनें फ्लाइट पकड़ने एयरपोर्ट के लिए जा रही थीं.

 

Continue Reading

Trending