Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

मप्र : मुख्यमंत्री ने जलप्रपात में फंसे लोगों को बचाने वालों को सम्मानित किया

Published

on

Loading

भोपाल, 24 अगस्त (आईएएनएस)| शिवपुरी जिले के सुल्तानगढ़ जलप्रपात में आई बाढ़ में फंसे 39 लोगों को बचाने वाले जांबाज नागरिकों और सिपाहियों को असली हीरो बताते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि इनलोगों के लिए राष्ट्रपति जीवनरक्षक पदक दिलवाने की अनुशंसा की जाएगी। आधिकारिक तौर पर दी गई जानकारी के अनुसार, चौहान ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री निवास पर शिवपुरी में अतिवर्षा से सुल्तानगढ़ जलप्रपात में फंसे नागरिकों को बचाने वाले जांबाज नागरिकों और सिपाहियों को सम्मानित करते हुए चार नागरिकों रामदास, भगीरथ, निजाम शाह और कल्लन बाथम को पांच-पांच लाख रुपये की सम्मान निधि भेंट की।

चौहान ने राज्य आपदा अनुक्रिया बल ग्वालियर के उपनिरीक्षक प्रदीप कुमार, प्रधान आरक्षक राजेश कुमार यादव, गजेन्द्र सिह कौरव तथा जिला पुलिस बल के उपनिरीक्षक गोपाल चौबे, उपनिरीक्षक सुरेन्द्र सिह यादव, उपनिरीक्षक अमित शर्मा और आरक्षक (कांस्टेबल) मुकेश यादव को सम्मानित करते हुए कहा कि उन्हें भी पृथक से सम्मान निधि दी जाएगी।

इस मौके पर पुलिस महानिदेशक ऋषि कुमार शुक्ला, महानिदेशक नागरिक सुरक्षा और आपदा प्रबंधन महान भारत सागर भी मौजूद थे।

मुख्यमंत्री चौहान ने कहा, अच्छे काम करने वालों की सराहना की जाना चाहिए। विगत दिवस शिवपुरी जिले के मोहना के निकट सुल्तानगढ़ में फंसे नागरिकों को बचाने के कार्य में नागरिकों, राज्य आपदा अनुक्रिया बल, पुलिस और प्रशासन ने प्रशंसनीय कार्य किया।

उन्होंने बताया, घटना की जानकारी मिलने पर वे रातभर जागकर स्थिति की जानकारी लेते रहे। रक्षामंत्री, गृहमंत्री से चर्चा की। बचाव के लिए आए भारतीय वायुसेना के हेलीकाप्टर ने पांच लोगों को बचाया। किन्तु मौसम खराब हो जाने से उसे वापस जाना पड़ा। ऐसे समय में जांबाज ग्रामीण साथी देवदूत बनकर सामने आए और पानी कम होने पर वे साहसपूर्वक तैरकर लोगों को रस्से से पार ले गए। उनके साहस और सामाजिक कत्र्तव्य-बोध को देखकर ही उनको सम्मानित करने का निर्णय लिया गया।

उन्होंने बताया कि केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिह तोमर और खेल एवं राज्य की युवा कल्याण मंत्री यशोधरा राजे सिधिया भी घटना-स्थल पहुंची थीं।

Continue Reading

मुख्य समाचार

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला, 38 लोगों की मौत

Published

on

Loading

पख्तूनख्वा। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला हुआ है। इस हमले में 38 लोगों की मौत हो गई है। यह हमला खैबर पख्तूनख्वा के डाउन कुर्रम इलाके में एक पैसेंजर वैन पर हुआ है। हमले में एक पुलिस अधिकारी और महिलाओं समेत दर्जनों लोग घायल भी हुए हैं। जानकारी के मुताबिक उत्तर-पश्चिमी पाकिस्तान के अशांत प्रांत खैबर पख्तूनख्वा में आतंकियों ने शिया मुस्लिम नागरिकों को ले जा रहे यात्री वाहनों पर गोलीबारी की है। यह क्षेत्र में हाल के वर्षों में इस तरह का सबसे घातक हमला है। मृतकों की संख्या में इजाफा हो सकता है।

AFP की रिपोर्ट के मुताबिक इस हमले में 38 लोगों की मौत हुई है. पैसेंजर वैन जैसे ही लोअर कुर्रम के ओचुट काली और मंदुरी के पास से गुजरी, वहां पहले से घात लगाकर बैठे आतंकियों ने वैन पर अंधाधुंध गोलियां बरसानी शुरू कर दीं. पैसेंजर वैन पाराचिनार से पेशावर जा रही थी। पाकिस्तान की समाचार एजेंसी डॉन के मुताबिक तहसील मुख्यालय अस्पताल अलीजई के अधिकारी डॉ. ग़यूर हुसैन ने हमले की पुष्टि की है.

शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच तनाव 

अफगानिस्तान की सीमा से लगे कबायली इलाके में भूमि विवाद को लेकर शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच दशकों से तनाव बना हुआ है। किसी भी समूह ने घटना की जिम्मेदारी नहीं ली है। जानकारी के मुताबिक “यात्री वाहनों के दो काफिले थे, एक पेशावर से पाराचिनार और दूसरा पाराचिनार से पेशावर यात्रियों को ले जा रहा था, तभी हथियारबंद लोगों ने उन पर गोलीबारी की।” चौधरी ने बताया कि उनके रिश्तेदार काफिले में पेशावर से यात्रा कर रहे थे।

Continue Reading

Trending