Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

खेल-कूद

महिला गोल्फ : आठवें चरण के पहले दिन किरन को बढ़त

Published

on

राष्ट्रीय,गुड़गांव,गोल्फ-एंड-कंट्री-क्लब,महिला-प्रोफेशनल-गोल्फ,टूर्नामेंट,इंग्लैंड,विजेता,आत्मविश्वास,स्मृति-मेहरा,वैशवी-सिन्हा

Loading

गुड़गांव | राष्ट्रीय राजधानी से सटे गुड़गांव स्थित क्लासिक गोल्फ एंड कंट्री क्लब में चल रहे हीरो महिला प्रोफेशनल गोल्फ टूर के आठवें चरण के टूर्नामेंट के पहले दिन इंग्लैंड की किरन माथारू बढ़त हासिल करने में कामयाब रहीं। तीसरे चरण की विजेता किरन ने बुधवार को पहले दौर में शानदार प्रदर्शन करते हुए पांच अंडर 67 का स्कोर हासिल किया। बेहद संभलकर खेलते हुए मध्यांतर तक किरन पार 36 के स्कोर पर थीं। इस बीच उन्होंने एक भी बर्डी या बुगी नहीं लगाई। मध्यांतर के बाद हालांकि किरन ने जबरदस्त वापसी करते हुए 10वें, 11वें, 13वें, 15वें और 18वें होल पर कुल पांच बर्डी लगाए।

ऑर्डर ऑफ मेरिट में दूसरे स्थान पर चल रहीं तथा सीजन में लगातार दो जीत हासिल करने के बाद आत्मविश्वास से लबरेज स्मृति मेहरा ने आठवें चरण की शुरुआत भी शानदार अंदाज में की। मध्यांतर तक स्मृति ने तीसरे, चौथे और पांचवें होल पर लगातार तीन बर्डी लगा तीन अंडर 33 का स्कोर हासिल कर लिया था। मध्यांतर के बाद हालांकि वह अपनी लय बरकरार नहीं रख सकीं और तीन अंडर 69 के स्कोर के साथ ओवरआल दूसरे पायदान पर रहीं।

सीजन में तीन खिताब जीतकर ऑर्डर ऑफ मेरिट में शीर्ष पर चल रहीं वाणी कपूर यहां भी अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सकीं। हालांकि बेहद संभलकर खेलते हुए वाणी ने पार 72 का स्कोर हासिल किया और छठे स्थान पर रहीं। पहले दौर में अंडर पार स्कोर हासिल करने वाली खिलाड़ियों में संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर रहीं श्वेता गालांडे (दो अंडर 70) और वैशवी सिन्हा (दो अंडर 70) तथा पांचवें स्थान पर रहीं नेहा त्रिपाठी (एक अंडर 71) रहीं।

खेल-कूद

ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे टी20 मुकाबले में भी पाकिस्तान को पीटा

Published

on

Loading

नई दिल्ली। जिसकी उम्मीद थी ठीक वैसा ही हुआ। ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे टी20 मुकाबले में भी पाकिस्तान को पीट दिया और पाकिस्तान का सीरीज में सूपड़ा साफ किया। हालांकि इससे पहले जब वनडे सीरीज खेली गई थी, तब पाकिस्तान ने सीरीज पर कब्जा किया था। लेकिन टी20 इंटरनेशनल सीरीज में उसकी एक नहीं चली। तीसरे मैच को जीतकर ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड का एक बड़ा कीर्तिमान ध्वस्त कर दिया है। पाकिस्तान को ऑस्ट्रेलियाई टीम लगातार हराती चली जा रही है।

ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया

तीन टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हरा दिया है। ये ऑस्ट्रेलिया की पाकिस्तान पर इस फॉर्मेट में लगातार सातवीं जीत है। इससे पहले कोई भी टीम पाकिस्तान को लगातार इतने मैचों में नहीं हरा पाई थी। साल 2023 से लेकर 2024 तक न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को छह लगातार मैचों में मात दी थी। जहां तक बात ऑस्ट्रेलिया की करें तो उसने पाकिस्तान से साल 2019 से अब तक एक भी मैच नहीं हारा है और इस सीरीज में भी विरोधी टीम का सूपड़ा साफ कर दिया है।

Continue Reading

Trending