Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

नेशनल

महज़ 15 मिनट में मंदिर की हज़ार सीढ़ियां चढ़ गए राहुल गांधी, पुजारी ने भी की तारीफ

Published

on

Loading

देहरादून से चंद्रशेखर जोशी की एक्सक्लूसिव रिपोर्ट

चोटिला (गुजरात)। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी गुजरात में अपने तीन दिन के दौरे से दिल्‍ली लौट आए हैं। इस यात्रा में राहुल गांधी ने कई प्रसिद्ध मंदिरों में मत्‍था टेका और पूजा–पाठ की। इसी सिलसिले को आगे बढ़ाते हुए राहुल गांधी ने राजकोट जिले में स्थित प्रसिद्ध चोटिला मंदिर में बुधवार को
पूजा-अर्चना की।

राजकोट के चोटीला मंदिर जाने के लिए राहुल ने तकरीबन 1000 सीढ़ियों का सफर तय किया। वह भी महज 15 मिनट में। राहुल बिना रुके लगातार 15 मिनट तक सीढ़ियां चढ़ते रहे। इस बात के लिए यहां मंदिर के पुजारी ने भी राहुल गांधी की तारीफ की और उन्हें मंदिर की महत्ता के बारे में बताया। इसके बाद वह यहां लोगों से मुलाकात करने के बाद नीचे आ गए।

राहुल वहां से खोदियार माता के मंदिर गए और यहां पटेल समुदाय के लोगों से मुलाकात की। बता दें कि यहां पटेल समुदाय का एक गुट भाजपा के विरोध में है, जो नौकरी और आरक्षण की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहा है।

इसके बाद राहुल जेतवार से कगवाड़ पहुंचे, यहां उन्होंने दासी जीवन मंदिर के दर्शन किए। साथ ही बौद्ध और दलित समुदाय के लोगों से मुलाकात की। राहुल ने बिना निर्धारित कार्यक्रम के जलराम मंदिर पहुंचकर भी दर्शन किए।

बता दे कि गुजरात में इस वर्ष के अंत में विधानसभा चुनाव भी होने हैं। दो दिन पहले राहुल ने सौराष्ट्र स्थित प्रसिद्ध द्वारकाधीश मंदिर में दर्शन कर राज्य में अभियान की शुरूआत की थी।

राज्य के एक वरिष्ठ नेता ने कहा कि अभियान के दौरान राहुल के विभिन्न मंदिरों के दर्शन के लिए जाने का उद्देश्य भाजपा के ‘‘कट्टर हिंदूवादी रुख’’ के मुकाबले में आना है।

गुजरात कांग्रेस के प्रवक्ता मनीष दोषी ने आरोप लगाया कि भाजपा और संघ जानबूझकर पार्टी को हिन्दू-विरोधी की तरह पेश कर रहे हैं।

दोषी ने कहा कि राहुल गांधी अपने दौरे में विभिन्न मंदिरों में दर्शन के लिए जा रहे हैं। इसका उद्देश्य भाजपा और संघ के कट्टर हिन्दुत्व के अभियान का मुकाबला करना है। भाजपा और संघ ने जान-बूझकर कांग्रेस को हिन्दूविरोधी की तरह पेश किया है, जो सच नहीं है। हालांकि राज्य के भाजपा प्रवक्ता राजू ध्रुव ने कहा कि राहुल गांधी की पार्टी बीते कई वर्षों से किसी राज्य में चुनाव नहीं जीत पा रही है इसीलिए उन्होंने मंदिरों और धर्मस्थलों पर जाना शुरू कर दिया है।

 

 

नेशनल

गैस चेंबर बनी दिल्ली, AQI 500 तक पहुंचा

Published

on

Loading

नई दिल्ली। दिल्ली-एनसीआर में इन दिनों सांस लेना भी मुश्किल हो गया है। दरअसल दिल्ली-एनसीआर में वायु प्रदूषण का स्तर बदतर स्थिति में है। अगर श्रेणी के आधार पर बात करें तो दिल्ली में प्रदूषण गंभीर स्थिति में बना हुआ है। कल जहां एक्यूआई 470 था तो वहीं आज एक्यूआई 494 पहुंच चुका है। दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में एक्यूआई के आंकड़ें आ चुके हैं। अलीपुर में 500, आनंद विहार में 500, बवाना में 500 के स्तर पर एक्यूआई बना हुआ है।

कहां-कितना है एक्यूआई

अगर वायु गुणवत्ता की बात करें तो अलीपुर में 500, बवाना में 500, आनंद विहार में 500, डीटीयू में 496, द्वारका सेक्टर 8 में 496, दिलशाद गार्डन में 500, आईटीओ में 386, जहांगीरपुरी में 500, जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में 500, लोधी रोड में 493, मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम 499, मंदिर मार्ग में 500, मुंडका में 500 और नजफगढ़ में 491 एक्यूआई पहुंच चुका है। दिल्ली की वायु गुणवत्ता गंभीर श्रेणी में बनी हुई है। ऐसे में दिल्ली में ग्रेप 4 को लागू कर दिया गया है। इस कारण दिल्ली के अलावा नोएडा, गाजियाबाद, हापुड़, मेरठ में स्कूलों को बंद कर दिया गया है और ऑनलाइन माध्यम से अब क्लासेस चलाए जाएंगे।

Continue Reading

Trending