नेशनल
सरकार बनाने का दावा पेश कर सकते हैं नीतीश, मोदी से मिलेंगे मांझी
नई दिल्ली। बिहार में सियासी तूफान और तेज हो चुका है। नीतीश कुमार एक बार फिर से सीएम की कुर्सी संभालने को कमर कस चुके हैं, तो जीतनराम मांझी किसी भी हाल में कुर्सी छोड़ने को तैयार नहीं हैं। ऐसे में जेडीयू में टूट के आसार नजर आ रहे हैं। इस बीच नीतीश रविवार को राज्यपाल को चिट्ठी लिखकर सरकार बनाने का दावा पेश कर सकते हैं। वहीं मांझी इस वक्त दिल्ली में हैं और वह पीएम नरेंद्र मोदी से रविवार शाम मुलाकात करने वाले हैं। मांझी नीति आयोग की बैठक में भाग लेने के लिए दिल्ली आए हुए हैं, जिसमें पीएम मुख्यमंत्रियों के साथ चर्चा करने वाले हैं। हालांकि मांझी ने पीएम मोदी से अलग से मुलाकात करने का वक्त मांगा है। उम्मीद है कि वह इस बैठक में भाजपा से समर्थन की मांग कर सकते हैं।
गौरतलब है कि बिहार में जारी राजनीतिक उठापटक के बीच शनिवार को नीतीश कुमार को जदयू विधायक दल का नेता चुन लिया गया। इसके साथ ही नीतीश के फिर से सीएम बनने का रास्ता लगभग साफ हो गया। वहीं इस्तीफा न देने पर अड़े हुए जीतनराम मांझी ने राज्यपाल केशरीनाथ त्रिपाठी से विधानसभा भंग करने की सिफारिश की। इसके बाद नीतीश खेमे के 20 मंत्रियों ने कैबिनेट से इस्तीफा दे दिया। इन मंत्रियों का कहना है कि मांझी के पास मुख्यमंत्री बने रहने का नैतिक हक नहीं है। इसके बाद प्रदेश की राजनीति एक नए मोड़ पर खड़ी हो गई। उल्लेखनीय है कि बिहार के कार्यवाहक राज्यपाल केशरीनाथ त्रिपाठी इस समय पटना से बाहर हैं। इस सियासी संकट के बीच सभी की नजरें अब राजभवन पर टिकी हुई हैं। अब यह राज्यपाल केशरीनाथ त्रिपाठी पर निर्भर करता है कि वह नीतीश कुमार को सीएम पद की शपथ के लिए बुलाते हैं या फिर मांझी की विधानसभा भंग करने की सिफारिश को मंजूर करते हैं। नीतीश खुद भी राज्यपाल को चिट्ठी सरकार बनाने का दावा पेश कर सकते हैं।
वहीं जीतन राम मांझी नीति आयोग की बैठक में हिस्सा लेने के लिए दिल्ली पहुंच गए हैं। यहां मांझी ने कहा कि उन्हें पद से हटाने की साजिश की जा रही है। उन्होंने पार्टी अध्यक्ष शरद यादव की बुलाई गई विधायक दल की बैठक को एक बार फिर अवैध बताया। पीएम मोदी से मांझी की मुलाकात के दौरान मांझी सरकार में मंत्री नरेंद्र सिंह भी मौजूद रह सकते हैं। नरेंद्र सिंह ने कहा है कि अगर सरकार बचाने के लिए जरूरत पड़ी, तो भाजपा से समर्थन लिया जा सकता है। पीएम मोदी से मांझी की मुलाकात क्या रंग लाती है, यह देखा जाना अभी बाकी है। बहरहाल, प्रदेश की राजनीति में उबाल बढ़ता ही जा रहा है।
नेशनल
दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव के नतीजे जारी, अध्यक्ष पद पर NSUI के रौनक खत्री ने दर्ज की जीत
नई दिल्ली। दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ (DUSU) चुनाव 2024 के नतीजे आज यानी 25 नवंबर 2024 को घोषित कर दिए गए हैं। मतगणना नॉर्थ कैंपस के कॉन्फ्रेंस रूम में शुरू हुई थी ,जो अब खत्म हो चुकी है। इसमें अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, महासचिव और संयुक्त सचिव इन चार पदों पर कड़ा मुकाबला देखने को मिला। बता दें कि डूसू चुनाव 27 सितंबर को हुए थे, जिसमें 1.45 लाख योग्य उम्मीदवारों ने चुनाव में भाग लिया था।
रौनक खत्री बने नए अध्यक्ष
दिल्ली यूनिवर्सिटी छात्रसंघ चुनाव में दो सीटों पर NSUI और दो सीटों पर ABVP ने जीत दर्ज की। अध्यक्ष और संयुक्त सचिव पद पर NSUI तो उपाध्यक्ष और सचिव पद पर ABVP ने जीत दर्ज की है। अध्यक्ष पद पर NSUI के रौनक खत्री ने जीत दर्ज की, जबकि उपाध्यक्ष पद पर ABVP के प्रत्याशी भानू प्रताप जीते। तो वहीं, सचिव पद पर ABVP के मृत्रवृंदा ने जीत दर्ज की, इसके अलावा, संयुक्त सचिव पद पर NSUI लोकेश ने जीत दर्ज की हैष।
-
लाइफ स्टाइल19 minutes ago
साइलेंट किलर है हाई कोलेस्ट्रॉल की बीमारी, इन लक्षणों से होती है पहचान
-
ऑफ़बीट2 days ago
बिहार का ‘उसैन बोल्ट’, 100 किलोमीटर तक लगातार दौड़ने वाला यह लड़का कौन
-
नेशनल2 days ago
आज शाम दिल्ली स्थित बीजेपी मुख्यालय जाएंगे पीएम मोदी, कार्यकर्ताओं को करेंगे संबोधित
-
नेशनल2 days ago
संजय राउत को महाराष्ट्र के नतीजे मंजूर नहीं, कहा- ये कैसा लोकतंत्र है, प्रदेश की जनता के साथ हुई बेईमानी
-
खेल-कूद2 days ago
IND VS AUS : दूसरी पारी में मजबूत स्थिति में भारत, केएल राहुल और यशस्वी ने जड़ा अर्धशतक
-
अन्तर्राष्ट्रीय2 days ago
पीएम मोदी को मिलेगा ‘विश्व शांति पुरस्कार’
-
उत्तर प्रदेश2 days ago
राम नगरी अयोध्या के बाद भगवान श्री राम से जुड़ी एक और नगरी को भव्य स्वरूप दे रही योगी सरकार
-
नेशनल2 days ago
महाराष्ट्र के रुझानों में महायुति को प्रचंड बहुमत, MVA को तगड़ा झटका