IANS News
मप्र : छानबीन समिति पर एक अफसर को बचाने का आरोप
भोपाल, 11 जनवरी (आईएएनएस)| मध्य प्रदेश में फर्जी दस्तावेजों के सहारे आरक्षण का लाभ पाने वालों पर कार्रवाई के लिए बनाई गई छानबीन समिति खुद सवालों के घेरे में आ गई है। नागरिक उपभोक्ता मंच के अध्यक्ष एस. बी. सिंह ने छानबीन समिति पर एक ऐसे अधिकारी को संरक्षण देने का आरोप लगाया है जो अधिकारी पिछड़ा वर्ग से आता है, मगर उसे जनजाति समुदाय का लाभ मिला है। संबंधित अधिकारी ने हालांकि आरोप को सिरे से खारिज करते हुए उनका भयादोहन करने का आरोप लगाया है।
सिंह ने शुक्रवार को राजधानी में एक संवाददाता सम्मेलन में आरोप लगाया कि खाद्य एवं औषध विभाग में उप औषधि नियंत्रक के पद पर शोभित कोष्ठा पदस्थ हैं और कोष्ठाजाति पिछड़ा वर्ग में आती है, लेकिन उनकी औषधि निरीक्षक के पद पर नियुक्ति 1997 में हलवा जाति के तहत हुई है, जो अनुसूचित जनजाति सुदाय में आती है। उन्होंने इसी वर्ग का लाभ उठाते हुए वर्ष 2004 में पदोन्नत होकर वरिष्ठ औषधि निरीक्षक का पद हासिल किया।
गौर करने वाली बात यह है कि सर्वोच्च न्यायालय एवं मध्य प्रदेश शाासन के पत्र दिनांक 7 मार्च 2011 के अनुसार, हलवा जाति की मान्यता 28 नवंबर 2011 से समाप्त कर आदेश दिया गया कि भविष्य में हलवा जाति के लोगों को पदोन्नति में आरक्षण का लाभ नहीं दिया जाएगा।
ज्ञात हो कि राज्य में आरक्षण का अनुचित लाभ लेने वालों के खिलाफ जांच और कार्रवाई की अनुशंसा का अधिकार छानबीन समिति को है।
सिंह ने आरोप लगाया कि शोभित के पिता डा. खूबचंद्र कोष्ठा सामान्य श्रेणी में स्वास्थ्य विभाग में चिकित्सक के पद से सेवानिवृत्त हुए हैं। वे सामान्य वर्ग से थे इसलिए उन्हें आरक्षण का लाभ नहीं मिला, मगर शोभित ने अपने को जनजाति का बताकर गलत फायदा उठाया है।
सिंह का आरोप है कि कोष्ठा का जो जाति प्रमाण पत्र जारी हुआ है, वह अस्पष्ट है, जिलाधिकारी दमोह से सत्यापन कराया गया मगर उन्होंने भी भ्रामक जानकारी दी। यही नहीं, शोभित कोष्ठा का जाति प्रमाण पत्र नोहटा तहसील जबेरा जिला दमोह से 2007-2008 में जारी हुआ है, जबकि नियुक्ति 1997 की है।
सिंह ने कहा कि छानबीन समिति के अध्यक्ष और अनुसूचित जनजाति कार्यविभाग के प्रमुख सचिव एस. एन. मिश्रा लगातार कोष्ठा को बचाने में लगे हैं, यही कारण है कि दमोह कलेक्टर से आए ब्योरे को समिति अपनी सुविधा के अनुसार परिभाषित कर रही है। छानबीन समिति की कार्यशैली हमेशा चर्चाओं में रही है, चाहे मामला बैतूल सांसद ज्योति धुर्वे का हो या कोष्ठा का।
कोष्ठा ने आईएएनएस से कहा कि सिंह उनके विभाग के सेवानिवृत्त अधिकारी हैं और उन्हें काफी अरसे से ब्लैकमेल कर रहे हैं। उन्होंने कहा, “उनकी मनमर्जी से लोगों की पोस्टिंग नहीं करने पर वह अनर्गल आरोप लगा रहे है।” कोष्ठा का दावा है कि उनके पास सिंह की ऑडियो क्लिप है, जिसे वे भी जारी करेंगे और पुलिस में शिकायत दर्ज कराएंगे।
IANS News
टेनिस : दुबई चैम्पियनशिप में सितसिपास ने मोनफिल्स को हराया
दुबई, 1 मार्च (आईएएनएस)| ग्रीस के युवा टेनिस खिलाड़ी स्टेफानोस सितसिपास ने शुक्रवार को दुबई ड्यूटी फ्री चैम्पियनशिप के पुरुष एकल वर्ग के सेमीफाइनल में फ्रांस के गेल मोनफिल्स को कड़े मुकाबले में मात देकर फाइनल में प्रवेश कर लिया।
वर्ल्ड नंबर-11 सितसिपास ने वर्ल्ड नंबर-23 मोनफिल्स को कड़े मुकाबले में 4-6, 7-6 (7-4), 7-6 (7-4) से मात देकर फाइनल में प्रवेश किया।
यह इन दोनों के बीच दूसरा मुकाबला था। इससे पहले दोनों सोफिया में एक-दूसरे के सामने हुए थे, जहां फ्रांस के खिलाड़ी ने सीधे सेटों में सितसिपास को हराया था। इस बार ग्रीस के खिलाड़ी ने दो घंटे 59 मिनट तक चले मुकाबले को जीत कर मोनफिल्स से हिसाब बराबर कर लिया।
फाइनल में सितसिपास का सामना स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर और क्रोएशिया के बोर्ना कोरिक के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल के विजेता से होगा। सितसिपास ने साल के पहले ग्रैंड स्लैम आस्ट्रेलियन ओपन में फेडरर को मात दी थी।
-
अन्तर्राष्ट्रीय3 days ago
27 साल की कैरोलिन लेविट को मिली बड़ी जिम्मेदारी, डोनाल्ड ट्रंप ने की घोषणा
-
मनोरंजन2 days ago
कंगुआ दूसरे दिन बॉक्स ऑफिस पर रही फुस्स, जानें कितने करोड़ कमा पाई फिल्म
-
प्रादेशिक2 days ago
आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू के छोटे भाई का, 72 साल की उम्र में निधन
-
प्रादेशिक2 days ago
पटना में सेना भर्ती की दौड़ के लिए पहुंची 30 हजार युवाओं की भीड़, हुआ बवाल
-
ऑफ़बीट2 days ago
पकिस्तान के वो काले कानून जो आप जानकर हो जाएंगे हैरान
-
उत्तर प्रदेश2 days ago
हमारी विरासत राम मंदिर तो सपा की खान मुबारक, अतीक और मुख्तार: सीएम योगी
-
खेल-कूद3 days ago
महानतम मुक्केबाजों में शुमार माइक टाइसन को यूट्यूबर जेक पॉल के हाथों से मिली हार
-
प्रादेशिक2 days ago
मध्य प्रदेश के ग्वालियर में फेवीक्विक अटैक की घटना आई सामने, पीड़ित युवक की आंखें और मुंह बुरी तरह से जख्मी