नेशनल
मप्र : सहरिया, बैगा जैसी सुविधा मांग रहे मोगिया आदिवासी
भोपाल/शिवपुरी, 4 जनवरी (आईएएनएस)| मध्यप्रदेश सरकार द्वारा सहरिया, बैगा और भारिया जनजाति को एक हजार रुपये मासिक और अन्य सुविधाओं का ऐलान किए जाने के बाद अन्य आदिवासी जातियां भी इसी तरह की सुविधाएं मांगने लगी हैं। शिवपुरी में मोगिया जनजाति के लोगों ने भारतीय जनता पार्टी के पोहरी विधायक से मुलाकात कर अपना हाल बयां किया और सुविधाओं की मांग की। शिवपुरी जिले के एक बड़े हिस्से में मोगिया जनजाति के परिवार निवास करते हैं। उनकी भी आर्थिक हालत ठीक नहीं है। मोगिया आदिवासी वर्ग की कई महिलाएं और पुरुष बुधवार को पोहरी विधायक प्रहलाद भारती के घर पहुंचे और उन्होंने उन योजनाओं का लाभ मांगा, जो सहरिया आदिवासियों के लिए शुरू की गई हैं।
मोगिया आदिवासी वर्ग से जुड़ी महिलाओं ने कहा कि उनके बच्चे भी कुपोषण की श्रेणी में आते हैं, इसलिए शिवराज सरकार द्वारा जो एक हजार रुपये प्रतिमाह देने की योजना शुरू की गई है, उसका लाभ उन्हें भी मिलना चाहिए।
पोहरी के विधायक प्रहलाद भारती ने गुरुवार को आईएएनएस को बताया कि सहरिया, बैगा व भारिया आदिवासी अति पिछड़े में आते हैं, लिहाजा सरकार ने उन्हें विशेष सुविधा दी है। मोगिया आदिवासी भी उनसे मिले हैं, ज्ञापन दिया है, इसके लिए उनकी ओर से प्रयास होंगे।
ज्ञात हो कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सहरिया, बैगा और भारिया जनजाति के कुपोषण को कम करने के लिए इस वर्ग की महिलाओं के खाते में एक हजार रुपये प्रतिमाह देने के साथ एक रुपये की दर से गेहूं, चावल, नमक और 10 रुपये किलो दाल देने का ऐलान किया है।
चौहान के इस ऐलान को शिवपुरी के कोलारस में होने वाले विधानसभा के उपचुनाव से जोड़कर देखा जा रहा है, क्योंकि यहां सहरिया आदिवासी परिवार बड़ी तादाद में हैं।
नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह का कहना है कि प्रदेश में 14 वर्षो से भाजपा की सरकार है और शिवराज 12 साल से मुख्यमंत्री हैं, लेकिन उन्हें इस वर्ग की याद अब क्यों आई? साफ है कि कोलारस, मुंगावली में इस वर्ग के परिवारों की बड़ी संख्या है। यह ध्यान में रखते हुए यह सिर्फ वोट के लिए ऐलान है, चुनाव के बाद सब बंद हो जाएगा।
आदिवासियों के बीच लंबे अरसे से काम कर रही एकता परिषद के सदस्य मनीष राजपूत का कहना है कि राज्य सरकार का एक हजार रुपये मासिक भत्ता देने और अन्य सुविधाओं का ऐलान सिर्फ कोलारस में चुनावी लाभ पाने का झुनझुना है। सरकार अगर वास्तव में इस वर्ग का कल्याण चाहती थी, तो उसने उपचुनाव से ठीक पहले यह ऐलान क्यों किया, इसीलिए सरकार की मंशा पर सवाल उठना लाजिमी है।
नेशनल
मल्लिकार्जुन खड़गे ने बीजेपी-आरएसएस को बताया जहरीला सांप, कहा- इसे मार देना चाहिए
सांगली। एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने बीजेपी-आरएसएस को लेकर विवादित बयान दिया है। इतना ही हीं खड़गे ने पीएम मोदी के लिए भी आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल किया।
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने रविवार को महाराष्ट्र के सांगली में एक जनसभा को संबोधित करते हुए भारतीय जनता पार्टी और राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ की तुलना जहर से कर दी और कहा कि ऐसे जहरीले सांप को मार देना चाहिए। इतना ही खड़गे ने BJP-RSS को भारत में राजनीतिक रूप से सबसे खतरनाक बताया है। खड़गे ने विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार समाप्त होने से ठीक एक दिन पहले जनसभा में खड़गे ने ऐसी बात कही।
मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि अगर देश में राजनीतिक रूप से सबसे खतरनाक कोई है तो वह BJP-RSS है। यह दोनों जहर की तरह हैं। जैसे सांप अगर किसे व्यक्ति को काट लेता है तो वह मर जाता है। ऐसे में जहरीले सांप को मार देना चाहिए। वहीं, PM मोदी पर निशाना साधते हुए खड़गे ने कहा कि महाराष्ट्र में विधानसभा का चुनाव है, यह देश के प्रधानमंत्री चुनने का चुनाव नहीं, मगर मोदी की सत्ता की भूख अभी शांत नहीं हुई है। अब कांग्रेस अध्यक्ष के बयान पर राजनीति संग्राम खड़ा हो गया है।
-
अन्तर्राष्ट्रीय3 days ago
27 साल की कैरोलिन लेविट को मिली बड़ी जिम्मेदारी, डोनाल्ड ट्रंप ने की घोषणा
-
मनोरंजन3 days ago
कंगुआ दूसरे दिन बॉक्स ऑफिस पर रही फुस्स, जानें कितने करोड़ कमा पाई फिल्म
-
उत्तर प्रदेश2 days ago
हमारी विरासत राम मंदिर तो सपा की खान मुबारक, अतीक और मुख्तार: सीएम योगी
-
प्रादेशिक2 days ago
पटना में सेना भर्ती की दौड़ के लिए पहुंची 30 हजार युवाओं की भीड़, हुआ बवाल
-
प्रादेशिक2 days ago
आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू के छोटे भाई का, 72 साल की उम्र में निधन
-
खेल-कूद3 days ago
महानतम मुक्केबाजों में शुमार माइक टाइसन को यूट्यूबर जेक पॉल के हाथों से मिली हार
-
ऑफ़बीट3 days ago
पकिस्तान के वो काले कानून जो आप जानकर हो जाएंगे हैरान
-
प्रादेशिक3 days ago
मध्य प्रदेश के ग्वालियर में फेवीक्विक अटैक की घटना आई सामने, पीड़ित युवक की आंखें और मुंह बुरी तरह से जख्मी