Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

अन्तर्राष्ट्रीय

मुगाबे पर लटक रही इस्तीफे की तलवार

Published

on

Loading

हरारे, 20 नवंबर (आईएएनएस)| जिम्बाब्वे के राष्ट्रपति रॉबर्ट मुगाबे इस्तीफा देने के लिए समयसीमा का सामना कर रहे हैं। मुगाबे ने अपने भाषण में पद से हटने से इनकार कर दिया था। मुगाबे को सत्तारूढ़ पार्टी अपने नेता के पद से हटा चुकी है। सत्तारूढ़ दल जानू-पीएफ ने कहा है कि यदि मुगाबे सोमवार को इस्तीफा नहीं देंगे, तो उनके खिलाफ महाभियोग लाया जाएगा। यह प्रक्रिया मंगलवार को संसद के बैठने के साथ ही शुरू की जा सकेगी।

मुगाबे के उत्तराधिकारी के मुद्दे पर विवाद में सेना द्वारा बुधवार को दखल देने के बाद मुगाबे की सत्ता पर पकड़ बेहद कमजोर हो चुकी है।

यह संकट दो हफ्ते पहले शुरू हुआ जब 93 साल के नेता ने उप राष्ट्रपति एमर्सन म्नागाग्वा को बर्खास्त कर दिया। सेना कमांडरों ने इसे मुगाबे के अपनी पत्नी ग्रेस को अगला राष्ट्रपति बनाने के प्रयास के तौर पर देखा।

जानू-पीएफ ने म्नागाग्वा को अपना नया नेता चुना है और ग्रेस को पार्टी से निकाल दिया है।

जिम्बाव्वे में इसके बाद से बड़े स्तर पर रैलियां व प्रदर्शन हो रहे हैं, जिसमें लोग मुगाबे से तत्काल इस्तीफे की मांग रहे हैं।

बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक, मुगाबे ने अपने 20 मिनट के संबोधन में पद छोड़ने के लिए अपनी पार्टी व जनता के किसी तरह के दबाव का उल्लेख नहीं किया। इल दौरान उनके साथ मंच पर सैन्य अधिकारी भी थे।

इसके बजाय मुगाबे ने घोषणा की कि सेना ने सत्ता पर कब्जा करके और उन्हें नजरबंद करके कुछ भी गलत नहीं किया है।

Continue Reading

अन्तर्राष्ट्रीय

हिजबुल्लाह ने इजरायल पर दागे लगभग 250 रॉकेट, 7 लोग घायल

Published

on

Loading

बेरूत। हिजबुल्लाह ने एक बार फिर इजरायल पर बड़ा हमला किया है। रविवार को हिजबुल्लाह ने इजरायल पर लगभग 250 रॉकेट और अन्य हथियारों से हमला किया। इस हमले में कम से कम सात लोग घायल हो गए है। हिजबुल्लाह का यह हमला पिछले कई महीनों में किया गया सबसे भीषण हमला है, क्योंकि कुछ रॉकेट इजरायल के मध्य में स्थित तेल अवीव इलाके तक पहुंच गए।

इजराइल की ‘मैगन डेविड एडोम’ बचाव सेवा ने कहा कि उसने हिजबुल्लाह द्वारा इजराइल पर दागे गए हमलों में घायल हुए सात लोगों का इलाज किया. युद्ध विराम के लिए वार्ताकारों की ओर से दबाव बनाए जाने के बीच हिजबुल्लाह ने ये हमले बेरूत में घातक इजराइली हमले के जवाब में किये

सेना का अभियान चरमपंथियों के खिलाफ

इसी बीच लेबनान की सेना ने कहा कि इजराइल के हमले में रविवार को लेबनान के एक सैनिक की मौत हो गई जबकि 18 अन्य घायल हो गए. इस घटना पर इजराइल की सेना ने चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि यह हमला हिजबुल्लाह के विरुद्ध युद्ध क्षेत्र में किया गया और सेना का अभियान केवल चरमपंथियों के खिलाफ हैं.

 

Continue Reading

Trending