Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

बिजनेस

मुंबई में रियल एस्टेट मूल्य 6 फीसदी बढ़ेगा : रिपोर्ट

Published

on

Loading

मुंबई, खरीदार और निवेशक जहां यह मानकर चल रहे हैं कि मुंबई में मकानों की कीमत में गिरावट जारी रहेगी, वहीं वैश्विक रियल एस्टेट कंपनी जेएलएल इंडिया का कहना है कि 2015-16 में इसमें छह फीसदी तेजी आएगी। जेएलएल इंडिया के मुख्य संचालन अधिकारी रमेश नैयर ने यहां गुरुवार को जारी एक बयान में कहा, “बाजार के हमारे अध्ययन से पता चलता है कि 2015-16 की दूसरी छमाही से शहर में मकानों की कीमत बढ़नी शुरू होगी।”

उन्होंने कहा कि अगले छह महीने में मकानों की खरीदारी बढ़ेगी और बाजार में जारी मौजूदा सुस्ती के कारण खरीदार बेहतर संपत्ति पर अधिक ध्यान देंगे।

बिल्डरों के मुताबिक, मकानों के बारे में पूछताछ बढ़ी है और इसे देखते हुए कहा जा सकता है कि आने वाले महीने में खरीदारी बढ़ेगी, फिर भी वे खरीदारों को लुभाने के लिए छूट तथा अन्य आकर्षक योजनाएं पेश कर रहे हैं।

नैयर ने कहा, “कुछ स्थानों में गंभीर खरीदारों को बिल्डर आधार मूल्य पर 10 फीसदी तक छूट दे रहे हैं।”

जोंस लैंग लासेल (जेएलएल) की भारतीय सहायक कंपनी के द्वारा किए गए एक अध्ययन के मुताबिक, खरीदारों के बीच प्री लांच योजना अधिक लोकप्रिय है, क्योंकि उन्हें कुल राशि के एक छोटे हिस्से का ही भुगतान करना होता है और जोखिम रहित निवेश का अवसर मिलता है।

गौरतलब है कि नवी मुंबई में अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डा बनने और मुंबई ट्रांस हार्बर लिंक के के कारण नवी मुंबई में उल्वे, कमोठे, करांजदे और द्रोणगिरि जैसे नए स्थानों पर चर्चित स्थानों के मुकाबले संपत्ति की कीमत बढ़ने की संभावना अधिक है।

बिजनेस

जियो-बीपी ने लॉन्च किया 500वां ईवी-चार्जिंग स्टेशन, चार्जिंग पॉइंट्स हुए 5 हजार

Published

on

Loading

मुंबई। अनंत अंबानी और मरे औचिनक्लॉस ने मुंबई के बीकेसी स्थित जियो वर्ल्ड सेंटर (जेडब्ल्यूसी) में जियो-बीपी पल्स के 500वें ईवी-चार्जिंग स्टेशन का उद्घाटन किया। इसके साथ ही भारत में जियो-बीपी चार्जिंग पॉइंट बढ़कर 5,000 हो गए। रिलायंस और बीपी के बीच फ्यूल और मोबिलिटी के लिए संयुक्त उद्यम है जियो-बीपी। ईवी-चार्जिंग स्टेशन के चालू होने से मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स (बीकेसी) में नीता मुकेश अंबानी सांस्कृतिक केंद्र, जियो वर्ल्ड प्लाजा और जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में मेहमानों के लिए अपने इलेक्ट्रक व्हीकल की चार्जिंग अब आसान हो जाएगी।

लॉन्च के मौके पर अनंत अंबानी ने कहा “भारत में ईवी अपनाने में तेजी लाने में जियो-बीपी अग्रणी भूमिका निभा रहा है। फास्ट-चार्जिंग स्टेशनों के सबसे बड़े नेटवर्क शेयर, ईवी-चार्जिंग इंफ्रा में सबसे तेज वृद्धि और उच्चतम विश्वसनीयता के साथ, जियो-बीपी लाखों भारतीयों को डिजिटल चार्जिंग सॉल्युशन दे रहा है”

जियो-बीपी ने ईवी-चार्जिंग पॉइंट्स की तादाद मात्र एक साल में 1,300 से बढ़कर 5,000 हो गई है। इनमें से 95 फीसदी ईवी-चार्जिंग पॉइंट्स फास्ट-चार्जिंग कर सकते हैं। जियो-बीपी पहली कंपनी है जिसने टॉप-रेटेड 480 किलोवाट चार्जर लगाए हैं। मॉल, सार्वजनिक पार्किंग, कॉर्पोरेट पार्क, होटल और वेसाइड सुविधाओं जैसे स्थानों पर ये चार्जिंग पॉइंट्स त्वरित चार्जिंग कर रहे हैं। एक तरह से चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर को तेजी से बढ़ाकर जियो-बीपी इलेक्ट्रिक वाहनों को भी बढ़ावा दे रही है।

Continue Reading

Trending