Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

मदर टेरेसा पर शिवसेना ने किया भागवत का समर्थन

Published

on

Loading

शिवसेना ने मदर टेरेसा को लेकर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के सरसंघचालक मोहन भागवत के बयान पर उनकी प्रशंसा करते हुए इसे ‘राष्ट्र सेवा’ करार दिया। शिवसेना ने अपने मुखपत्र ‘सामना’ में बुधवार को प्रकाशित संपादकीय में कहा, “उन्होंने जो कुछ भी कहा वह सच है, क्योंकि ईसाई मिशनरीज का मुख्य काम भारत और विश्वभर में सदियों से धर्मातरण कराना रहा है।”

संपादकीय में पूर्वोत्तर के राज्यों, झारखंड और छत्तीसगढ़ के जनजातीय इलाकों का उदाहरण देते हुए कहा गया है कि धर्मातरण सेवा के नाम पर किया गया और लोगों को भोजन, कपड़े और पैसे का लालच दिया गया।

सामना के मुताबिक, “मिशनरीज सेवा और धन के नाम पर लोगों को ईसाई धर्म अपनाने के लिए प्रेरित करते हैं। वे लोगों से कहते हैं कि चूंकि हिंदू धर्म आपको भौतिक वस्तुएं प्रदान नहीं करता, इसलिए आप ईसा मसीह के सेवक बन जाएं। इससे आपको लाभ मिलेगा।”

शिवसेना ने इस्लाम पर भी धर्मातरण करवाने का आरोप लगाया और कहा कि इस समुदाय के लोग तलवार के बल पर तथा धमकियां देकर लोगों का धर्मातरण करवाते हैं, जिसकी वजह से ये भी ईसाई मिशनरियों की तरह की कुख्यात हो गए हैं।

संपादकीय में हालांक ‘स्वैच्छिक धर्मातरण’ की आलोचना से परहेज किया गया है। इसमें कहा गया है, “कोई भी स्वैच्छिक धर्मातरण नहीं रोक सकता, लेकिन वे सेवा के नाम पर ऐसा करते हैं। यह ‘सेवा’ शब्द का दुरुपयोग है।”

शिवसेना ने हालांकि यह भी कहा कि वह मदर टेरेसा तथा मानवता के लिए जीवनर्पयत उनकी सेवा का सम्मान करती है। पार्टी के मुताबिक, इसी तरह की सेवा बाबा आम्टे, उनके बेटे प्रकाश आम्टे, अभय बांग और रानी बांग, इससे पहले संत गडजे महाराज जैसे लोगों ने भी की है और उन्होंने यह काम धर्मांतरण के बगैर किया।

पार्टी के मुताबिक, ऐसे में जबकि सेवा की आड़ में धर्मातरण हो रहा है, इस मुद्दे पर भागवत की टिप्पणी ‘राष्ट्र सेवा’ की तरह है। पार्टी ने ‘सामना’ में लिखा है, “भागवत ने यह बयान देकर राष्ट्र सेवा का काम किया है। हम उन्हें बधाई देते हैं। उन्होंने उस बात को औपचारिक रूप दिया है, जो बाल ठाकरे लंबे समय तक कहते रहे।”

गौरतलब है कि राजस्थान के भरतपुर में सोमवार को एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भागवत ने कहा था कि मदर टेरेसा ने धर्मातरण के लक्ष्य के साथ गरीबों की सेवा की थी।

Continue Reading

मुख्य समाचार

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला, 38 लोगों की मौत

Published

on

Loading

पख्तूनख्वा। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला हुआ है। इस हमले में 38 लोगों की मौत हो गई है। यह हमला खैबर पख्तूनख्वा के डाउन कुर्रम इलाके में एक पैसेंजर वैन पर हुआ है। हमले में एक पुलिस अधिकारी और महिलाओं समेत दर्जनों लोग घायल भी हुए हैं। जानकारी के मुताबिक उत्तर-पश्चिमी पाकिस्तान के अशांत प्रांत खैबर पख्तूनख्वा में आतंकियों ने शिया मुस्लिम नागरिकों को ले जा रहे यात्री वाहनों पर गोलीबारी की है। यह क्षेत्र में हाल के वर्षों में इस तरह का सबसे घातक हमला है। मृतकों की संख्या में इजाफा हो सकता है।

AFP की रिपोर्ट के मुताबिक इस हमले में 38 लोगों की मौत हुई है. पैसेंजर वैन जैसे ही लोअर कुर्रम के ओचुट काली और मंदुरी के पास से गुजरी, वहां पहले से घात लगाकर बैठे आतंकियों ने वैन पर अंधाधुंध गोलियां बरसानी शुरू कर दीं. पैसेंजर वैन पाराचिनार से पेशावर जा रही थी। पाकिस्तान की समाचार एजेंसी डॉन के मुताबिक तहसील मुख्यालय अस्पताल अलीजई के अधिकारी डॉ. ग़यूर हुसैन ने हमले की पुष्टि की है.

शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच तनाव 

अफगानिस्तान की सीमा से लगे कबायली इलाके में भूमि विवाद को लेकर शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच दशकों से तनाव बना हुआ है। किसी भी समूह ने घटना की जिम्मेदारी नहीं ली है। जानकारी के मुताबिक “यात्री वाहनों के दो काफिले थे, एक पेशावर से पाराचिनार और दूसरा पाराचिनार से पेशावर यात्रियों को ले जा रहा था, तभी हथियारबंद लोगों ने उन पर गोलीबारी की।” चौधरी ने बताया कि उनके रिश्तेदार काफिले में पेशावर से यात्रा कर रहे थे।

Continue Reading

Trending