Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

नेशनल

मादक पदार्थ खरीदना, यानी आतंकवाद को बढ़ावा देना : मोदी

Published

on

Loading

नई दिल्ली| प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को नशीले पदार्थो की समस्या पर बात की और कहा कि नशीले पदार्थ खरीदने में खर्च धन का इस्तेमाल आतंकवादी गतिविधियों में हो सकता है। प्रधानमंत्री ने मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ में कहा, “कभी-कभी मैं नशे के आदी युवाओं से पूछना चाहता हूं कि शायद उन्हें मादक पदार्र्थो का सेवन करते वक्त अलग दुनिया का अहसास होता होगा। लेकिन क्या आपने कभी पूछा कि जिस धन से आप मादक पदार्थ खरीदते हैं, वहां कहां जाता है?” उन्होंने कहा, “क्या आपने सोचा..यह धन आतंकवादियों के पास पहुंचता है और वे इसका इस्तेमाल हथियार खरीदने में करते हैं? और फिर इससे हमारे जवानों की हत्या करते हैं?”

मोदी ने युवाओं से मादक पदार्थो का सेवन न करने की अपील करते हुए कहा, “क्या आपने सोचा कि जो गोली जवानों को लगी, उसे खरीदने में आपके द्वारा ड्रग्स के पीछे खर्च किए गए धन का कुछ अंश शामिल है?” उन्होंने कहा, “क्या आपमें ड्रग्स को ‘ना’ कहने और छोड़ने की हिम्मत है। अपने दोस्तों को भी इसके लिए प्रेरित करें।” प्रधानमंत्री ने कहा कि ड्रग्स ‘अंधेरा’, ‘विनाश’ और ‘तबाही’ लाता है और उन्होंने इससे मुक्ति के लिए हेल्पलाइन नंबर और सोशल मीडिया अभियान का सुझाव दिया।

उन्होंने कहा, “मैंने पिछली बार कहा था मैं देश के युवाओं को लेकर चिंतित हूं। मैं इस बात से चितित हूं कि देश के कुछ बेटे-बेटियां इसके शिकार हैं और उनके परिवार वाले परेशान हैं।” मोदी ने कहा, “यह अच्छे परिवार को तबाह कर सकता है। ड्रग्स ऐसी चीज है, जो किसी को भी बर्बाद कर सकता है। यह मनोवैज्ञानिक-सामाजिक चिकित्सीय समस्या है और सिर्फ चिकित्सीय साधनों से इस समस्या का समाधान नहीं हो सकता।”

प्रधानमंत्री ने कहा कि कई लोगों में इसकी लत छूट गई और इसके साथ ही उन्होंने प्रतिष्ठित हस्तियों और जनता से सार्वजनिक जीवन में जागरूकता फैलाने की अपील की। उन्होंने कहा, “हम ‘ड्रग्स फ्री इंडिया’ हैश टैग के साथ एक अभियान चला सकते हैं।” मोदी ने अभिभावकों से उनके बच्चों के व्यवहार में हो रहे बदलाव पर ध्यान देंने और उन्हें बचाने की अपील की।

प्रधानमंत्री ने कहा कि उन्होंने ड्रग्स की समस्या पर हाल ही में एक बैठक के दौरान पुलिस अधिकारियों के साथ विचार साझा किए हैं और उन्हें इसके समाधान पर विचार करने को कहा है। उन्होंने कहा, “मैंने यह सुझाव दिया है कि हम एक टोल-फ्री हेल्पलाइन नंबर शुरू कर सकते हैं, ताकि देशभर के अभिभावक अपनी समस्या साझा कर सकें।”

भारत के लिए गौरव है योग दिवस
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के रूप में मनाने का संयुक्त राष्ट्र का फैसला भारत के लिए गौरव की बात है। अपने मासिक रेडिया संबोधन में उन्होंने कहा, “इस मामले पर पूरा विश्व साथ आया है। कुल 177 देशों ने संयुक्त राष्ट्र के प्रस्ताव का समर्थन किया है।” मोदी ने संयुक्त राष्ट्र के फैसले का समर्थन करने के लिए सभी देशों का शुक्रिया अदा किया। उन्होंने कहा, “यह सुनिश्चित करना हमारी जिम्मेदारी है कि योग की सही भावना से सभी को अवगत कराया जाए।”

मुख्यमंत्रियों से मुलाकात आनंददायक
प्रधानमंत्री ने कहा कि पिछले सप्ताह विभिन्न राज्यों के मुख्यमंत्रियों से मुलाकात आनंददाय था। कार्यक्रम ‘मन की बात’ में कहा, ” मैंने मुख्यमंत्रियों से मुलाकात की। कोई कलम नहीं, कागज नहीं, अधिकारी नहीं। केवल मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री दोस्तों की तरह बैठे और मुद्दों पर बातचीत की।” उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्रियों ने विकास और राष्ट्रीय संमृद्धि से जुड़े मुद्दों पर चर्चा की। प्रधानमंत्री ने पिछले सप्ताह मुख्यमंत्रियों के साथ एक बैठक की थी।

नेशनल

दिल्ली पुलिस ने HIBOX ऐप घोटाले में एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती को जारी किया नोटिस, इस ऐप से करीब 30 हजार लोगों के साथ हुई ठगी

Published

on

Loading

नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने HIBOX ऐप घोटाले में एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती को नोटिस जारी किया है। रिया ने विज्ञापन के जरिए लोगों को इस ऐप में निवेश करने के लिए मोटिवेट किया। हाइबॉक्स ऐप से जुड़े मामले में 500 करोड़ के घोटले का खुलासा हुआ। दिल्ली पुलिस ने इस फ्रॉड के मास्टरमाइंड सिवाराम को पहले ही गिरफ्तार कर लिया है। जिसने नवंबर 2016 में सवरुल्ला एक्सप्रेस प्राइवेट लिमिटेड नाम की कंपनी शुरू की थी। जिसके बाद फरवरी 2024 में हाइबॉक्स ऐप को लॉन्च किया था। इस ऐप के माध्यम से करीब 30 हजार लोगों के साथ ठगी की गई है। इस घोटले में कई मशहूर सितारे और हाई-प्रोफाइल यूट्यूबर भी शामिल बताए जा रहे हैं।

हाइबॉक्स क्या होता है

हाइबॉक्स ऐप को एक निवेश योजना के तौर पर प्रमोट किया गया है। इस ऐप में साइन अप करके पैसे इन्वेस्ट कराए जाते हैं। इस ऐप के माध्यम से एक से पांच फीसदी तक ब्याज देने का दावा किया जाता है। यह ऐप एक महीने में 30-90 फीसदी तक का रिर्टन देने का भी आश्वासन देता है। इस ऐप ने शुरऊ में रिटर्न दिया। लेकिन बाद में जुलाई 2024 में इस ऐप में टेक्निकल गड़बड़ी और लीगल वैलिडिटी का हवाला देकर पेमेंट रोक दी गई।

Continue Reading

Trending