मनोरंजन
मनोरम स्थलों के लिए विदेश जाने की जरूरत नहीं : दीया मिर्जा
मुंबई| हिन्दी सिने जगत की अभिनेत्री दीया मिर्जा का मानना है कि भारत खूबसूरत स्थलों के मामले में धनी है और इसलिए विदेशों में कार्यक्रम आयोजित करने की आवश्यकता नहीं है। दीया से जब विदेशों या भारत में कार्यक्रमों के आयोजन को लेकर अंतर के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, “जब हम कार्यक्रमों का आयोजन यहां भारत में करते हैं तो मुझे खुशी महसूस होती है। हमारे देश में बहुत ही खूबसूरत और अनोखे स्थल हैं। मुझे नहीं लगता कि हमें भव्य समारोहों का आयोजन करने के लिए विदेश जाने की जरूरत है। आप भारत में अच्छे कार्यक्रमों का आयोजन कर सकते हैं।”
कार्यक्रम एवं मनोरंजन प्रबंधन संघ (ईईएमए) के ईईएमएएक्स अवार्ड्स की निर्णायक मंडल की सदस्य दीया ने कहा, “देश के विभिन्न हिस्से से आने वालों और मनोरंजन जगत की विभिन्न कंपनियों को देखना दिलचस्प होगा। मैं भी मनोरंजन जगत का हिस्सा हूं और हम कलाकार भी किसी तरह इस उद्योग जगत का हिस्सा हैं।” दीया का मानना है कि इस तरह के अवार्ड्स आयोजकों और इसमें काम करने वालों के लिए महत्वपूर्ण हैं।
मनोरंजन
असित मोदी के साथ झगड़े पर आया दिलीप जोशी का बयान, कही ये बात
मुंबई। ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में जेठालाल गड़ा का किरदार निभाने वाले दिलीप जोशी को लेकर कई मीडिया रिपोर्ट्स छापी गईं, जिनमें दावा किया गया कि शो के सेट पर उनके और असित मोदी के बीच झगड़ा हुआ। फिलहाल अब दिलीप जोशी ने इस पूरे मामले पर चुप्पी तोड़ी है और खुलासा करते हुए बताया है कि इस पूरे मामले की सच्चाई क्या है। अपने 16 साल के जुड़ाव को लेकर भी दिलीप जोशी ने बात की और साफ कर दिया कि वो शो छोड़कर कहीं नहीं जा रहे और ऐसे में अफवाहों पर ध्यान न दिया जाए।
अफवाहों पर बोले दिलीप जोशी
दिलीप जोशी ने अपना बयान जारी करते हुए कहा, ‘मैं बस इन सभी अफवाहों के बारे में सब कुछ साफ करना चाहता हूं। मेरे और असित भाई के बारे में मीडिया में कुछ ऐसी कहानियां हैं जो पूरी तरह से झूठी हैं और ऐसी बातें सुनकर मुझे वाकई दुख होता है। ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ एक ऐसा शो है जो मेरे और लाखों प्रशंसकों के लिए बहुत मायने रखता है और जब लोग बेबुनियाद अफवाहें फैलाते हैं तो इससे न केवल हमें बल्कि हमारे वफादार दर्शकों को भी दुख होता है। किसी ऐसी चीज के बारे में नकारात्मकता फैलते देखना निराशाजनक है जिसने इतने सालों तक इतने लोगों को इतनी खुशी दी है। हर बार जब ऐसी अफवाहें सामने आती हैं तो ऐसा लगता है कि हम लगातार यह समझा रहे हैं कि वे पूरी तरह से झूठ हैं। यह थका देने वाला और निराशाजनक है क्योंकि यह सिर्फ हमारे बारे में नहीं है – यह उन सभी प्रशंसकों के बारे में है जो शो को पसंद करते हैं और ऐसी बातें पढ़कर परेशान हो जाते हैं।’
-
वीडियो1 day ago
बीच रोड पर हो गई स्कूली लड़कियों की भयंकर लड़ाई, देखें वीडियो
-
अन्तर्राष्ट्रीय3 days ago
नाइजीरिया में पीएम मोदी का भव्य स्वागत, लोगों ने लगाए ‘भारत माता की जय’ और ‘वंदे मातरम’ के नारे
-
नेशनल3 days ago
दिल्ली के आसमान में छाई धुंध, AQI 400 के पार, लोगों को सांस लेने में हो रही मुश्किल
-
नेशनल3 days ago
DRDO ने हाइपरसोनिक मिसाइल का किया सफल परीक्षण, 1500 किमी से अधिक दूरी तक ले जा सकती है पेलोड
-
अन्तर्राष्ट्रीय3 days ago
हिजबुल्लाह ने इजरायल के पीएम नेतन्याहू के घर पर किया रॉकेट से हमला, वीडियो आया सामने
-
नेशनल1 day ago
राहुल गांधी का पीएम मोदी पर निशाना, कहा- देश के प्रधानमंत्री मंच से झूठ बोलते हैं
-
उत्तर प्रदेश2 days ago
आमजन को शीतलहर से बचाने में जुटी योगी सरकार, जनपदों को आवंटित किए 20 करोड़
-
नेशनल2 days ago
G20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए ब्राजील पहुंचे पीएम मोदी