बिजनेस
मूडीज ने एनएचएआई की रेटिंग बढ़ाई
नई दिल्ली, 18 नवंबर (आईएएनएस)| सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने शनिवार को कहा कि वैश्विक रेटिंग एजेंसी मूडीज ने भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) की रेटिंग अक्टूबर के शुरुआत के बीएए3 से बढ़ाकर बीएए2 कर दी और रेटिंग के परिदृश्य (अनुमान) को सकारात्मक से बढ़ाकर स्थिर कर दिया है। मंत्रालय द्वारा जारी बयान में कहा गया है कि राष्ट्रीय ताप विद्युत निगम (एनटीपीसी), राष्ट्रीय जलविद्युत निगम (एनएसपीसी) और भारतीय गैस प्राधिकरण लिमिटेड (गेल) की रेटिंग भी सुधारी गई है।
मूडीज के मुताबिक, एनटीपीसी, एनएसपीसी, एनएचएआई और गेल की रेटिंग में सुधार भारत की संप्रभु रेटिंग के सुधार के अनुरूप है, जो देश में इन संस्थाओं के रणनीतिक महत्व को दर्शाता है, साथ ही सरकार के साथ उनके करीबी परिचालन और वित्तीय संबंधों को भी दर्शाता है।
सरकार ने अपने बयान में कहा, एक माह पहले नौ अक्टूबर को मूडीज ने पहली बार एनएचएआई को बीएए3 रेटिंग दी थी। लेकिन इतने कम समय में ही इसने एनएचएआई की रेटिंग बढ़ाकर बीएए2 कर दी है।
बयान में कहा गया है कि वैश्विक रेटिंग एजेंसी क्रिसिल ने भी गुरुवार को कहा है कि एनएचएआई द्वारा किए गए सुधारों के कारण उच्च जोखिम वाली राजमार्ग परियोजनाओं के प्रतिशत में तेजी कमी आई है और यह दो साल पहले के 53 फीसदी से घट कर अब 21 फीसदी पर है।
ऑटोमोबाइल
मारुति सुजुकी ने लॉन्च की नई 4th-जनरेशन मारुति सुजुकी डिजायर, शुरुआती कीमत ₹6.79 लाख
नई दिल्ली। मारुति सुजुकी ने भारत में अपनी नई 4th-जनरेशन मारुति सुजुकी डिजायर को सोमवार (11 नवंबर) को लॉन्च किया। कंपनी ने इसकी शुरुआती कीमत ₹6.79 लाख (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रखी है। इस मॉडल को 5-स्टार GNCAP क्रैश टेस्ट रेटिंग मिली है और यह सेगमेंट में सर्वश्रेष्ठ माइलेज का दावा करती है। डिजायर, भारत की सबसे लोकप्रिय सब-4 मीटर कॉम्पैक्ट सेडान रही है, जिसकी अब तक 27 लाख से अधिक यूनिट्स बिक चुकी हैं।
माइलेज मिलेगा शानदार
मारुति सुजुकी ने नई स्टैंडर्ड डिजायर के लिए 24.79 किमी प्रति लीटर, ऑटोमैटिक डिजायर के लिए 25.71 किमी प्रति लीटर और सीएनजी वैरिएंट के लिए 33.73 किमी प्रति किलो की माइलेज का दावा किया है।
सेफ्टी का है खास इंतजाम
ग्लोबल एनसीएपी के क्रैश टेस्ट में मारुति सुजुकी की नई डिजायर को एडल्ट पैसेंजर की सुरक्षा के लिए 5 स्टार रेटिंग और चाइल्ड पैसेंजर की सुरक्षा के लिए 4 स्टार मिले हैं। एमएसआई के पास वर्तमान में कुल घरेलू यात्री वाहन खंड में 40 प्रतिशत से अधिक बाजार हिस्सेदारी (थोक) है। खुदरा बिक्री के मामले में कंपनी ने अक्टूबर में 2.02 लाख इकाइयों के साथ अपना अब तक का सर्वोच्च प्रदर्शन दर्ज किया। सेडान खंड में इसकी बाजार हिस्सेदारी 50 प्रतिशत से अधिक है।
-
नेशनल2 days ago
प्रधानमंत्री मोदी ने आदिवासी नेता और स्वतंत्रता सेनानी भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती पर दी श्रद्धांजलि
-
नेशनल2 days ago
दिल्ली की हवा ‘बेहद गंभीर कैटेगरी’ में, AQI 450 के पार
-
उत्तर प्रदेश2 days ago
कार्तिक पूर्णिमा पर कटेहरी व मझवां के मतदाताओं से संवाद करेंगे योगी
-
नेशनल2 days ago
लॉरेंस बिश्नोई गैंग के निशाने पर श्रद्धा वॉकर का हत्यारा आफताब पूनावाला
-
उत्तर प्रदेश2 days ago
शिव की काशी में धरती पर उतरेंगे देवता, असंख्य दीप प्रज्ज्वलित कर मनाई जाएगी देव दीपावली
-
नेशनल2 days ago
साइबर ठगों ने किया डिजिटल अरेस्ट खाते से उड़ाए 10 करोड़ रुपये, दिल्ली के रोहिणी इलाके का मामला
-
नेशनल2 days ago
दिल्ली की खराब एयर क्वालिटी को देखते हुए सीएम आतिशी ने लिया बड़ा फैसला
-
अन्तर्राष्ट्रीय2 days ago
उत्तर कोरिया ने टेस्ट किया विस्फोटक ड्रोन, टारगेट पर सटीक निशाना लगाने में सक्षम