Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

IANS News

मप्र विधानसभा की कार्यवाही श्रद्धांजलि के बाद स्थगित

Published

on

Loading

भोपाल, 27 फरवरी (आईएएनएस)| मध्यप्रदेश विधानसभा के बजट सत्र के दूसरे दिन मंगलवार को दिवंगत नेताओं को श्रद्धांजलि दिए जाने के बाद कार्यवाही बुधवार तक के लिए स्थगित कर दी गई। बजट सत्र के दूसरे दिन विधानसभा की कार्यवाही शुरू होते ही विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सीतासरण शर्मा ने पूर्व विधानसभाध्यक्ष श्रीनिवास तिवारी, पूर्व विधायक सुरेश सेठ, पूरन सिंह बेडिया, तातूलाल अहिरवार, केशर बाई डामर, पूर्व केंद्रीय मंत्री रघुनाथ झा, डॉ. बोल्ला बोल्ली रमैया, विधानसभा के पूर्व सचिव अरुण श्रीवास्तव के निधन और जम्मू कश्मीर में शहीद हुए राम अवतार सहित चार जवानों का जिक्र करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पूर्व विधानसभा अध्यक्ष श्रीनिवास तिवारी के जीवन से जुड़े कई प्रसंगों का जिक्र किया। उन्होंने बताया कि तिवारी एक दमदार नेता थे, उन्होंने सोशलिस्ट पार्टी में रहते हुए राम मनोहर लोहिया को भी चुनौती दी। उन्होंने अपनी पसंद के उम्मीदवार को न केवल विधानसभा चुनाव में जिताया, बल्कि विधायक दल का नेता भी बनाया। तिवारी ने शोषण के खिलाफ हमेशा लड़ाई लड़ी। वे सोशलिस्ट पार्टी से कांग्रेस में शामिल हुए तो अंत तक कांग्रेस में ही रहे।

चौहान ने सुरेश सेठ का स्मरण करते हुए कहा कि वे इंदौर के महापौर रहे, अखबार के संपादक रहे, गांधी भवन के ट्रस्टी और अध्यक्ष के तौर पर भी काम किया। वे दबंग और अलग कार्यशैली के नेता थे, जिसने दलीय सीमाओं को भी लांघ जाने में हिचके नहीं।

नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने तिवारी को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि विंध्य क्षेत्र के किसी गांव, चौपाल चले जाएं हर जगह उनसे जुड़े किस्से सुनाए जाते हैं। वे जुझारू, अलग कार्यशैली और संघर्षशील नेता थे। वे आठवीं कक्षा में थे तभी स्वतंत्रता आंदोलन से जुड़ गए थे। उन्होंने गरीबों के लिए संघर्ष किया। उनका नारा था, ‘भूखी जनता चुप न रहेगी, धन और धरती बंटकर रहेगी।’

सिंह ने आगे कहा कि तिवारी अपनी कार्यशैली और समाजवादी पृष्ठभूमि के कारण विशिष्ट पहचान रखते थे। उन्हें विंध्य का टाइगर कहा जाता था। तिवारी 10 साल तक विधानसभा अध्यक्ष रहे और उन्होंने जो परंपरा कायम की थी, वह आजकल कमजोर पड़ती जा रही है। उनके समय विपक्ष की बात ज्यादा सुनी जाती थी।

इसके अलावा विधानसभा के उपाध्यक्ष राजेंद्र सिंह, विधायक गिरीश गौतम, शीला त्यागी ने दिवंगत नेताओं को श्रद्धांजलि दी। सभी ने उन सभी के कार्यो का उल्लेख किया।

उसके बाद सभी सदस्यों ने दो मिनट का मौन धारण किया। इसके बाद विधानसभा अध्यक्ष डॉ. शर्मा ने सदन की कार्यवाही बुधवार 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी।

Continue Reading

IANS News

टेनिस : दुबई चैम्पियनशिप में सितसिपास ने मोनफिल्स को हराया

Published

on

Loading

 दुबई, 1 मार्च (आईएएनएस)| ग्रीस के युवा टेनिस खिलाड़ी स्टेफानोस सितसिपास ने शुक्रवार को दुबई ड्यूटी फ्री चैम्पियनशिप के पुरुष एकल वर्ग के सेमीफाइनल में फ्रांस के गेल मोनफिल्स को कड़े मुकाबले में मात देकर फाइनल में प्रवेश कर लिया।

  वर्ल्ड नंबर-11 सितसिपास ने वर्ल्ड नंबर-23 मोनफिल्स को कड़े मुकाबले में 4-6, 7-6 (7-4), 7-6 (7-4) से मात देकर फाइनल में प्रवेश किया।

यह इन दोनों के बीच दूसरा मुकाबला था। इससे पहले दोनों सोफिया में एक-दूसरे के सामने हुए थे, जहां फ्रांस के खिलाड़ी ने सीधे सेटों में सितसिपास को हराया था। इस बार ग्रीस के खिलाड़ी ने दो घंटे 59 मिनट तक चले मुकाबले को जीत कर मोनफिल्स से हिसाब बराबर कर लिया।

फाइनल में सितसिपास का सामना स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर और क्रोएशिया के बोर्ना कोरिक के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल के विजेता से होगा। सितसिपास ने साल के पहले ग्रैंड स्लैम आस्ट्रेलियन ओपन में फेडरर को मात दी थी।

Continue Reading

Trending