IANS News
मप्र विधानसभा उपाध्यक्ष से नक्सलियों ने मांगी थी फिरौती
बालाघाट, 14 जनवरी (आईएएनएस)| मध्य प्रदेश विधानसभा की उपाध्यक्ष हिना कांवरे को बीते दिनों नक्सलियों के धमकी भरे दो पत्र मिले थे, जिसमें 20 लाख रुपये की फिरौती न मिलने पर जान से मारने की धमकी दी थी।
रविवार की रात हुए सड़क हादसे को इसी धमकी से जोड़कर देखा जा रहा है। हिना कांवरे के पिता तत्कालीन परिवहन मंत्री लिखीराम कांवरे की वर्ष 1999 में नक्सलियों ने हमला कर हत्या कर दी थी। हिना दूसरी बार बालाघाट जिले के लॉजी विधानसभा क्षेत्र से विधायक चुनी गईं और उसके बाद उन्हें विधानसभा का उपाध्यक्ष चुना गया।
हिना के मुताबिक, उनके पास पिछले दिनों पत्रों के जरिए धमकी दी गई थी। इस पत्रों से पुलिस को अवगत करा दिया था। उसी आधार पर सुरक्षा भी बढ़ाई थी। हिना ने स्वयं सतर्कता बरती। धमकी भरा यह पत्र नक्सली पहाड़ सिंह की ओर से लिखा जाना बताया जा रहा है।
इस घटना को मुख्यमंत्री कमलनाथ ने गंभीरता से लिया है। उन्होंने स्वयं हिना से बात की और नक्सली धमकी और हादसे में मारे गए पुलिस जवानों के संदर्भ में चर्चा की।
हिना कांवरे रविवार की देर रात को लगभग साढ़े 12 बजे जिला मुख्यालय से लॉजी लौट रही थीं। नक्सल प्रभावित क्षेत्र होने और धमकी के कारण सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए गए थे। इसी के तहत उनके साथ सुरक्षा बल के कई वाहन थे। इसी दौरान सामने से आ रहे ट्रक ने कांवरे के फॉलो वाहन को टक्कर मार दी।
पुलिस के अनुसार, टेका गांव के पास हुए इस हादसे में तीन पुलिसकर्मियों उप निरीक्षक (सब इंस्पेक्टर) हर्षवर्धन सोलंगी, प्रधान आरक्षक (हेड कांस्टेबल) हामिद खान, आरक्षक (कांस्टेबल) राहुल कोलार व निजी वाहन चालक सचिन की मौत हो गई है। वहीं एक पुलिस जवान घायल हुआ है, जिसकी हालत गंभीर है। सभी मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है।
हिना कांवरे ने सोमवार को संवादददाताओं के बताया कि सामने से आ रहे ट्रक से उनके वाहन चालक ने किसी तरह अपने को सुरक्षित बचाया, मगर पीछे चल रहे वाहन को ट्रक ने टक्कर मार ही दी। इस हादसे में सुरक्षाकर्मियों का वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया, वाहन में फंसे लोगों को मुश्किल से बाहर निकाला गया, मगर बचाया नहीं जा सका, इसका बेहद दुख है।
IANS News
टेनिस : दुबई चैम्पियनशिप में सितसिपास ने मोनफिल्स को हराया
दुबई, 1 मार्च (आईएएनएस)| ग्रीस के युवा टेनिस खिलाड़ी स्टेफानोस सितसिपास ने शुक्रवार को दुबई ड्यूटी फ्री चैम्पियनशिप के पुरुष एकल वर्ग के सेमीफाइनल में फ्रांस के गेल मोनफिल्स को कड़े मुकाबले में मात देकर फाइनल में प्रवेश कर लिया।
वर्ल्ड नंबर-11 सितसिपास ने वर्ल्ड नंबर-23 मोनफिल्स को कड़े मुकाबले में 4-6, 7-6 (7-4), 7-6 (7-4) से मात देकर फाइनल में प्रवेश किया।
यह इन दोनों के बीच दूसरा मुकाबला था। इससे पहले दोनों सोफिया में एक-दूसरे के सामने हुए थे, जहां फ्रांस के खिलाड़ी ने सीधे सेटों में सितसिपास को हराया था। इस बार ग्रीस के खिलाड़ी ने दो घंटे 59 मिनट तक चले मुकाबले को जीत कर मोनफिल्स से हिसाब बराबर कर लिया।
फाइनल में सितसिपास का सामना स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर और क्रोएशिया के बोर्ना कोरिक के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल के विजेता से होगा। सितसिपास ने साल के पहले ग्रैंड स्लैम आस्ट्रेलियन ओपन में फेडरर को मात दी थी।
-
नेशनल2 days ago
प्रधानमंत्री मोदी ने आदिवासी नेता और स्वतंत्रता सेनानी भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती पर दी श्रद्धांजलि
-
नेशनल2 days ago
दिल्ली की हवा ‘बेहद गंभीर कैटेगरी’ में, AQI 450 के पार
-
उत्तर प्रदेश2 days ago
कार्तिक पूर्णिमा पर कटेहरी व मझवां के मतदाताओं से संवाद करेंगे योगी
-
नेशनल2 days ago
लॉरेंस बिश्नोई गैंग के निशाने पर श्रद्धा वॉकर का हत्यारा आफताब पूनावाला
-
उत्तर प्रदेश2 days ago
शिव की काशी में धरती पर उतरेंगे देवता, असंख्य दीप प्रज्ज्वलित कर मनाई जाएगी देव दीपावली
-
नेशनल3 days ago
साइबर ठगों ने किया डिजिटल अरेस्ट खाते से उड़ाए 10 करोड़ रुपये, दिल्ली के रोहिणी इलाके का मामला
-
अन्तर्राष्ट्रीय3 days ago
उत्तर कोरिया ने टेस्ट किया विस्फोटक ड्रोन, टारगेट पर सटीक निशाना लगाने में सक्षम
-
नेशनल3 days ago
दिल्ली की खराब एयर क्वालिटी को देखते हुए सीएम आतिशी ने लिया बड़ा फैसला