Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

महालक्ष्मी के गायन, राजकुमार के संतूर वादन ने समां बांधा

Published

on

Loading

नई दिल्ली, 15 जुलाई (आईएएनएस)| भारतीय शास्त्रीय कलाओं के प्रचार-प्रसार में लगे प्राचीन कला केंद्र के मंच पर बेंगलुरू की युवा शास्त्रीय गायिका महालक्ष्मी शिनॉय और दिल्ली के सधे हुए संतूर वादक राजकुमार मजूमदार ने मोहक प्रस्तुतियां देकर संगीत संध्या को यादगार शाम बनाया।

इंडिया हैबिटेट सेंटर के सहयोग से अमलतास सभागार में शनिवार की शाम आयोजित कार्यक्रम में महालक्ष्मी ने अपने गायन की शुरुआत राग मारूबिहाग से किया। आलाप के बाद उन्होंने विलंबित एक ताल की रचना ‘बादल आए री’ प्रस्तुत की। इसके बाद द्रुत तीन ताल में बंदिश पेश की, जिसके बोल थे ‘तरसत रैना दिना’। महालक्ष्मी ने अपनी प्रस्तुति का समापन मीरा के भजन ‘दरसन बिन दुखन लागे नैन’ से किया। उनके गायन को श्रोताओं की खूब तालियां मिलीं।

उनके साथ मंच पर अभिषेक मिश्रा ने तबले पर और परोमिता मुखर्जी ने हारमोनियम पर संगत की।

महालक्ष्मी के मधुर गायन के बाद राजकुमार मजूमदार ने संतूर पर सबसे पहले राग हेमंत छेड़ा। आलाप के बाद जोड़ झाला की मधुर स्वर लहरियों से दर्शक मंत्रमुग्ध हो गए। राजकुमार ने इसके बाद तीन ताल में तीन सुंदर गतें पेश कीं। तीन ताल में नौ मात्रा एवं मध्य लय तीन ताल पर सुंदर गत पेश कर उन्होंने भी खूब प्रशंसा अर्जित की। उन्होंने अपनी प्रस्तुति का समापन द्रुत तीन ताल से किया। इनके साथ विश्वजीत पाल ने तबले पर संगत की।

प्राचीन कला केंद्र की रजिस्ट्रार डॉ. शोभा कौसर, सचिव सजल कौसर एवं मुख्य अतिथि दूरदर्शन के किसान चैनल के सलाहकार नरेश सिरोही ने कलाकारों को सम्मानित किया। इनके साथ कला में अपने विशिष्ट योगदान के लिए आस्ट्रेलिया से आईं शास्त्रीय गायिका काकोली बैनर्जी को विशेष रूप से ताम्रपत्र देकर सम्मानित किया गया।

देश की अग्रणी सांस्कृतिक संस्था के रूप में पहचान बाना चुका यह प्राचीन कला केंद्र देशभर में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन करता आ रहा है। इसी श्रृंखला में दिल्ली में संगीत संध्या का आयोजन किया गया। इस अवसर पर केंद्र की 10वीं तिमाही बैठक भी हुई।

Continue Reading

नेशनल

क्या रद्द होगी राहुल गांधी की भारतीय नागरिकता ?

Published

on

Loading

नई दिल्ली। राहुल गांधी के पास ब्रिटेन की भी नागरिकता है और इसलिए उनकी भारतीय नागरिकता रद्द कर दी जानी चाहिए.’ एस विग्नेश शिशिर ने यह दावा करते हुए एक जनहित याचिका दायर की है, जिस पर इलाहाबाद हाईकोर्ट ने केंद्रीय गृह मंत्रालय को फैसला करने का निर्देश दिया. इस दौरान केंद्र सरकार की तरफ से पेश डिप्टी सॉलिसिटर जनरल ने कहा, ‘याचिकाकर्ता की तरफ से कुछ दस्तावेज गृह मंत्रालय को मिले हैं और वह इस पर विचार कर रहा है कि राहुल गांधी की नागरिकता रद्द की जानी चाहिए या नहीं.’

जस्टिस एआर मसूदी और सुभाष विद्यार्थी की डिविजन बेंच ने अपर सॉलिसिटर जनरल एसबी पांडेय को निर्देश दिया कि वो तीन हफ्ते के अंदर इस बारे में गृह मंत्रालय से निर्देश प्राप्त करें और अगली तारीख पर इसका जवाब पेश करें. इस मामले की सुनवाई अब 19 दिसबंर को रखी गई है.

मामले की पूरी जानकारी

राहुल गांधी की नागरिकता से जुड़ा विवाद तब शुरू हुआ जब लखनऊ हाईकोर्ट में एक याचिका दायर की गई, जिसमें आरोप लगाया गया कि राहुल गांधी के पास ब्रिटिश नागरिकता है। याचिकाकर्ता एस विग्नेश शिशिर ने दावा किया कि उन्होंने गहन जांच के बाद यह निष्कर्ष निकाला है कि राहुल गांधी के पास यूके की नागरिकता है। शिशिर ने यह भी कहा कि उनके पास कुछ गोपनीय जानकारी है, जिससे यह साबित होता है कि राहुल गांधी का विदेशी नागरिकता प्राप्त करना कानून के तहत भारतीय नागरिकता को रद्द करने का कारण हो सकता है।

पहले इस मामले में शिशिर की याचिका को जुलाई 2024 में खारिज कर दिया गया था, लेकिन इसके बाद शिशिर ने केंद्रीय गृह मंत्रालय के पास शिकायत की थी, जिसमें कोई एक्शन नहीं लिया गया। फिर से इस मामले को अदालत में लाया गया और अब गृह मंत्रालय से राहुल गांधी की नागरिकता पर स्पष्टीकरण मांगा गया है।

Continue Reading

Trending