Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

मांग बढ़ने से कीमती धातुओं में तेजी

Published

on

Loading

नई दिल्ली, 3 सितम्बर (आईएएनएस)| सोने और चांदी में त्योहारी मांग बढ़ने और अंतर्राष्ट्रीय बाजार से मिले मजबूती के संकेतों से सोमवार को कीमती धातुओं में फिर तेजी देखी गई। बाजार विश्लेषकों के अनुसार, व्यापार जंग की चिंता गहराने से अंतर्राष्ट्रीय बाजार में सोने और चांदी की तरफ निवेशकों का रुझान है। इससे पहले वायदा अनुबंध 30,274 रुपये तक उछला। घरेलू वायदा बाजार मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) पर सोमवार को सोने का अक्टूबर वायदा 138 रुपये यानी 0.46 फीसदी की बढ़त के साथ 30,267 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बना हुआ था।

चांदी का दिसंबर डिलीवरी वायदा 108 रुपये यानी 0.29 फीसदी की बढ़त के साथ 37,590 रुपये प्रति किलोग्राम पर बना हुआ था। इससे पहले वायदा अनुबंध में 37,640 रुपये प्रति किलोग्राम तक का उछाल आया।

अंतर्राष्ट्रीय बाजार कॉमेक्स पर दिसंबर डिलीवरी सोना 0.14 फीसदी की बढ़त के साथ 1,206.10 डालर प्रति औंस कारोबार कर रहा था। वहीं चांदी 0.38 फीसदी की बढ़त के साथ 14.53 डॉलर प्रति ट्राय औंस पर बनी हुई थी।

एंजेल ब्रोकिंग लिमिटेड के रिसर्च (कमोडिटीज व करेंसी) के डिप्टी वाइस प्रेसिडेंट अनुज गुप्ता के अनुसार, भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) की सोने में खरीदारी से कीमतों में मजबूती आई है। उन्होंने बताया कि आरबीआई ने सोने के अपने स्टॉक में आठ टन का इजाफा किया है और इस समय केंद्रीय बैंक के पास करीब 566 टन सोने का स्टॉक है।

उन्होंने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष की ओर से वैश्विक अर्थव्यवस्था में सुस्ती रहने के संकेत देने पर सोने की ओर निवेशकों का रुझान देखा जा रहा है। गुप्ता ने बताया कि रूस और चीन के केंद्रीय बैंकों ने भी सोने की खरीदारी की है।

जेवरात कारोबारियों के अनुसार, भारत में अभी त्योहारी सीजन की शुरुआत हुई है, इसलिए मांग आगे बढ़ने की संभावना बनी हुई है। मुंबई के एक कारोबारी ने बताया कि सोने की मांग फिर ग्रामीण बाजार में बढ़ेगी, क्योंकि सरकार ने फसलों का न्यूनतम समर्थन मूल्य बढ़ाकर किसानों की आय बढ़ाने का काम किया है। उन्होंने कहा कि नोटबंदी के बाद ग्रामीण बाजार में सोने और चांदी की मांग घट गई थी।

Continue Reading

मुख्य समाचार

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला, 38 लोगों की मौत

Published

on

Loading

पख्तूनख्वा। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला हुआ है। इस हमले में 38 लोगों की मौत हो गई है। यह हमला खैबर पख्तूनख्वा के डाउन कुर्रम इलाके में एक पैसेंजर वैन पर हुआ है। हमले में एक पुलिस अधिकारी और महिलाओं समेत दर्जनों लोग घायल भी हुए हैं। जानकारी के मुताबिक उत्तर-पश्चिमी पाकिस्तान के अशांत प्रांत खैबर पख्तूनख्वा में आतंकियों ने शिया मुस्लिम नागरिकों को ले जा रहे यात्री वाहनों पर गोलीबारी की है। यह क्षेत्र में हाल के वर्षों में इस तरह का सबसे घातक हमला है। मृतकों की संख्या में इजाफा हो सकता है।

AFP की रिपोर्ट के मुताबिक इस हमले में 38 लोगों की मौत हुई है. पैसेंजर वैन जैसे ही लोअर कुर्रम के ओचुट काली और मंदुरी के पास से गुजरी, वहां पहले से घात लगाकर बैठे आतंकियों ने वैन पर अंधाधुंध गोलियां बरसानी शुरू कर दीं. पैसेंजर वैन पाराचिनार से पेशावर जा रही थी। पाकिस्तान की समाचार एजेंसी डॉन के मुताबिक तहसील मुख्यालय अस्पताल अलीजई के अधिकारी डॉ. ग़यूर हुसैन ने हमले की पुष्टि की है.

शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच तनाव 

अफगानिस्तान की सीमा से लगे कबायली इलाके में भूमि विवाद को लेकर शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच दशकों से तनाव बना हुआ है। किसी भी समूह ने घटना की जिम्मेदारी नहीं ली है। जानकारी के मुताबिक “यात्री वाहनों के दो काफिले थे, एक पेशावर से पाराचिनार और दूसरा पाराचिनार से पेशावर यात्रियों को ले जा रहा था, तभी हथियारबंद लोगों ने उन पर गोलीबारी की।” चौधरी ने बताया कि उनके रिश्तेदार काफिले में पेशावर से यात्रा कर रहे थे।

Continue Reading

Trending