नेशनल
मुख्यमंत्री ने स्टार्टअप इंडिया-ओडिशा यात्रा को दिखाई हरी झंडी
भुवनेश्वर, 30 जनवरी (आईएएनएस)| ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने मंगलवार को स्टार्टअप इंडिया-ओडिशा यात्रा को हरी झंडी दिखाई। मुख्यमंत्री ने कहा कि यात्रा वैन राज्य के 16 जिलों के 60 शिक्षा संस्थानों की यात्रा करेगी।
उन्होंने कहा कि तीन दिवसीय इंटेनसिव ऐक्सेलरेशन कार्यक्रम में चुनिंदा विचारों को रखा जाएगा और सर्वश्रेष्ठ 50 अन्वेषकों को उनके विचारों को स्टार्टअप में बदलने के लिए सलाह व समर्थन मुहैया कराया जाएगा।
यात्रा के दौरान, 500 नए विचारों को सामने लाने पर जोर दिया जाएगा।
मुख्यमंत्री ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा कि पिछले आठ महीनों में ओडिशा स्टार्टअप पहल के साथ 175 स्टार्ट अप पंजीकृत हुए हैं और सरकार 2020 तक 1000 स्टार्ट अप के मिशन को ओर तेजी से बढ़ रही है।
यात्रा खोरडा, कटक, भद्रक, बालासोर, मयूरभंज, क्योंझार, सुंदरगढ़, झारुसुगुदा, संबलपुर, सोनेपुर, बोलंगीर, कालाहांडी, कोरापुट, रायगढ़ और गंजम जिले के शिक्षा संस्थानों को कवर करेगी।
इसके अलावा इस समयावधि के दौरान फकीर मोहन विश्वविद्यालय, वीर सुरेंद्र साई प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेज-क्योंझर, केआईटीटी, एनआईटी, विक्रम देव कॉलेज, गवर्नमेंट इंजीनियरिंग कॉलेज-कालाहांडी, एमएसटी-ब्रह्मपुर और बीपीएफटीआईओ-कटक में 10 बूट शिविरों का आयोजन किया जाएगा।
बूट शिविर, विचारों को एक रूप देने वाली कार्यशालाएं और विचारों पर जोर देने वाले सत्रों का आयोजन किया जाएगा, जो अन्वेषकों और महत्वाकांक्षी उद्यमियों के लिए लाभकारी रहेगा।
बूट शिविरों के विजेताओं को नकद पुरस्कार, कानूनी परामर्श, सलाह सेवाएं मिलेंगी।
एमएसएमई मंत्री प्रफुल समल ने कहा कि यात्रा का मुख्य उद्देश्य टायर-2, टायर-3 शहरों में स्टार्टअप पारिस्थितिकी तंत्र के बारे में जागरूकता फैलाना है और महत्वाकांक्षी उद्यमियों व युवाओं को राज्य में अपने उद्यम लगाने के लिए प्रोत्साहन देना है।
उन्होंने कहा कि यात्रा की अवधि एक महीने की होगी और इसका समापन भुवनेश्वर में होगा।
नेशनल
दिल्ली में लगातार बढ़ते वायु प्रदूषण को देखते हुए सीएम आतिशी ने जारी किया आदेश
नई दिल्ली। देश की राजधानी में दीपावली के बाद से लगातार वायु प्रदूषण बढ़ता ही जा रहा है। बीते कुछ दिनों से दिल्ली और आसपास के इलाके में प्रदूषण खतरनाक हो गया है। ऐसे में लोगों को सांस लेने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। प्रदूषण के खतरनाक स्तर को देखते हुए दिल्ली सरकार ने GRAP-3 के तहत बीएस-III पेट्रोल और बीएस-IV डीजल के चलने वाले चार पहिया वाहनों पर पूरी तरह से रोक लगा दी है। मुख्यमंत्री आतिशी सरकार ने आदेश जारी कर कहा है कि इन नियमों का उल्लंघन करने वालों पर मोटर वाहन अधिनियम, 1988 की धारा 194(1) के तहत मुकदमा चलाया जाएगा। इसके साथ ही 20,000 रुपये का जुर्माना भी वसूला जाएगा।
आतिशी सरकार ने जारी किया आदेश
राजधानी में बढ़ते प्रदूषण की वजह से आतिशी सरकार ने आदेश जारी कर कहा कि दिल्ली में बीएस III पेट्रोल और बीएस IV डीजल एलएमवी (चार पहिया वाहन) पर पूरी तरह से रोक लगा दी गई है। अगले आदेश तक राजधानी दिल्ली में बीएस-III मानकों या उससे नीचे के दिल्ली में रजिस्टर्ड डीजल संचालित मध्यम माल वाहन (एमजीवी) प्रतिबंध रहेगा।
-
नेशनल2 days ago
प्रधानमंत्री मोदी ने आदिवासी नेता और स्वतंत्रता सेनानी भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती पर दी श्रद्धांजलि
-
उत्तर प्रदेश1 day ago
कार्तिक पूर्णिमा पर कटेहरी व मझवां के मतदाताओं से संवाद करेंगे योगी
-
नेशनल2 days ago
दिल्ली की हवा ‘बेहद गंभीर कैटेगरी’ में, AQI 450 के पार
-
नेशनल2 days ago
लॉरेंस बिश्नोई गैंग के निशाने पर श्रद्धा वॉकर का हत्यारा आफताब पूनावाला
-
उत्तर प्रदेश2 days ago
शिव की काशी में धरती पर उतरेंगे देवता, असंख्य दीप प्रज्ज्वलित कर मनाई जाएगी देव दीपावली
-
नेशनल2 days ago
साइबर ठगों ने किया डिजिटल अरेस्ट खाते से उड़ाए 10 करोड़ रुपये, दिल्ली के रोहिणी इलाके का मामला
-
नेशनल2 days ago
दिल्ली की खराब एयर क्वालिटी को देखते हुए सीएम आतिशी ने लिया बड़ा फैसला
-
अन्तर्राष्ट्रीय2 days ago
उत्तर कोरिया ने टेस्ट किया विस्फोटक ड्रोन, टारगेट पर सटीक निशाना लगाने में सक्षम