नेशनल
महापुरुषों के नाम पर शिक्षण संस्थानों में अवकाश नहीं होगा : योगी
लखनऊ, 6 दिसम्बर (आईएएनएस)| उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि महापुरुषों की जयंती व पुण्यतिथि पर राज्य के सभी शिक्षण संस्थानों में सार्वजनिक अवकाश नहीं होगा, बल्कि उस दिन संबंधित महापुरुष की स्मृति में कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। योगी ने कहा कि इसके साथ ही सभी सरकारी दफ्तरों में बाबा साहब डॉ. भीमराव रामजी अंबेडकर का चित्र सम्मान के साथ लगाया जाएगा। इस बारे में जल्द ही एक आदेश भी प्रदेश सरकार की तरफ से जारी किया जाएगा।
मुख्यमंत्री ने यह बातें बुधवार को यहां बाबा साहब डॉ. अंबेडकर के परिनिर्वाण दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में कहीं। बुधवार को सुबह दस बजे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और राज्यपाल राम नाईक अंबेडकर महासभा परिसर पहुंचे और दोनों ने वहां मौजूद बाबा साहब के अस्थिकलश पर पुष्पांजलि अर्पित की।
इसके साथ ही मुख्यमंत्री व राज्यपाल ने महासभा द्वारा स्थापित अनुसूचित जाति-जनजाति उत्पीड़न निवारण केंद्र का उद्घाटन भी किया गया। मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि इस उत्पीड़न निवारण केंद्र का उनकी सरकार हर संभव सहयोग करेगी।
महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालजी प्रसाद निर्मल द्वारा महासभा परिसर को संरक्षित किए जाने के आग्रह पर मुख्यमंत्री ने कहा कि चूंकि यह मामला सर्वोच्च न्यायालय में एक प्रकरण में विचाराधीन है, इसलिए इस पर कुछ कहना उचित नहीं होगा मगर उनकी सरकार प्रदेश में बाबा साहब से संबंधित सभी स्थलों को समुचित सम्मान देना चाहती है।
प्रदेश में हाथ से मैला साफ करने के कलंकित पेशे को खत्म करवाए जाने के निर्मल के आग्रह पर मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार द्वारा अब तक 38 लाख व्यक्तिगत शौचालय बनवाए जा चुके हैं और इस दिशा में गंभीर प्रयास जारी है।
इस अवसर पर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा, श्रम मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य, चिकित्सा शिक्षा एवं प्राविधिक शिक्षा मंत्री आशुतोष टंडन, न्याय मंत्री बृजेश पाठक, सिंचाई मंत्री धर्मपाल सिंह, वन एवं पर्यावरण जंतु उद्यान एवं उद्यान मंत्री दारा सिंह चौहान, चीनी उद्योग एवं गन्ना विकास विभाग के राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) सुरेश राणा, कृषि विपणन, कृषि विदेश व्यापार राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) स्वाति सिंह, न्यायाधीश खेमकरन सहित अनेक बुद्धिजीवी व समाजसेवी मौजूद थे।
नेशनल
लॉरेंस बिश्नोई गैंग के निशाने पर श्रद्धा वॉकर का हत्यारा आफताब पूनावाला
नई दिल्ली । लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है. सूत्रों के मुताबिक, मीडिया में चल रही खबरों का संज्ञान लेते हुए तिहाड़ जेल प्रशासन, आफताब पूनावाला की सुरक्षा को लेकर अलर्ट हो गया है क्योंकि उसे लॉरेंश बिश्नोई गैंग से खतरे की बात सामने आई है. तिहाड़ जेल के अंदर जेल नंबर 4 में आफताब पूनावाला को रखा गया है. आफताब, श्रद्धा वॉल्कर हत्याकांड का आरोपी है. दिल्ली के छतरपुर इलाके में आफताब ने श्रद्धा की हत्या करके उसके शरीर को कई टुकड़ों में बांट दिया था.
तिहाड़ जेल से जुड़े सूत्रों के मुताबिक, मुंबई पुलिस से कोई आधिकारिक जानकारी नहीं मिली है लेकिन प्रशासन ने मीडिया में आई खबरों का संज्ञान लिया है. मुंबई पुलिस के मुताबिक, आफताब पूनावाला लारेंस बिश्नोई गैंग के शूटरों के निशाने पर है.
क्या है मामला ?
पुलिस की जांच में सामने आया था कि 18 मई 2022 की शाम करीब 6:30 से 7:00 बजे के बीच श्रद्धा विकास वॉल्कर की हत्या कर दी गई थी. इस मामले में आरोपी आफताब और पीड़िता के बीच रिलेशनशिप की टाइम लाइन अहम रही. मई 2019 से मार्च 2022 के दौरान मुंबई में आरोपी और पीड़िता की मुलाकात हुई और प्रेम संबंध बन गए थे. दोनों लिव-इन रिलेशनशिप में रहने लगे थे और खुद को शादीशुदा जोड़े के तौर पर दिखाते थे. उन्होंने 3 जगहों पर एक के बाद एक किराए का मकान लिया था, जहां वे रहते थे. दोनों 2 जगहों पर साथ काम कर चुके थे.
-
नेशनल3 hours ago
प्रधानमंत्री मोदी ने आदिवासी नेता और स्वतंत्रता सेनानी भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती पर दी श्रद्धांजलि
-
नेशनल3 days ago
उद्धव ठाकरे का बैग चेक करने पर बोला चुनाव आयोग- SOP के तहत हुई चेकिंग, नियम सबके लिए समान
-
अन्य राज्य2 days ago
सोशल मीडिया पर हवाबाजी करने के लिए युवकों ने रेलवे ट्रैक पर उतारी थार, सामने से आ गई मालगाड़ी
-
पंजाब1 day ago
भगवंत मान ने कांग्रेस पर साधा निशाना, कहा- गिद्दड़बाहा के विकास के कुछ नहीं किया
-
नेशनल4 hours ago
दिल्ली की हवा ‘बेहद गंभीर कैटेगरी’ में, AQI 450 के पार
-
नेशनल2 days ago
चेन्नई के अस्पताल में मरीज के बेटे ने डॉक्टर पर चाकू से किया ताबड़तोड़ हमला, हालत गंभीर
-
खेल-कूद2 days ago
ICC वनडे रैंकिंग में नंबर एक गेंदबाज बने शाहीन अफरीदी, राशिद खान दूसरे नंबर पर
-
उत्तर प्रदेश2 hours ago
कार्तिक पूर्णिमा पर कटेहरी व मझवां के मतदाताओं से संवाद करेंगे योगी