IANS News
मप्र : फरार मंत्री जालम उपचुनाव में कर रहा प्रचार, शिकायत
भोपाल, 13 फरवरी (आईएएनएस)| मध्यप्रदेश में दो विधानसभा सीटों पर होने जा रहे उपचुनाव में कथित तौर पर एक फरार राज्यमंत्री जालम सिंह पटेल को प्रचार में लगाया गया है। एक एनजीओ ने इसकी शिकायत निर्वाचन आयोग से की है और मांग की है कि पटेल को गिरफ्तार कर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के खिलाफ आचार संहिता के उल्लंघन का मामला दर्ज किया जाए। ‘विचार मध्यप्रदेश’ नामक सामाजिक संगठन के प्रतिनिधिमंडल ने मंगलवार को मुख्य निर्वाचन अधिकारी सलीना सिंह से मुलाकात कर शिकायत सौंपी। शिकायत में कहा गया है कि कोलारस और मुंगावली दो विधानसभा क्षेत्रों में 24 फरवरी को उपचुनाव होना है, इसलिए दोनों क्षेत्रों में 18 जनवरी से आचार संहिता लागू है, जिसका सत्तारूढ़ पार्टी द्वारा खुला उल्लंघन किया जा रहा है।
शिकायत में कहा गया है कि आचार संहिता के दौरान ही मंत्रिमंडल का विस्तार किया गया और हत्या के आरोप में फरार व्यक्ति को मंत्री बना दिया गया। अब उस मंत्री को कोलारस ओर मुंगावली विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओं को आतंकित करने के लिए चुनाव प्रचार के लिए भेजा गया है। यह मंत्री नरसिंहपुर के विधायक जालम सिंह पटेल हैं।
शिकायत में कहा गया कि उपचुनाव की आचार संहिता की अवधि में मप्र के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने तीन फरवरी को अपने मंत्रिमंडल का विस्तार किया, जिसमें जबलपुर एसआईटी द्वारा जांच किए जा रहे दो आपराधिक मामलों मे फरार आरोपी विधायक जालम सिंह पटेल को भी शामिल किया गया।
विचार मध्यप्रदेश का आरोप है कि मंत्री बनने के बाद जालम सिंह ने मध्यप्रदेश मुख्यमंत्री के साथ विधानसभा उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में चुनावी रैली और सभा में भी भाग लिया।
विचार मध्यप्रदेश के प्रतिनिधिमंडल में शामिल पूर्व विधायक गिरिजा शंकर शर्मा, पूर्व विधायक पारस सकलेचा, पूर्व आईएफएस अधिकारी आजाद सिंह डबास, पूर्व एडीजी विजय वाते, कोर समिति सदस्य विनायक परिहार और अक्षय हुंका ने मांग की है कि राज्य के मुख्यमंत्री पर आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन का मामला दर्ज किया जाए। साथ ही आपराधिक मामलों मे फरार मंत्री जालम सिंह पटेल को मुंगावली व कोलारस विधानसभा क्षेत्र में प्रवेश से रोका जाए और जालम सिंह को तत्काल गिरफ्तार किया जाए।
IANS News
टेनिस : दुबई चैम्पियनशिप में सितसिपास ने मोनफिल्स को हराया
दुबई, 1 मार्च (आईएएनएस)| ग्रीस के युवा टेनिस खिलाड़ी स्टेफानोस सितसिपास ने शुक्रवार को दुबई ड्यूटी फ्री चैम्पियनशिप के पुरुष एकल वर्ग के सेमीफाइनल में फ्रांस के गेल मोनफिल्स को कड़े मुकाबले में मात देकर फाइनल में प्रवेश कर लिया।
वर्ल्ड नंबर-11 सितसिपास ने वर्ल्ड नंबर-23 मोनफिल्स को कड़े मुकाबले में 4-6, 7-6 (7-4), 7-6 (7-4) से मात देकर फाइनल में प्रवेश किया।
यह इन दोनों के बीच दूसरा मुकाबला था। इससे पहले दोनों सोफिया में एक-दूसरे के सामने हुए थे, जहां फ्रांस के खिलाड़ी ने सीधे सेटों में सितसिपास को हराया था। इस बार ग्रीस के खिलाड़ी ने दो घंटे 59 मिनट तक चले मुकाबले को जीत कर मोनफिल्स से हिसाब बराबर कर लिया।
फाइनल में सितसिपास का सामना स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर और क्रोएशिया के बोर्ना कोरिक के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल के विजेता से होगा। सितसिपास ने साल के पहले ग्रैंड स्लैम आस्ट्रेलियन ओपन में फेडरर को मात दी थी।
-
नेशनल14 hours ago
प्रधानमंत्री मोदी ने आदिवासी नेता और स्वतंत्रता सेनानी भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती पर दी श्रद्धांजलि
-
अन्य राज्य3 days ago
सोशल मीडिया पर हवाबाजी करने के लिए युवकों ने रेलवे ट्रैक पर उतारी थार, सामने से आ गई मालगाड़ी
-
उत्तर प्रदेश10 hours ago
कार्तिक पूर्णिमा पर कटेहरी व मझवां के मतदाताओं से संवाद करेंगे योगी
-
नेशनल15 hours ago
दिल्ली की हवा ‘बेहद गंभीर कैटेगरी’ में, AQI 450 के पार
-
नेशनल3 days ago
चेन्नई के अस्पताल में मरीज के बेटे ने डॉक्टर पर चाकू से किया ताबड़तोड़ हमला, हालत गंभीर
-
खेल-कूद3 days ago
ICC वनडे रैंकिंग में नंबर एक गेंदबाज बने शाहीन अफरीदी, राशिद खान दूसरे नंबर पर
-
नेशनल13 hours ago
लॉरेंस बिश्नोई गैंग के निशाने पर श्रद्धा वॉकर का हत्यारा आफताब पूनावाला
-
पंजाब2 days ago
भगवंत मान ने कांग्रेस पर साधा निशाना, कहा- गिद्दड़बाहा के विकास के कुछ नहीं किया