Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

मुंबई में नया तटरक्षक जहाज बड़े में शामिल

Published

on

Loading

मुंबई, 7 जून (आईएएनएस)| भारतीय तटरक्षक के नए स्वदेश निर्मित इंटरसेप्टर जहाज सी-439 को यहां गुरुवार को एक समारोह में बड़े में शामिल किया गया। तटरक्षक अतिरिक्त महानिदेशक के. नटराजन ने महानिरीक्षक वी.डी. चाफेकर, तटरक्षक क्षेत्र पश्चिम के कमांडर और अन्य शीर्ष सैन्य और सरकारी अधिकारियों की मौजदूगी में आकर्षक जहाज को बड़े में शामिल किया। नटराजन पश्चिमी समुद्र तट के कमांडर भी हैं।

सी-439 की रचना और निर्माण एलएंडटी मरीन और शिप डिजाइन डिविजन ने किया है।

जहाज 136 टन विस्थापन क्षमता के साथ 27.4 मीटर लंबा है। साथ ही यह 45 समुद्री मील की अधिकतम गति हासिल करने में सक्षम है। इसे तटरक्षक के मुंबई क्षेत्राधिकार के तहत बनाया गया है।

इंटरसेप्टर के पास कम वजन के लिए एक पूर्ण एल्युमीनियम-मिश्र धातु जहाज का ढांचा है और अत्याधुनिक नेविगेशन, संचार उपकरण और मध्यम श्रेणी के हथियार के अलावा त्वरित प्रतिक्रिया को मजबूती देने के लिए ट्विन वॉटर जेट संचालक शक्ति प्रणालियों से लैस है।

चालक दल में एक अधिकारी और 11 कर्मी होंगे, जिन्हें सहायक कमांडेंट सोनम प्रधान द्वारा आदेश दिया जाएगा।

जहाज को तटीय निगरानी, खोज व बचाव, तस्कर विरोधी एवं शिकार विरोधी संचालन और निकटवर्ती तट पर कम तीव्रता समुद्री परिचालन में चिकित्सा निकासी करने के लिए बनाया गया है।

नटराजन ने कहा कि पड़ोसी देशों में हालिया रणनीतिक विकास के मद्देनजर तटरक्षकों की भूमिका अहम हो गई है।

Continue Reading

मुख्य समाचार

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला, 38 लोगों की मौत

Published

on

Loading

पख्तूनख्वा। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला हुआ है। इस हमले में 38 लोगों की मौत हो गई है। यह हमला खैबर पख्तूनख्वा के डाउन कुर्रम इलाके में एक पैसेंजर वैन पर हुआ है। हमले में एक पुलिस अधिकारी और महिलाओं समेत दर्जनों लोग घायल भी हुए हैं। जानकारी के मुताबिक उत्तर-पश्चिमी पाकिस्तान के अशांत प्रांत खैबर पख्तूनख्वा में आतंकियों ने शिया मुस्लिम नागरिकों को ले जा रहे यात्री वाहनों पर गोलीबारी की है। यह क्षेत्र में हाल के वर्षों में इस तरह का सबसे घातक हमला है। मृतकों की संख्या में इजाफा हो सकता है।

AFP की रिपोर्ट के मुताबिक इस हमले में 38 लोगों की मौत हुई है. पैसेंजर वैन जैसे ही लोअर कुर्रम के ओचुट काली और मंदुरी के पास से गुजरी, वहां पहले से घात लगाकर बैठे आतंकियों ने वैन पर अंधाधुंध गोलियां बरसानी शुरू कर दीं. पैसेंजर वैन पाराचिनार से पेशावर जा रही थी। पाकिस्तान की समाचार एजेंसी डॉन के मुताबिक तहसील मुख्यालय अस्पताल अलीजई के अधिकारी डॉ. ग़यूर हुसैन ने हमले की पुष्टि की है.

शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच तनाव 

अफगानिस्तान की सीमा से लगे कबायली इलाके में भूमि विवाद को लेकर शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच दशकों से तनाव बना हुआ है। किसी भी समूह ने घटना की जिम्मेदारी नहीं ली है। जानकारी के मुताबिक “यात्री वाहनों के दो काफिले थे, एक पेशावर से पाराचिनार और दूसरा पाराचिनार से पेशावर यात्रियों को ले जा रहा था, तभी हथियारबंद लोगों ने उन पर गोलीबारी की।” चौधरी ने बताया कि उनके रिश्तेदार काफिले में पेशावर से यात्रा कर रहे थे।

Continue Reading

Trending