Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

मप्र में गैस कनेक्शन के साथ फलदार पौधों का वितरण

Published

on

Loading

भोपाल, 24 अगस्त (आईएएनएस)| मध्य प्रदेश में कई स्थानों पर पर्यावरण सुधार के प्रयास किए जा रहे हैं। इसी क्रम में जिन स्थानों पर प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत गैस कनेक्शन वितरित किए जा रहे हैं, वहां फलदार पौधे भी दिए जा रहे हैं। सिवनी जिले की ग्राम पंचायत कोहका-मानेगांव के सरपंच द्वारा पर्यावरण सुधार के कार्य भी किए जा रहे हैं। गांव में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना में 65 महिलाओं को गैस कनेक्शन देने के साथ ही दो-दो फलदार पौधे भी दिए गए। अब तक गैस कनेक्शन के साथ 497 महिलाओं को पौधे दिए जा चुके हैं।

उमरिया की ममता, अनीता, राजेश्वरी, रामरति, भोपाल की माया मालवीय, हरदा के टेमागांव की राजनंती बाई का कहना है कि योजना में गैस कनेक्शन मिलने से बहुत पुरानी इच्छा पूरी हो गई है। काम आसान होने के साथ ही धुएं और लकड़ी बीनने से छुटकारा मिल गया है।

उज्ज्वला योजना अनूपपुर जिले के बरबसपुर गांव के सुधरत बैगा के घर में सुख और शांति लेकर आई है। सुधरत के परिवार में बहुएं और नाती-पोते हैं। गैस कनेक्शन मिलने से इस बड़े परिवार को समय से खाना मिलने लगा है।

सुधरत कहती हैं कि बारिश की किच-किच में लकड़ी बीनने के लिए भी नहीं जाना पड़ता और घर में धुआं भरने से बूढ़ों और बच्चों को होने वाली परेशानी से मुक्ति मिल गई है।

Continue Reading

मुख्य समाचार

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला, 38 लोगों की मौत

Published

on

Loading

पख्तूनख्वा। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला हुआ है। इस हमले में 38 लोगों की मौत हो गई है। यह हमला खैबर पख्तूनख्वा के डाउन कुर्रम इलाके में एक पैसेंजर वैन पर हुआ है। हमले में एक पुलिस अधिकारी और महिलाओं समेत दर्जनों लोग घायल भी हुए हैं। जानकारी के मुताबिक उत्तर-पश्चिमी पाकिस्तान के अशांत प्रांत खैबर पख्तूनख्वा में आतंकियों ने शिया मुस्लिम नागरिकों को ले जा रहे यात्री वाहनों पर गोलीबारी की है। यह क्षेत्र में हाल के वर्षों में इस तरह का सबसे घातक हमला है। मृतकों की संख्या में इजाफा हो सकता है।

AFP की रिपोर्ट के मुताबिक इस हमले में 38 लोगों की मौत हुई है. पैसेंजर वैन जैसे ही लोअर कुर्रम के ओचुट काली और मंदुरी के पास से गुजरी, वहां पहले से घात लगाकर बैठे आतंकियों ने वैन पर अंधाधुंध गोलियां बरसानी शुरू कर दीं. पैसेंजर वैन पाराचिनार से पेशावर जा रही थी। पाकिस्तान की समाचार एजेंसी डॉन के मुताबिक तहसील मुख्यालय अस्पताल अलीजई के अधिकारी डॉ. ग़यूर हुसैन ने हमले की पुष्टि की है.

शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच तनाव 

अफगानिस्तान की सीमा से लगे कबायली इलाके में भूमि विवाद को लेकर शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच दशकों से तनाव बना हुआ है। किसी भी समूह ने घटना की जिम्मेदारी नहीं ली है। जानकारी के मुताबिक “यात्री वाहनों के दो काफिले थे, एक पेशावर से पाराचिनार और दूसरा पाराचिनार से पेशावर यात्रियों को ले जा रहा था, तभी हथियारबंद लोगों ने उन पर गोलीबारी की।” चौधरी ने बताया कि उनके रिश्तेदार काफिले में पेशावर से यात्रा कर रहे थे।

Continue Reading

Trending