Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

IANS News

मप्र : फिजूलखर्ची रोकने का कमलनाथ का वादा टूट रहा

Published

on

Loading

 भोपाल/उज्जैन, 13 जनवरी (आईएएनएस)| मध्य प्रदेश का मुख्यमंत्री बनते ही कमलनाथ ने फिजूलखर्ची पर रोक लगाने का ऐलान किया था।

  उनका साफ संदेश था कि, कोई भी मंत्री, विधायक सरकारी हेलीकॉप्टर और विमान का उपयोग नही करेगा, मगर राज्य के मुख्य सचिव एस.आर. मोहंती ने ही उज्जैन दौरे के लिए हेलीकॉप्टर का इस्तेमाल किया। इस तरह कमलनाथ के वादे के टूटने की शुरुआत हो गई है। आधिकारिक जानकारी के अनुसार, मुख्य सचिव मोहंती ने रविवार को उज्जैन का दौरा कर मकर संक्रांति पर क्षिप्रा नदी के घाटों पर होने वाले स्नान संबंधित व्यवस्थाओं का जायजा लिया। वे शनि मंदिर त्रिवेणी घाट और राम घाट गए। उनके साथ नर्मदा घाटी विकास अभिकरण के अपर मुख्य सचिव रजनीश वैश्य, अपर मुख्य सचिव राोश्याम जुलानिया, प्रमुख सचिव संजय दुबे और प्रमोद अग्रवाल थे। बाद में मुख्य सचिव मोहंती ने उज्जैन में वरिष्ठ अािकारियों की बैठक में मकर संक्रांति संबंधित व्यवस्थाओं की समीक्षा भी की।

मुख्य सचिव अन्य अधिकारियों के साथ भोपाल से हेलीकॉप्टर से भोपाल से उज्जैन पहुंचे थे। सरकारी अमले के द्वारा हेलीकॉप्टर का इस्तेमाल किए जाने का सत्ता में बदलाव के बाद का पहला मौका है। यही कारण है कि हेलीकॉप्टर के उपयोग पर चर्चा गर्म है, क्योंकि कमलनाथ ने फिजूलखर्ची रोकने के मकसद से सरकारी हेलीकॉप्टर व विमान के उपयोग पर रोक लगा रखी है। इतना ही नहीं, इस साधन का उपयोग करने पर विधायक व मंत्री को स्वयं खर्च वहन करने की बात कही गई है।

कांग्रेस के मीडिया विभाग के उपाध्यक्ष सैयद जाफर से जब मुख्यमंत्री के फिजूलखर्ची रोकने के निर्देश और मुख्य सचिव व अफसरों द्वारा हेलीकॉप्टर के उपयोग पर सवाल किया तो उनका कहना था कि मकर संक्रांति सोमवार को है, लिहाजा जरूरत को ध्यान में रखकर हेलीकॉप्टर का उपयोग किया गया होगा।

हेलीकॉप्टर के उपयोग और समय की बचत को लेकर जानकारों का कहना है कि भोपाल से उज्जैन तक जाने में सड़क मार्ग का उपयोग करने पर मुश्किल से तीन से साढ़े तीन घंटे लगते, जबकि हेलीकॉप्टर व हेलीपैड तक सड़क मार्ग का उपयोग करने पर लगभग दो घंटे लग जाते हैं। इस तरह समय की भी ज्यादा बचत नहीं होती।

Continue Reading

IANS News

टेनिस : दुबई चैम्पियनशिप में सितसिपास ने मोनफिल्स को हराया

Published

on

Loading

 दुबई, 1 मार्च (आईएएनएस)| ग्रीस के युवा टेनिस खिलाड़ी स्टेफानोस सितसिपास ने शुक्रवार को दुबई ड्यूटी फ्री चैम्पियनशिप के पुरुष एकल वर्ग के सेमीफाइनल में फ्रांस के गेल मोनफिल्स को कड़े मुकाबले में मात देकर फाइनल में प्रवेश कर लिया।

  वर्ल्ड नंबर-11 सितसिपास ने वर्ल्ड नंबर-23 मोनफिल्स को कड़े मुकाबले में 4-6, 7-6 (7-4), 7-6 (7-4) से मात देकर फाइनल में प्रवेश किया।

यह इन दोनों के बीच दूसरा मुकाबला था। इससे पहले दोनों सोफिया में एक-दूसरे के सामने हुए थे, जहां फ्रांस के खिलाड़ी ने सीधे सेटों में सितसिपास को हराया था। इस बार ग्रीस के खिलाड़ी ने दो घंटे 59 मिनट तक चले मुकाबले को जीत कर मोनफिल्स से हिसाब बराबर कर लिया।

फाइनल में सितसिपास का सामना स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर और क्रोएशिया के बोर्ना कोरिक के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल के विजेता से होगा। सितसिपास ने साल के पहले ग्रैंड स्लैम आस्ट्रेलियन ओपन में फेडरर को मात दी थी।

Continue Reading

Trending