Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

मातृ मृत्यु दर रोकने को निजी संस्थाओं ने मिलाए हाथ

Published

on

Loading

नई दिल्ली भारत में शिशु, नवजात व मातृ मृत्यु दर को कम करने की पहल के तहत निजी व विकास क्षेत्र के साझेदारों ने यहां प्रोजेक्ट ‘आसमान’ शुरू करने के लिए आपस में हाथ मिलाया है। यह परियोजना बिल एंड मिलिंडा गेट्स फाउंडेशन, एमएसडी इंडिया, रिलायंस फाउंडेशन, टाटा ट्रस्ट्स तथा युनाइटेड स्टेट्स एजेंसी फॉर इंटरनेशनल डेवलपमेंट (यूएसएआईडी) के बीच गठबंधन है, जिसे मंगलवार को लांच किया गया।

इस मौके पर केंद्रीय महिला व बाल विकास मंत्री मेनका गांधी ने कहा कि ‘आसमान’ जैसी परियोजना से देश में मातृ मृत्यु दर व कुपोषण से मुकाबले में मदद मिलेगी।

उन्होंने कहा, “सामाजिक जिम्मेदारी कॉरपोरेट के डीएनए में बसती है। मुझे उम्मीद है कि हम मातृ मृत्यु दर व नवजात मृत्यु दर से एक साथ मुकाबला कर सकते हैं।

मेनका ने कहा, “सरकार के पास संस्थागत तंत्र है और इस कारण से लड़ने के लिए आप आशा व आंगनबाड़ी का इस्तेमाल कर सकते हैं।”

गठबंधन साझेदारों के मुताबिक, ‘आसमान’ निजी कंपनियों को एक साथ लाने के लिए एक मॉडल का निर्माण करेगा, जो सबको स्वास्थ्य सुविधा प्रदान करने और देश को सतत विकास के लक्ष्य को प्राप्त करने की दिशा में मदद करेगा।

परियोजना लॉन्चिंग के मौके पर रिलायंस फाउंडेश की संस्थापक व अध्यक्ष नीता अंबानी ने कहा कि इस तरह की साझेदारी से बदलाव संभव है।

उन्होंने कहा, “मेरा मानना है कि हरेक जीवन की देखभाल होनी चाहिए और हमें एक स्वस्थ भारत के लिए काम करना चाहिए, जहां कोई मां अपने नवजात को न खो सके और प्रत्येक बच्चा अपनी पूरी क्षमता के साथ अपना जीवन जिए।”

आंकड़ों के मुताबिक, बिहार, उत्तर प्रदेश, राजस्थान व मध्य प्रदेश में मातृ मृत्यु दर, नवजात मृत्यु दर व शिशु मृत्यु दर सर्वाधिक दर्ज की गई।

 

उत्तर प्रदेश

आगरा में वायुसेना का मिग-29 विमान क्रैश, दोनों पायलट सुरक्षित

Published

on

Loading

आगरा। उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में सोमवार को वायुसेना का मिग-29 विमान खेतों में क्रैश हो गया। गनीमत रही कि विमान के पायलट और को पायलट पैराशूट के मदद से विमान से निकलने में कामयाब रहे।

विमान ने पंजाब के आदमपुर से उड़ान भरी थी और अभ्यास के लिए आगरा जा रहा था जब यह घटना घटी। वायुसेना के अधिकारियों ने बताया कि इस हादसे की जांच के लिए कोर्ट ऑफ इंक्वायरी का आदेश दिया जाएगा। फिलहाल घटना के कारणों का पता लगाने के लिए विस्तृत जानकारी का इंतजार किया जा रहा है।

जानकारी के मुताबिक ये हादसा आगरा के कागारौल के सोनिगा गांव के पास हुआ, जहां वायुसेना का विमान क्रैश हो गया है। लोगों ने बताया कि एयर फोर्स का विमान खाली खेतों में गिरा था और जमीन पर गिरते ही विमान में भयंकर आग लग गई और तेज लपटें उठने लगीं। विमान में पायलट समेत दो लोग मौजूद थे। फिलहाल प्लेन क्रैश के इस हादसे से किसी जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं है।

Continue Reading

Trending