Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

IANS News

मुंबई में रनवे बंद रहने से 225 उड़ानें रद्द

Published

on

Loading

मुंबई, 9 अप्रैल (आईएएनएस)| मुंबई अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे के रनवे को रखरखाव संबंधित कारणों से सोमवार से दो दिनों के लिए बंद किया जा रहा है।

इस वजह से 225 उड़ानों को रद्द कर दिया गया है और कई उड़ानों के समय में बदलाव किया गया है। एक अधिकारी ने कहा कि ‘मानसून से पहले की रखरखाव संबंधी गतिविधियों के कारण’ इस योजनाबद्ध बंद की जरूरत थी और उन्होंने सभी यात्रियों से अपने संशोधित यात्रा कार्यक्रमों के लिए संबंधित एयरलाइनों से संपर्क करने का आग्रह किया है।

एमआईएएल अधिकारियों के अलावा, एयलाइन कंपनियां अपनी मुंबई आने या मुंबई से जाने वाली उड़ानों के रद्द होने और पुनर्निर्धारित उड़ानों की घोषणा कीं, क्योंकि इससे हजारों यात्रियों को असुविधा हुई है।

एयर इंडिया ने मंगलवार शाम तक कम से कम 34 उड़ानों के रद्द किए जाने और करीब आधा दर्जन सेवाओं के समय में बदलाव की घोषणा की है।

जेट एयरवेज ने 64 घरेलू व छह अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों को रद्द किया है, जबकि स्पाइस जेट ने करीब 70 उड़ानों को रद्द किया है।

इसी तरह का व्यवधान आने वाले दिनों में देश के कई प्रमुख हवाईअड्डडों पर रखरखाव कार्यो की वजह से होने की संभावना है।

चंडीगढ़ हवाईअड्डा रनवे 12 से 31 मई तक बंद रहेगा। अहमदाबाद हवाईअड्डा रनवे 25 मार्च से 15 अप्रैल तक रोजना सुबह 10 बजे से शाम सात बजे तक बंद हो रहा है।

कालीकट हवाईअड्डा रनवे रखरखाव कार्य के तहत 25 मार्च से 15 जून तक रोजना दोपहर 12 बजे से शाम आठ बजे तक बंद रहेगा।

जयपुर हवाईअड्डा रनवे 25 मार्च से 31 मई तक रोजाना रात 10 बजे से सुबह पांच बजे तक बंद रहेगा। इसी तरह लखनऊ हवाईअड्डा रनवे भी मरम्मत कार्य के लिए 25 मार्च से 30 जून से रोजाना रात नौ बजे से सुबह छह बजे तक बंद रहेगा।

हालांकि, देश की वाणिज्यिक राजधानी में हवाईअड्डे के दो दिन बंद रहने से घरेलू व अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों पर भारी असर हुआ है।

Continue Reading

IANS News

टेनिस : दुबई चैम्पियनशिप में सितसिपास ने मोनफिल्स को हराया

Published

on

Loading

 दुबई, 1 मार्च (आईएएनएस)| ग्रीस के युवा टेनिस खिलाड़ी स्टेफानोस सितसिपास ने शुक्रवार को दुबई ड्यूटी फ्री चैम्पियनशिप के पुरुष एकल वर्ग के सेमीफाइनल में फ्रांस के गेल मोनफिल्स को कड़े मुकाबले में मात देकर फाइनल में प्रवेश कर लिया।

  वर्ल्ड नंबर-11 सितसिपास ने वर्ल्ड नंबर-23 मोनफिल्स को कड़े मुकाबले में 4-6, 7-6 (7-4), 7-6 (7-4) से मात देकर फाइनल में प्रवेश किया।

यह इन दोनों के बीच दूसरा मुकाबला था। इससे पहले दोनों सोफिया में एक-दूसरे के सामने हुए थे, जहां फ्रांस के खिलाड़ी ने सीधे सेटों में सितसिपास को हराया था। इस बार ग्रीस के खिलाड़ी ने दो घंटे 59 मिनट तक चले मुकाबले को जीत कर मोनफिल्स से हिसाब बराबर कर लिया।

फाइनल में सितसिपास का सामना स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर और क्रोएशिया के बोर्ना कोरिक के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल के विजेता से होगा। सितसिपास ने साल के पहले ग्रैंड स्लैम आस्ट्रेलियन ओपन में फेडरर को मात दी थी।

Continue Reading

Trending