नेशनल
मप्र नगरीय निकाय चुनाव: 25 पर भाजपा व 15 पर कांग्रेस जीती
भोपाल। मध्य प्रदेश में 43 नगरीय निकाय के अध्यक्षों के चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवार 25 स्थानों पर और कांग्रेस के उम्मीदवार 15 स्थानों पर विजयी रहे। तीन निर्दलीय उम्मीदवारों ने जीत दर्ज की है।
राज्य निर्वाचन आयोग के कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक, सुबह नौ बजते ही तमाम नगरीय मुख्यालयों पर भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतगणना का दौर शुरू हो गया। मुख्य मुकाबला भाजपा और कांग्रेस के बीच रहा। दोपहर बाद नतीजे आने लगे और देर शाम को राज्य निर्वाचन आयोग ने विधिवत सूची जारी की।
भाजपा ने 25 नगरीय निकायों चंद्रशेखर आजाद नगर अलीराजपुर, जैतपुर, रानापुर, नगर परिषद थांदला, बुढ़ार, पेटलावाद, शहडोल, डिंडौरी, नेपानगर, कोतमा, चिचौली, छनेरा, मंडलेश्वर, जयसिंहनगर, डबरा, आठनेर, भीकनगांव, पाली, हर्रई, बम्हरी बंजर, जोबट, नैनपुर, बिछिया, कैलारस और बिजुरी के अध्यक्ष पद पर कब्जा जमाने में सफलता पाई है।
कांग्रेस ने 15 स्थानों मोहगांव हवेली, सनावद, महेश्वर, शहपुरा, गाडरवारा, सौंसर, जुन्नारदेव, झाबुआ, दमुआ, बैहर, शमशाबाद, सैलाना, अलीराजपुर, मंडला, निवास में जीत दर्ज की है। इसके अलावा तीन स्थानों सारणी, पांढुर्ना और लखनादौन में निर्दलीय उम्मीदवारों ने जीत दर्ज की।
नतीजे आने पर भाजपा और कांग्रेस में उत्सव मनाया गया। भाजपा के प्रदेश दफ्तर में प्रदेशाध्यक्ष नंदकुमार सिंह चौहान और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि यह जीत कार्यकर्ताओं के परिश्रम की जीत है।
कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष अरुण यादव का कहना है कि कांग्रेस का प्रदर्शन बेहतर रहा है, मगर अपेक्षा के अनुरूप नहीं, क्योंकि सरकारी मशीनरी का सत्ता पक्ष ने जमकर दुरूपयोग किया है।
43 नगर निकाय के लिए 11 अगस्त को हुए मतदान में लगभग आठ लाख मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया था। अध्यक्ष पद के लिए 161 और पार्षद पद के 2,133 उम्मीदवार मैदान में थे, जिनके भाग्य का फैसला आज (बुधवार) हुआ।
नेशनल
उद्धव ठाकरे का बैग चेक करने पर बोला चुनाव आयोग- SOP के तहत हुई चेकिंग, नियम सबके लिए समान
मुंबई। महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और शिवसेना के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे के एयरपोर्ट पर बैग चेक होने के मामले में अब चुनाव आयोग ने अपनी प्रतिकिया दी है। चुनाव आयोग ने कहा है कि एजेंसियां SOP का पालन कर रही हैं और उसी के तहत उद्धव के हेलिकॉप्टर की चेकिंग की जा रही है।
चुनाव आयोग ने साफ कहा है कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से पहले सभी उम्मीदवारों के लिए समान नियम लागू हैं। इसलिए तलाशी की गई। चुनाव आयोग ने कहा कि यह एक सामान्य प्रक्रिया है और आदर्श आचार संहिता के तहत की जाती है।
बता दें कि एयरपोर्ट पर चुनाव आयोग के अधिकारियों द्वारा अपना बैग चेक करने पर उद्धव भड़क गए हैं। दरअसल पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे जब सोमवार को यवतमाल पहुंचे, तो उनके बैग की रूटीन चेकिंग की गई। उन्होंने चुनाव आयोग के अधिकारियों पर सवाल उठाते हुए कहा कि उनका बैग तो चेक किया जा रहा है, लेकिन प्रधानमंत्री मोदी और गृहमंत्री शाह के बैग क्यों नहीं चेक होते?
उद्धव ने अधिकारियों से कहा कि आप लोग मेरा बैग तो चेक करो लेकि जब पीएम मोदी और दूसरे नेता तो उनका बैग चेक करने बजाय अपनी ‘पूंछ’ नहीं झुका लेना। जो भी जांच करनी है, बिना किसी दबाव के करनी चाहिए। उद्धव ने कहा कि जांच करने का तरीका सभी के लिए एक समान होना चाहिए, चाहे वह कोई भी नेता हो। उद्धव ने यह भी कहा कि वह इस वीडियो को जारी करेंगे और लोगों को बताएंगे कि जांच किस तरह होनी चाहिए।
-
फैशन7 hours ago
बालों को काला-घना और मजबूत बनाने के लिए अपनाएं यह आसान उपाय
-
क्रिकेट10 hours ago
पाकिस्तान क्यों नहीं आ रहे आप, पाकिस्तानी फैन ने सूर्य कुमार यादव से पूछा सवाल, मिला मजेदार जवाब
-
नेशनल5 hours ago
उद्धव ठाकरे का बैग चेक करने पर बोला चुनाव आयोग- SOP के तहत हुई चेकिंग, नियम सबके लिए समान
-
मनोरंजन1 day ago
इंडियाज बेस्ट डांसर सीजन 4 के विनर बने स्टीव, जानिए कितना मिला कैश प्राइज
-
उत्तर प्रदेश2 days ago
ट्रिपल मर्डर से दहला बिजनौर, पति-पत्नी और बेटे की बेरहमी से हत्या
-
नेशनल1 day ago
भोपाल की बरकतुल्लाह यूनिवर्सिटी में बवाल, मंदिर जाने से हॉस्टल वार्डन ने रोका
-
ऑटोमोबाइल1 day ago
मारुति सुजुकी ने लॉन्च की नई 4th-जनरेशन मारुति सुजुकी डिजायर, शुरुआती कीमत ₹6.79 लाख
-
खेल-कूद3 days ago
फिल साल्ट ने बनाया एक नया रिकॉर्ड, बन गया नया क्रिकेट इतिहास