Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

मुंबई इंडियंस के सामने ‘करो या मरो’ की स्थिति

Published

on

Rohit sharma new

Loading

मुंबई। मुंबई इंडियंस आईपीएल-8 में गुरुवार को जब अपने घरेलू मैदान वानखेड़े स्टेडियम में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ उतरेंगे तो टूर्नामेंट में बने रहने के लिए उनके सामने एकमात्र विकल्प जीत हासिल करने का होगा। मुंबई इंडियंस को अपने पिछले मैच में रविवार को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से हार का सामना करना पड़ा था। इस हार के बाद टीम के 12 मैचों से 12 अंक हैं। ऐसे में प्लेऑफ में स्थान पक्का करने के लिए उसे अपने आखिरी दोनों मैच जीतने होंगे।

दूसरी ओर, नाइट राइडर्स के 12 मैचों से 15 अंक हैं और टीम अंकतालिका में दूसरे स्थान पर है। प्लेऑफ में पहुंचने के लिए नाइट राइडर्स को और एक अंक की जरूरत है। दोनों टीमों ने इससे पूर्व मौजूदा संस्करण के पहले मैच में 8 अप्रैल को एक-दूसरे का सामना किया था जिसे मुंबई इंडियंस ने सात विकेट से जीता था। रोहित शर्मा के नेतृत्व वाली मुंबई इंडियंस को पिछले मैच में अब्राहम डिविलियर्स ने अपनी आतिशी बल्लेबाजी से धो कर रख दिया था। रॉयल चैलेंजर्स यह मैच 39 रनों से जीत गए थे।

दूसरी ओर, नाइट राइडर्स अपने पिछले मैच में शनिवार को किंग्स इलेवन पंजाब को एक विकेट से हराने में कामयाब रहे। किंग्स इलेवन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 183 रन बनाए। हरफनमौला खिलाड़ी आंद्रे रसेल ने 21 गेंदों में 51 रनों की पारी खेल कर नाइट राइडर्स की जीत में अहम भूमिका निभाई। बहरहाल, रॉयल चैलेंजर्स के सामने खराब प्रदर्शन के बाद गुरुवार को नाइट राइडर्स के खिलाफ मुंबई इंडियंस के गेंदबाजों को अपनी लय वापस पानी होगी।

विनय कुमार के स्थान पर शामिल किए गए जसप्रीत बुमराह और हार्दिक पांड्या ने पिछले मैच में चार ओवरों में 50-50 रन दिए थे। मिशेल मैक्लेनेगन भी खासे महंगे साबित हुए। ऐसे में टीम बहुत हद तक लसिथ मंलिगा पर निर्भर होगी। बल्लेबाजी में मुंबई इंडियंस के सलामी बल्लेबाजों पार्थिव पटेल और लेंडल सिमंस का प्रदर्शन सराहनीय रहा है लेकिन मध्यक्रम में यह निरंतरता नहीं दिखी है। रोहित शर्मा, कीरन पोलार्ड और अंबाती रायडू पर इस बड़ी जिम्मेदारी को निभाने का दबाव होगा।

वहीं, नाइट राइडर्स की एक जीत उसे प्लेऑफ में पहुंचा देगी। टीम के बल्लेबाज रोबिन उथप्पा (325), गौतम गंभीर (288), मनीष पांडे (203) के बल्ले से इस सत्र में निकले रन इसे साबित भी करते हैं। इसके अलावा आंद्रे रसेल (287) और यूसुफ पठान ने भी अहम मौकों पर टीम की नैया पार लगाई है। गेंदबाजी में उमेश यादव, पीयूष चावला और रसेल से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी। उमेश ने मौजूदा संस्करण में 11 मैचों में नौ जबकि रसेल और चावला ने 11-11 विकेट हासिल किए हैं।

पाकिस्तान के खिलाफ श्रृंखला खत्म होने के बाद बांग्लादेश के हरफनमौला शाकिब अल हसन भी वापसी कर चुके हैं और यह नाइट राइडर्स को और मजबूती प्रदान करेगा। आईपीएल में दोनों टीमें 15 बार एक-दूसरे के खिलाफ खेली हैं जिसमें 10 बार मुंबई इंडियंस विजयी रहे हैं।

टीम (संभावित) :
मुंबई इंडियंस : रोहित शर्मा (कप्तान), लेंडिल सिमंस, अंबाती रायडू, अभिमन्यू मिथुन, आदित्य तारे, पार्थिव पटेल, कीरन पोलार्ड, कोरी एंडरसन, लसिथ मलिंगा, हरभजन सिंह, जसप्रीत बुमराह, मर्चेट डे लांज, पवन सुयाल, श्रेयष गोपाल, बेन हिल्फेन्हॉस, प्रज्ञान ओझा, मिशेल मैक्लेनगन, एडेन ब्लिजार्ड, अक्षय वखारे, नितीश राणा, सिद्धेष लाड, हार्दिक पांड्या, जगदीश सुचित, उन्मुक्त चंद, विनय कुमार।

कोलकाता नाइट राइडर्स : गौतम गंभीर (कप्तान), सुनील नरेन, रोबिन उथप्पा, शाकिब अल हसन, पीयूष चावला, यूसुफ पठान, उमेश यादव, मनीष पांडेय, सूर्यकुमार यादव, वीर प्रताप सिंह, कुलदीप सिंह, सुमीत नरवाल, शेल्डन जैक्सन, आदित्य गढ़वाल, के. सी. करियप्पा, वैभव रावल, मोर्ने मोर्कल, पैट कमिंस, रायन टेन डोशेट, आंद्रे रसेल, ब्रैड हॉग, अजहर महमूद, जोहान बोथा।

नेशनल

दिल्ली के आसमान में छाई धुंध, AQI 400 के पार, लोगों को सांस लेने में हो रही मुश्किल

Published

on

Loading

नई दिल्ली। नवंबर का महीना आधा बीत चुकी है, बावजूद इसके इस बार दिल्ली में सिर्फ सुबह और शाम को ही ठंड का अहसास हो रहा है। सुबह-शाम की के समय पड़ रही सर्दी में प्रदूषण का स्तर बेहद खराब हो गया है, जिससे लोगों को सांस लेने में भी दिक्कत हो रही है। हवा की गुणवत्ता को सुधार करने के लिए दिल्ली में ग्रेप-3 लागू किया गया है, लेकिन इससे भी दिल्ली की हवा में कोई खास फर्क नजर नहीं आ रहा है और ये लगातार जहरीली होती जा रही है।

इस बीच रविवार को दिल्ली में वायु का गुणवत्ता सूचकांक 400 के पास निकल गया। इस दौरान राजधानी के दस से ज्यादा इलाकों में हवा की गुणवत्ता खतरनाक स्तर पर दर्ज की गई। बता दें कि दिल्ली में फिलहाल GRAP-3 लागू हैं, बावजूद इसके राष्ट्रीय राजधानी की हवा साफ नहीं हो रही. ऐसे में वायु प्रदूषण की रोकथाम के लिए किए जा रहे उपाय बेकार नजर आ रहे हैं।

दिल्ली के इन इलाकों में एक्यूआई 400 पार

रविवार सुबह दिल्ली-एनसीआर में एक बार फिर से धुंध छाई नजर आई. इस दौरान द्वारका-सेक्टर 8 और दिल्ली डीपीसीसी द्वारका में एक्यूआई 443 दर्ज किया गया। जबकि एनएसआईटी द्वारका में वायु गुणवत्ता सूचकांक 406 रहा। वहीं पश्चिमी दिल्ली में AQI 426 और डीपीसीसी पश्चिमी दिल्ली में वायु गुणवत्ता सूचकांक 406 पहुंच गया. वहीं शादीपुर में ये 457, शिवाजी पार्क में 448 और भीम नगर के साथ मुंडका इलाके में वायु गुणवत्ता सूचकांक सबसे ज्यादा 465 दर्ज किया गया।

उधर दिल्ली दुग्ध योजना कॉलोनी में एक्यूआई 430, आरके पुरम में 435, श्री अरबिंदो मार्ग में 436, आया नगर में 423 तो लोधी रोड में वायु की गुणवत्ता 378 दर्ज की गई. जबकि नजफगढ़ एक्यूआई 399, वजीरपुर 463, चांदनी चौक 368 दर्ज किया गया. वहीं गोकलपुरी 375, अशोक विहार 449, जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में एक्यूआई 366, रोहिणी 449 और आईटीओ में 410 दर्ज किया गया. जो बेहद खराब श्रेणी में बना हुआ है।

Continue Reading

Trending