खेल-कूद
मुक्केबाजी : ज्योति, शशि, अंकुशिता यूथ विश्व चैम्पियनशिप के फाइनल में
गुवाहाटी, 24 नवंबर (आईएएनएस)| भारत की ज्योति (फ्लाइवेट), शशि चोपड़ा (फीदरवेट) और लोकल स्टार अंकुशिता बोरो (लाइटवेट) ने शुक्रवार को यहां जारी एआईबीए महिला युवा विश्व मुक्केबाजी चैम्पियनशिप के फाइनल में जगह बना ली है।
तीनों भारतीय मुक्केबाजों ने आसान जीत के साथ अपने लिए कम से कम रजत पदक पक्का कर लिया है। इन खिलाड़ियों ने अपने शानदार खेल की बदौलत यहां पहुंचे सैकड़ों दर्शकों का जमकर मनोरंजन किया।
भारत के हाई परफॉर्मेस डाइरेक्टर राफेल बेर्गामास्को द्वारा फाइनल मुकाबले से एक दिन पहले किया गया ‘शैडो बॉक्सिंग ड्रिल’ भारतीय खिलाड़ियों के खूब काम आया।
राफेल लगातार अपनी मुक्केबाजों से कहते रहे, जैब, साइड स्टेप, हुक टू द फेस, जैस, अनलीश द 1-2 टू द मिडरिफ, डक, मूव टू द राइट, थ्रो ए स्ट्रेट पंच फ्राम द शोल्डर, देन मूव अवे। नेवर कीप बैकिंग अप।
शुक्रवार को भारतीय लड़कियों ने अपने हाई परफार्मेस निदेशक के शब्दों को पूरी तरह याद रखा और शानदार तरीके से विजयी बनकर सामने आईं।
ज्योति अपनी प्रतिद्वंद्वी झानसाया अबग्रायमोवा के खिलाफ दूर से ही लड़ीं। इससे काफी आक्रामक खेल के लिए मशहूर कजाकिस्तान की यह मुक्केबाज काफी परेशान नजर आई। जैसी ही उन्होंने चार्ज करना चाहा, ज्योति किनारे हो गईं और लेफ्ट जैब का उपयोग कर टू पंच, थ्री पंच काम्बो का प्रयोग किया। इससे उन्हें आसानी से बढ़त मिल गई।
दूसरे राउंड में हालांकि ज्योति थोड़ी लचर नजर आईं। इससे उनकी प्रतिद्वंद्वी को वापसी का मौका मिल गया। तीसरे राउंड में हालांकि ज्योति ने जीत की भूख के साथ वापसी की। वह लगातार हमले करती रहीं और अपने अटैक को लगातार मिक्स करती रहीं। उन्होंने विपक्षी खिलाड़ी पर लेफ्ट जैब र शॉर्ट ब्रस्र्ट्स का प्रयोग किया और कुछ मौकों पर झानसाया के चेहरे पर भी प्रहार किया। कजाक लड़की ने भी ज्योति के खिलाफ अपने सारे अनुभव का प्रयोग किया लेकिन अंतत: वह हार मानने को मजबूर हुईं।
फीदरवेट कटेगरी में शशि ने मंगोलिया की नामुन मोंखोर को हराया। इस भारतीय खिलाड़ी ने मंगोलियाई मुक्केबाज के चेहरे और शरीर पर कई जोरदार हमले किए। दूसरे राउंड में वह बेहद खतरनाक नजर आईं। उन्होंने नामुन के चेहरे पर जोरदार हमले किए और रेफरी को स्टैंडिंग काउंट को मजबूर किया। तीसरे राउंड में शशि ने स्ट्रेट पंचिंग का मुजायरा पेश किया और अपनी प्रतिद्वंद्वी को पीछे हटने पर मजबूर किया।
अंकुशिता ने हालांकि थाईलैंड की थानचनोक साकश्री के खिलाफ धीमी शुरुआत की लेकनि जैसे-जैसे समय आगे बढ़ा वह लय हासिल करती चली गईं। इसके बाद वह धीमे-धीमे आक्रामक हुईं और चेहरे तथा शरीर को निशाना बनाकर पुरजोर हमले किए। तीसरे राउंड में अंकुशिता ने अपने फन का लोहा मनवाया और मुकाबला अपने नाम किया।
मैच के बाद अंकुशिता ने कहा, मेरे लिए यह मुकाबला काफी आसान रहा। मेरी ऊंचाई अच्छी थी और इसी कारण मुझे स्कोर करने में आसानी हुई।
सेमीफाइनल में पहुंचने वाली भारत की चौथी खिलाड़ी नेहा यादव को हालांकि हार मिली। नेहा को हेवीवेट कटेगरी में कजाकिस्तान की दिना इस्लामबेकोवा ने हराया। कजाक मुक्केबाज युवा नेहा पर भारी पड़ी लेकिन नेहा ने भी काफी संघर्ष किया। वैसे वह अपनी प्रतिद्वंद्वि का जमकर मुकाबला नहीं कर सकीं।
खेल-कूद
ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे टी20 मुकाबले में भी पाकिस्तान को पीटा
नई दिल्ली। जिसकी उम्मीद थी ठीक वैसा ही हुआ। ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे टी20 मुकाबले में भी पाकिस्तान को पीट दिया और पाकिस्तान का सीरीज में सूपड़ा साफ किया। हालांकि इससे पहले जब वनडे सीरीज खेली गई थी, तब पाकिस्तान ने सीरीज पर कब्जा किया था। लेकिन टी20 इंटरनेशनल सीरीज में उसकी एक नहीं चली। तीसरे मैच को जीतकर ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड का एक बड़ा कीर्तिमान ध्वस्त कर दिया है। पाकिस्तान को ऑस्ट्रेलियाई टीम लगातार हराती चली जा रही है।
ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया
तीन टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हरा दिया है। ये ऑस्ट्रेलिया की पाकिस्तान पर इस फॉर्मेट में लगातार सातवीं जीत है। इससे पहले कोई भी टीम पाकिस्तान को लगातार इतने मैचों में नहीं हरा पाई थी। साल 2023 से लेकर 2024 तक न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को छह लगातार मैचों में मात दी थी। जहां तक बात ऑस्ट्रेलिया की करें तो उसने पाकिस्तान से साल 2019 से अब तक एक भी मैच नहीं हारा है और इस सीरीज में भी विरोधी टीम का सूपड़ा साफ कर दिया है।
-
मनोरंजन2 days ago
कंगुआ दूसरे दिन बॉक्स ऑफिस पर रही फुस्स, जानें कितने करोड़ कमा पाई फिल्म
-
अन्तर्राष्ट्रीय2 days ago
27 साल की कैरोलिन लेविट को मिली बड़ी जिम्मेदारी, डोनाल्ड ट्रंप ने की घोषणा
-
उत्तर प्रदेश2 days ago
हमारी विरासत राम मंदिर तो सपा की खान मुबारक, अतीक और मुख्तार: सीएम योगी
-
प्रादेशिक2 days ago
पटना में सेना भर्ती की दौड़ के लिए पहुंची 30 हजार युवाओं की भीड़, हुआ बवाल
-
प्रादेशिक2 days ago
आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू के छोटे भाई का, 72 साल की उम्र में निधन
-
ऑफ़बीट2 days ago
पकिस्तान के वो काले कानून जो आप जानकर हो जाएंगे हैरान
-
खेल-कूद2 days ago
टीम इंडिया ने जीता अपना चौथा टी – 20 मैच, जानें क्या रहा मैच का हाल
-
खेल-कूद2 days ago
महानतम मुक्केबाजों में शुमार माइक टाइसन को यूट्यूबर जेक पॉल के हाथों से मिली हार